Ladli Behna Yojana Camp Registration Form | जिलेवार Camp List पीडीएफ डाउनलोड

यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी है तो आपने लाडली बहना योजना के ज़रूर सुना होंगे। इस योजना को मध्यप्रदेश की राज्य सरकार ने 5 मार्च 2023 को लांच किया जिसके तहत राज्य की बहनो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। लाडली बेहना योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य की सभी बहनो को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु मार्च से आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए सरकार द्वारा शहरों एवं गांवों में कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको Ladli Behna Yojana Camp 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान कराएंगे। आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

G-20 Summit Kya Hai

Ladli Behna Yojana Camp 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में बहनों का पूजन कर लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया है।सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिला को प्रतिवर्ष ₹12000 की आर्थिक सहायत प्राप्त होगी। अर्थात हर महीने एक हज़ार के राशि सभी बहनो के अकाउंट में पहुंचा दी जाएगी। Ladli Behna Yojana 2023 के तहत आवेदन करने हेतु 25 मार्च 2023 से ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में कैंप लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे।फॉर्म के सत्यापित होने के बाद 10 जून 2023 से हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में आर्थिक सहायता राशि आना आरंभ हो जाएगी। जिससे राज्य के महिलाए आत्मनिर्भर और सशक्त हो सकेंगी।

लाडली बहना योजना कैंप का उद्देश्य

लाडली बहना योजना कैंप 2023 का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करने हेतु हर शहरों एवं गांवों में कैंप लगाकर फॉर्म भरवाना है।जिससे कि सभी पात्र महिलाओं को योजना के लाभ की प्राप्ति हो सके।अब महिलाओं को अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस योजना के संचालन से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा करोड़ों महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।

लाडली बहना योजना कैंप 2023 Key Highlights

आर्टिकल का नाम  Ladli Behna Yojana Camp
योजना का नाम  लाडली बहना योजना
शुरू की गई  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
लाभार्थी  राज्य की महिलाएं
उद्देश्य  महिलाओं को 1000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना
योजना का बजट  8000 करोड़ रुपए
लाभ1 करोड़ महिलाओं को  
राज्य  मध्य प्रदेश
साल  2023
आवेदन फॉर्मकैंपो के माध्यम से भरवाए जाएंगे।  

लाडली बहना योजना की पात्रता

  • केवल मध्यप्रदेश के निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते है।
  • इस योजना कल आप सभी वर्ग की महिलाओं को प्रदान किया जाएगा।
  • Ladli Behna Yojana के अंतर्गत आवेदन करने हेतु कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • इनकम टैक्स देने वाली महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती है।
  • सरकारी कर्मचारियों के परिवार की महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • समग्र आईडी
  • बैंक खाता विवरण आदि

लाडली बहना योजना जिलेवार कैंप लिस्ट

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

  • लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने घर के नजदीकी कैंप जाना होगा।
  • आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को केम्प में साथ ले जाना होगा।
  • कैंप में उपस्थित कर्मचारियों की टीम द्वारा वहीं बैठकर आपका फॉर्म भरवाया जाएगा।
  • इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर आपका फॉर्म भर दिया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापित होने के बाद 10 जून से आपके बैंक खाते में लाडली बहना योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता राशि आना आरम्भ हो जाएगी।

Gramin Awas Nyay Yojana

लाड़ली बहना महत्वपूर्ण दिनांक

क्रगतिविधियासमय सीमा
1योजना की शुरुआत5 मार्च 2023
2ऑफलाइन पंचायत पर आवेदन भरे जायेंगे15 मार्च 2023
3समग्र आधार e-KYC15 मार्च से 20 अप्रैल
4रजिस्ट्रेशन शुरू25 मार्च से
5रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि30 अप्रेल 2023
6सूचि जारी दिनांक1 मई 2023
7सूचि पर आपत्ति दिनांक1 मई से 15 मई 2023
8आप्पति निराकरण हेतु अवधी16 मई से 30 मई
9अंतिम सूचि जारी दिनांक31 मई 2023
9बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी10 जून 2023
10आगामी महीनो में भुगतान हेतु नियत तिथिप्रत्येक माह की 10 तारीख