UPI ID Ka Matlab Kya Hota Hai | UPI Full Form in Hindi | UPI के बारे में जानें

यूपीआई (UPI) क्या है

डिजिटल इंडिया अभियान के तहत भारत देश में न्यूनतम दर पर इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध होने से ऑनलाइन प्रक्रियाओ में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है | जब से भारत सरकार ने नगदीरहित अर्थव्यवस्था (Cashless Economy) पर दबाव डाला है, तभी से ऑनलाइन प्रक्रियाओ में तीव्रता आई है| ऑनलाइन धन का लेन-देन करने के लिए यूपीआई  एक बेहतर माध्यम है| भारत देश में नोट बंदी के बाद से ऑनलाइन धन के स्थानांतरण की प्रक्रिया अधिक देखने को मिली है, ऑनलाइन पेमेंट की इस सुविधा को डिजिटल पेमेंट भी कहते है|

यूपीआई का प्रयोग पूर्ण रूप से सुरक्षित है, यूपीआई के द्वारा सरलता से कम से कम खाता की जानकारी प्रदान करके धन का लेंन-देंन कर सकते है| ऑनलाइन भुगतान की इस सरलतम प्रक्रिया के कारण लोगो का रुझान और अधिक देखने को मिला है| पहले के समय में ऑनलाइन धन स्थानांतरण के लिए नेट बैंकिंग का प्रयोग करना पड़ता था, जिसके लिए  खाता धारक का नाम , बैंक का नाम ,खाता संख्या तथा आईएफसी कोड  की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन वर्तमान समय में यूपीआई के द्वारा केवल मोबाइल नंबर के माध्यम से ही आप  बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है|

यूपीआई (UPI) के द्वारा आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से धन का भुगतान कर सकते है| आज इस पृष्ठ पर आपको “यूपीआई (UPI) का क्या मतलब है, फुल फार्म कार्य, इसे इस्तेमाल कैसे करे” से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है |

ई गन्ना एप्प क्या है

यूपीआईक्या मतलब है? (Meaning of UPI)

यूपीआई का प्रारम्भ भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) तथा भारतीय रिजर्व बैंक  (RBI) के द्वारा जनता की सुविधा के लिए किया गया था, यूपीआई के द्वारा भुगतान की प्रक्रिया का शुभारम्भ वर्ष 2015 में किया गया लेकिन 2016 में भारत सरकार के द्वारा नोट बंदी आने के बाद ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया में और अधिक बढ़ोतरी आ गई | यूपीआई ऑनलाइन भुगतान का एक नया माध्यम है, एनपीसीआई की निगरानी में यूपीआई के सभी कार्य विवरण संपन्न होते है, यूपीआई के द्वारा विभिन्न बैंको की सुविधाएं प्राप्त कर सकते है जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई, पीएनबी, एचडीएफसी तथा ओरियंटल बैंक आदि, इन सभी बैंको को यूपीआई एप सहयोग करता है|

यूपीआई एप्लीकेशन के द्वारा मोबाइल के माध्यम से दो बैंक खातों के मध्य आसानी से धन का स्थानांतरण किया जा सकता है| यूपीआई के द्वारा भुगतान करने के लिए आपको मोबाइल नंबर, आधार कार्ड तथा यूपीआई आईडी की आवश्यकता होती है,जिसके माध्यम से कम समय में आप भुगतान कर सकते है|

दीक्षा एप्प या पोर्टल क्या है

यूपीआई का फुलफॉर्म (Full form of UPI)

यूपीआई का फुलफॉर्म यूनिफिएल्ड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface) होता है तथा हिंदी में इसे “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” कहते है |

यूपीआई के कार्य (Work of UPI)

यूपीआई की सुविधा इमिडिएट पेमेंट सर्विस सिस्टम(Immediate Payment Service System) पर आधारित है यूपीआई का प्रयोग अन्य नेट बैंकिंग एप्स को प्रयोग करते समय करते है, इसका प्रयोग आप दिन में किसी भी समय तथा किसी भी स्थान से कर सकते है| अवकाश के दिन भी यूपीआई सेवा काम करती है, यूपीआई के द्वारा धन स्थानांतरण के लिए आपको केवल जिस व्यक्ति को पैसे देने है उसकी यूपीआई आईडी की आवश्यकता होती है|

