IPL Ticket Booking Online | आईपीएल टिकट बुक कैसे करें

यदि आप आईपीएल के शौकीन है और आईपीएल स्टेडियम में देखने में रूचि रखते है। वैसे भी आईपीएल को स्टेडियम में देखने का मज़ा ही कुछ और होता हैं। तो आपको बता दे कि आप IPL Ticket Booking Online ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो ही प्रकार से बुक करा सकते है। यदि आप ऑफलाइन टिकट खरीदते है तो आपको टिकट ख़रीदने के लिए स्टेडीयम के टिकट काउंटर पर जाना होगा। और यदि आप ऑनलाइन टिकट बुक करता है तो इसके लिए कई प्रकार की वेबसाइट उपलब्ध है जहाँ से आप आईपीएल स्टेडियम की टिकट घर बैठे ही बुक करा सकते है। तो हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे ही Ipl Ticket Book Kaise Kare इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Ladli Behna Yojana eKYC Online

आईपीएल टिकट की कीमत

IPL Ticket Book Kaise Kare की कीमत हमेशा एक जैसी नहीं होती है क्योंकि स्टेडियम की कैपेसिटी और उसकी लोकेशन के ऊपर आईपीएल टिकट की कीमत डिपेंड होती है इसीलिए अलग-अलग आईपीएल टीम के लिए अलग-अलग टिकट प्राइस निर्धारित की गई है जो निम्नलिखित है।

IPL Ticket Book Kaise Kare
  • चेन्नई सुपर किंग्स टिकट की कीमत 500 से 1000 रुपए है।
  • वही दिल्ली कैपिटल्स टिकट की कीमत 750 से 14500 तक है।
  • सनराइज हैदराबाद के टिकट की कीमत 500 से 4000 तक है।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की कीमत 400 से 800 रुपए तक है।
  • किंग्स इलेवन पंजाब के टिकट की कीमत 950 से 8500 तक है।
  • राजस्थान रॉयल्स टिकट की कीमत 500 से 15000 तक है।
  • रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर टिकट के कीमत 1750 से लेकर 35000 तक है।
  • वहीं मुंबई इंडियन टिकट की कीमत 800 से लेकर ₹8000 तक है।

आईपीएल टिकट स्टेडियम

IPL Ticket Booking Kaise Kare आप सभी लोग जानते हैं कि प्रतिवर्ष आईपीएल का कितना जोर शोर होता है। इसीलिए लोगों का समय बचाने के लिए आईपीएल टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम में स्थित टिकट काउंटर के पास जाकर कि आप टिकट खरीद सकते हैं। वैसे तो दर्शकों की सुविधा अनुसार स्टेडियम की लोकेशन को गूगल मैप द्वारा मेंशन कर दिया गया है।

  • Inderjit Singh Bindra Stadium
  • Barsapara Cricket Stadium
  • Rajiv Gandhi International Cricket Stadium
  • Holkar Cricket Stadium
  • Sawai Mansingh Stadium
  • M. A. Chidambaram Stadium
  • Eden Gardens Kolkata
  • Wankhede Stadium
  • Arun Jaitley Stadium
  • M. Chinnaswamy Stadium

Online IPL Ticket Kaise Book Kare

  • सबसे पहले आपको आईपीएल की Official website पर जाना होगा जहां से आप IPL टिकट ख़रीद सकते हैं।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
  • अब उस website पर Log In करना होगा (अगर आपका अकाउंट महजूद नहीं हो तब आपको पहले Sign Up करना होगा )
  • फिर आपको IPL 2023 (Coming soon) पर जाकर sports tab पर और Click करना होगा।
  • फिर आप जिस मैच को भी देखना चाहते है उसे > Select करें stand >
  • इसके बाद आप अपने टिकट की confirm संख्या चेक करे और आप अपनी सीट भी कन्फर्म करे।
  • अब चेकआउट करने के बाद अपना पेमेंट करे आप अपना पेमेंट Credit Card, Debit Card या PayPal के द्वारा सकते है।
  • आपके पेमेंट ठीक प्रकार से होने के बाद आपको SMS और E-mail के ज़रिए confirmation मिल जाएगा।
  • इसे आपको प्रिंट आउट निकाल कर स्टेडियम counter पर दिखाकर आप IPL tickets निकलवा सकते हैं।
  • अगर आपने IPL tickets की home delivery option का चुनाव किया हुआ है, तब आपके घर तक उसे पहुँचने में क़रीब 3 से 4 दिन का समय लगता है।