ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | DL एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड (आवेदन)

भारत एक बहुत तेजी से विकसित होने वाले देश है जहा हर चीजों के साथ हर व्यक्ति का लिविंग स्टैण्डर्ड भी बढ़ रहा है आज के समय की बात करे तो सभी के पास अपना खुद का व्हीकल है और आप जानते है की व्हीकल को सड़क पर चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवयशक है |

भारत सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कार्यालय नियुक किया हुआ है जिसे हम RTO (Regional Transport Office) बोलते है | यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और आप सड़क पर व्हीकल चलाते हुये पकडे जाते है तो आपको भरी जुरमाना भरना पड़ता है | तो दोस्तों बिना DL के आप व्हीकल न चलाये वर्ना आपको क़ानूनी करवाई का सामना भुगतना पढ़ सकता है |

बहुत बार हम लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दलालो या एजेंटों से संपर्क करते हैं और वे काफी पैसे ले लेते है लाइसेंस बनाने के लिए | अगर आपके पास सारे दस्तावेज हैं तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं और अपना लाइसेंस बहुत कम पैसो में या यू बोलिए सरकारी कीमत पर बनवा सकते हैं |

शस्त्र लाइसेंस ऑनलाइन

ड्राइविंग लाइसेंस – Eligibiity Criteria

  • आवेदक भारतीय होना चाहीये
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहीये 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो आपको निचे दिये गये अलग अलग दस्तावेज देने होगे.

रेजिडेंट प्रूफ: इसमें आप निचे दिए डाक्यूमेंट्स में से कोई भी जमा करा सकते है.

एज प्रूफ: निम्लिखित में से कोई आप एक ऐज प्रूफ के तौर पर दे सकते है.

फोटोग्राफ: आपको चार पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो देनी है DL बनवाने के लिए

 ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनवाएं

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप ओनिलने आवेदन भी कर सकते है ऑनलाइन प्रक्रिया को जानने के लिए आप निचे दी गयी जानकारी को पढ़ सकते है.

  • सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा.
  • अब आपको अपने स्टेट का चेयन करना होगा.
  • स्टेट का चयन करने के बाद लेफ्ट हैण्ड साइड में आपको अप्लाई ऑनलाइन का लिंक मिलेगा
  • जब आप अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करेगे तो आपको काफी विकल्प मिलेगे.
  • आपको Learners Licence को चुनना होगा. अगर आपको नया लर्निंग लाइसेंस बनवाना है तो आपको उसे चुनना होगा
  • अब आपकी स्क्रीन में जो पेज खुलेगा उसमे continue वाले तब पर क्लिक करना होगा
  • ऑनलाइन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ठीक से भरना होगा और फॉर्म को submit tab दबा कर जमा करना होगा
  • जब आपका फॉर्म जमा हो जाये तो Documents अपलोड करने होगे, कोन कोन से डाक्यूमेंट्स जमा करने है उसकी जानकारी पेज में दी हुई है |
  • अब आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा.
  • फिर आपको LL Test Slot Booking करना होगा, इसमें अधिकारी के सामने आपको ड्राइविंग का टेस्ट देना होगा, और आपसे से 10 सवाल भी पूछे जायेगे जो ट्रैफिक रूल्स और ड्राइविंग के होगे, जिसमे से आपको 6 सवालो का उत्तर सही देना होगा.
  • अंत में आपको फीस जमा करनी है ताकी आपका आपका ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण रूप से जमा हो सके.    

ड्राइविंग लाइसेंस ऑफिसियल पोर्टल लिनक्स

केवाईसी (KYC) क्या होता है

Driving Licence Fees क्या है?

क्रमांकलाइसेंस के प्रकारशुल्क का विवरण
1वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए लर्नर लाइसेंस शुल्क30 रूपए
2स्मार्ट कार्ड पर स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क200 रूपए
3अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (on paper) शुल्क500 रूपए
4स्मार्ट कार्ड पर ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण शुल्क250 रूपए
5वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए ड्राइविंग टेस्ट शुल्क50 रूपए