तत्काल कंफर्म टिकट बुकिंग बुकिंग कैसे करे| IRCTC Tatkal Ticket Booking Online,

भारत देश की अधिकतर जनसंख्या यातायात के लिए रेलवे पर निर्भर है, आवागमन के लिए सबसे आसान एवं सस्ता साधन रेलवे है | प्रतिदिन लगभग 2 करोड़ लोग रेल के ही माध्यम से यात्रा करते है | कभी-कभी आवश्यक कार्य होने की वजह से हमे अचानक यात्रा करनी पड़ती है, जिसके लिए रिजर्वेशन (Reservation) मिलना संभव नहीं हो पाता है | ऐसी स्थिति में आप तत्काल टिकट बुक कर सकते है |

तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) आपको यात्रा करने से एक दिन पहले बुक करना होता है तथा सामान्य टिकट की अपेक्षा तत्काल टिकट महंगा होता है, ऐसी ही आपत्कालीन स्थिति के कारण रेलवे ने 1997 में तत्काल टिकट बुक करने की सुविधा प्रारम्भ की थी | रेलवे द्वारा समय-समय पर तत्काल टिकट बुक करने के नए-नए नियम बनते रहते है, आपकी सुविधा के लिए इस पृष्ठ पर आपको तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक करने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराएँगे |

ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें

तत्काल टिकट क्या है (Tatkal Railway Ticket)

इमर्जेन्सी या आपातकालीन स्थिति में आपको तत्काल टिकट बुक करनी है, तो आप तत्काल टिकट बुक कर सकते है, तत्काल टिकट को यात्रा के एक दिन पहले बुक किया जाता है | सुबह 10 बजे से टिकट बुक होना प्राम्भ होता है यदि आप को 15 सितंबर को यात्रा करना है, तो आपको 14 सितम्बर की सुबह 10 बजे टिकट बुक करना होगा, AC  क्लास में टिकट सुबह 10 बजे से बुक होता है, तथा अन्य क्लास के लिए तत्काल टिकट सुबह 11 बजे से बुक होता है | तत्काल टिकट के नियमानुसार एक PNR नंबर पर चार टिकट बुक किये जा सकते है, तथा यात्रा करते समय आपके पास कम से कम एक आईडी प्रूफ (ID Proof) होना आवश्यक होता है |

आईआरसीटीसी अकाउंट बनाएं

सबसे पहले एक आईआरसीटीसी अकाउंट बनाएं, जिसे रेलवे की Official Website पर जाकर बनाया जा सकता है।

मास्टर लिस्ट बनाएं

अपना आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के बाद एक मास्टर लिस्ट बनाएं। मास्टर लिस्ट यात्रियों की एक ऐसी लिस्ट होती है जिसे आप अपनी प्रोफ़ाइल में प्री-स्टोर कर सकते हैं। माई प्रोफाइल सेक्शन में, आप ड्रॉप डाउन में मास्टर लिस्ट देखेंगे। इस पर क्लिक करें। इस पेज पर आपको यात्री का नाम, आयु, जेंडर, जन्म वरीयता, भोजन वरीयता, वरिष्ठ नागरिक, आईडी कार्ड प्रकार और आईडी कार्ड नंबर जैसे विवरण भरने होंगे। इन डिटेल्स को सेव करने के बाद Add Passenger पर क्लिक करें। मास्टर लिस्ट में एक व्यक्ति अधिकतम 20 यात्रियों की लिस्ट सेव कर सकता है।

तत्काल टिकट के नियम (Tatkal Ticket Rules)

  • AC क्लास के टिकटों की तत्काल बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होती है |
  • अधिकृत एजेंट तत्काल बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक बुकिंग नहीं कर सकते है |
  • सिंगल यूजर आईडी (Single User Id) से एक दिन में केवल 2 ही टिकट बुक किये जा सकते है |
  • एक आईपी अड्रेस के द्वारा अधिकतम 2 तत्काल टिकट बुक किये जा सकते है |
  • नए नियम के अंतर्गत कुछ शर्तो के साथ तत्काल टिकट पर 100 प्रतिशत तक रिफंड हो सकते है |
  • ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन पर 2 घंटे की देरी होने, रूट बदलने, बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने तथा कोच डैमेज होने या बुक टिकट वाली श्रेणी में यात्रा की सुविधा नहीं मिलने पर आप को 100 प्रतिशत रीफंड (Refund) मिल सकता है |
  • रेलवे के द्वारा लॉगिन, बुकिंग तथा रजिस्ट्रेशन के लिए कैप्चा कोड की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी के द्वारा जाली टिकट न बुक की जा सके|
  • इंटरनेट बैंकिंग पेमेंट के लिए वन टाइम पासवर्ड यानि कि ओटीपी (OTP) की व्यवस्था की गयी है |

GNWL, TQWL, PQWL, RLWL, RSWL, RQWL

ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करे (IRCT Tatkal Ticket Booking Online)

  • तत्काल टिकट बुक करने के लिए आप रेलवे की Official Website पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको रेलवे वेबसाइट पर क्लिक करना होगा |
  • पेज खुलकर आएगा लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड डाल कर लॉगिन करे |
  • इस पृष्ठ पर आपको किस स्टेशन से किस स्टेशन तक जाना है स्टेशन का नाम डाले |
  • यात्रा की तारीख डाल कर सबमिट करे |
  • इसके बाद रेल की एक सूची खुलकर आएगी जिसमे आप अपने स्थान तक जाने के लिए ट्रेन चुनेंगे|

पीएनआर स्टेटस चेक कैसे करे 

  • अपने समयानुसार आप रेल चुन सकते है, साथ ही यह चेक कर ले ट्रेन में कितनी सीट बची है |
  • तत्काल के ऑप्शन पर क्लिक करे तथा उसमे यात्रियों से सम्बंधित जानकारी भरे |
  •  टिकट के किराये के भुकतान के लिए कोई भी डिजिटल भुकतान का विकल्प चुने |
  • इसके अतिरिक्त आप पेटीएम, एटीएम,  नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड के द्वारा भी भुकतान कर सकते है |

बुलेट ट्रेन (Bullet Train) क्या है

तत्काल टिकट बुकिंग का किराया (Tatkal Ticket Booking Cost)

रेलवे के द्वारा टिकट बुकिंग के किराये से सम्बंधित नए नियम जारी किये है । इन नियमों के अनुसार  सेकंड क्लास की टिकट बुक करनें पर आपको साधारण किराये पर 10% अतिरिक्त चार्ज देना होगा, तथा  अन्य किसी श्रेणी की टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको साधारण किराये पर 30 प्रतिशत का चार्ज देना होगा |

क्लासन्यूनतम तत्काल चार्जअधिकतम तत्काल चार्जे
सेकंड सीटिंग1015
स्लीपर100200
AC चेयर कार125225
AC थ्री टियर300400
AC टू टियर400500
एक्सक्लूसिव400500

इस पृष्ठ पर आपको तत्काल रेलवे टिकट बुकिंग (Tatkal Railway Ticket Booking) करने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है, अब उम्मीद करता हूँ, जानकारी आपको पसंद आयी होगी |

श्रमिक एक्सप्रेस टाइम टेबल