इसके माध्यम से धन स्थानांतरण में बैंक के नाम, खाता धारक के नाम तथा अन्य बैंक सम्बन्धी जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है कम समय में केवल यूपीआई आईडी के माध्यम से आप सुरक्षित तरीके से धन स्थानांतरण कर सकते है| यूपीआई के द्वारा आप अधिकतम 1 लाख रूपये की धनराशि स्थानांतरित कर सकते है तथा प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क मात्र 50 पैसे देना होता है|

एमएसएमई (MSME) क्या है

यूपीआई आईडी बनाना (Create UPI Id)

  • यूपीआई पर आईडी बनाने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चाहिए, यह मोबाईल नंबर बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए तथा आपके पास डेबिट, क्रेडिट या एटीएम कार्ड होना चाहिए|
  • सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन पर यूपीआई ऍप इनस्टॉल करना होगा|
  • यूपीआई ऍप में जाकर आपको यूपीआई प्रोफ़ाइल बनाना होगा,साइन इन करने के बैंक खाते से सम्बंधित जानकारी डालनी होगी इसके लिए बैंक से लिंक किया मोबाइल नंबर चाहिए होगा, जिसपर वेरीफाई के लिए मैसेज आएगा|
  • अब आपको यूपीआई से बैंक खाता लिंक करना होगा “ऐड अकाउंट ऑप्शन” में जाकर आप अपना बैंक चुनिए अब आपसे डेबिट या एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी उसे डालिये|
  • अब आपको यूपीआई पिन क्रिएट करने के लिए चार अंको का पिन नंबर डालना होगा जो आप को याद रहे|
  • इस पिन नंबर की आवश्यकता आपको धन स्थानांतरण के समय होगी |

यूपीआई सहयोगी ऍप (UPI Supported Apps)

भारत देश में धनराशि स्थनांतरण के लिए प्रयोग किये जाने वाले यूपीआई ऍप इस प्रकार है|

  • भीम(BHIM App)
  • गूगल पे (Google Pay App)
  • पेटीएम (Paytm App)
  • फ़ोन पे (Phone pe App)
  • मोबीकविक (Mobikwik App)
  • ट्रू कॉलर (True Caller App)
  • अमेज़न पे (Amazon pay App)

मल्टीमीडिया (Multimedia) क्या है 

यूपीआई सहयोगी बैंक (UPI Supported Bank )

  • स्टेट बैंक आफ इंडिया (State Bank of India)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • एक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • यूको बैंक (Uco Bank)
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank Of India)
  • यस बैंक (Yes Bank)
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा (Bank of Maharashtra)
  • बैंक ऑफ़ बरोदा (Bank Of Baroda)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • फेडरल बैंक (Federal Bank)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of India)
  • कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)
  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
  • ओरियंटल बैंक ऑफ़ कामर्स (Oriental Bank of Commerce)
  • विजया बैंक (Vijya Bank)
  • इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
  • सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank)

यूपीआई का प्रयोग (Use of UPI)

  • यूपीआई का प्रयोग एक खाते से दूसरे खाते में धनराशि स्थानांतरण के लिए होता है|
  • इसके द्वारा मोबाइल तथा टीवी में रिचार्ज करा सकते है|
  • बिजली के बिल का भुगतान यूपीआई के द्वारा कर सकते है |
  • ऑनलाइन खरीददारी भी इसके द्वारा की जा सकती है |
  • ऑनलाइन मूवी की टिकट बुक कर सकते है|
  • यूपीआई के द्वारा ट्रैन, हवाईजहाज तथा बस के टिकट ऑनलाइन बुक किये जा सकते है|

यूपीआई की विशेषताएं (Qualities of UPI)

  • IMPS की सहायता से किसी खाते में फंड स्थानांतरण में कम से कम समय लगता है |
  • इसका प्रयोग आप किसी भी दिन, किसी भी समय तथा किसी भी स्थान से कर सकते है|
  • इस एक मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा अनेक बैंक खाते से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है|
  • धनराशि स्थनांतरण में केवल मोबाइल नंबर तथा यूपीआई आईडी का प्रयोग किया जाता है|
  • प्रत्येक भुगतान को अधिकृत करने के लिए एम-पिन (मोबाइल पिन) की आवश्यकता होती है|
  •  इंटरनेट कनेक्शन न होने पर फोन में *99# डायल करके भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है|
  • प्रत्येक बैंक का यूपीआई एक  प्लेटफ़ॉर्म है जो मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर विकसित किया गया है|

आज इस प्रष्ठ पर आपको यूपीआई का मतलब, फुल फार्म, कार्य, विशेषताओ के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी है उम्मीद करता हू आपको पसंद आयी होगी|

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) क्या है