UPI 123 Pay क्या है ? UPI 123 Pay से पेमेंट कैसे करे?

भारत के लोग तेजी से डिजिटल युग की और बढ़ रहे है, तथा आज के समय में अधिकतर लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा रहे है | शॉपिंग से लेकर पेमेंट भुगतान तक से सभी कार्यो को ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा रहा है | इन कार्यो को करने के लिए स्मार्ट फ़ोन का उपयोग किया जाता है | किन्तु आज भी बहुत से लोग ऐसे है, जो फीचर फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे है, और डिजिटल युग की सेवाओं से वंचित है | भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने ऐसे ही लोगो को ध्यान में रखते हुए एक तरह की खास पहल की है | जिसमे RBI द्वारा लोगो को डिजिटल भुगतान से जोड़ने के लिए UPI 123 Pay को जारी किया गया है |

फीचर फ़ोन रखने वाले लोगो के लिए एक खास तरह का UPI यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस तैयार किया गया है | इसके माध्यम से लोग बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन और बिना स्मार्ट फ़ोन के भी तत्काल पेमेंट कर सकेंगे | विशेषज्ञों के अनुसार यह देश की बड़ी जनता के लिए गेम-चेंजिंग स्टेप होगा | जिसमे लोग UPI 123 Pay का इस्तेमाल कर सुरक्षित तरीके डिजिटल भुगतान कर सकेंगे | यदि आप भी इस डिजिटल पेमेंट के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको UPI 123 Pay क्या है, तथा UPI 123 Pay से पेमेंट कैसे करे के बारे में विशेष जानकारी दी जा रही है |

यूपीआई (UPI) क्या मतलब है

UPI 123 Pay क्या है

UPI 123 Pay को उन लोगो के लिए तैयार किया गया है, जो स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल न कर आज के समय में भी फीचर फ़ोन का उपयोग कर रहे है | इस UPI 123 Pay के माध्यम से लोग अपने फीचर फ़ोन से ही पैसो को भेजने के साथ-साथ अन्य वित्तीय लेन-देन कर सकेंगे | इसके लिए उन्हें किसी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत भी नहीं होगी | आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास इस नई पहल के बारे में कहते है, कि इस UPI 123 Pay के माध्यम से फीचर फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले अधिक से अधिक लोगो को डिजिटल पेमेंट के इस तरीके से जोड़ना है |

IVR (Interactive Voice Response)

आईवीआर यानी इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्सके तहत UPI के उपयोगकर्ता एक विशेष नंबर पर कॉल कर भुगतान करने कि सुविधा का लाभ ले सकेंगे | इस नंबर को एनपीसीआई की और से उपलब्ध कराया जाता है |

App

UPI भुगतान करने के लिए यूज़र्स को अपने फीचर फ़ोन में एक ऐप इनस्टॉल करना होगा | इस एप के माध्यम से आप स्कैन एंड पेमेंट फीचर के अतिरिक्त सभी तरह के लेन देन कर सकेंगे |

ध्वनि

फीचर फ़ोन के उपयोगकर्ता ध्वनि के जरिये से भी भुगतान कर सकेंगे | इसमें ध्वनि तरंगो का उपयोग ऑफलाइन, संपर्क रहित डेटा संचार को सक्षम बनाने के लिए किया जायेगा |

मिस्ड कॉल

इस फीचर में आपको उस नंबर पर मिस्ड कॉल करना होता है, जिसे आप भुगतान करना चाहते है | जिसके बाद भुगतान के कन्फर्मेशन के लिए आपके पास वापस कॉल आती है | जिसमे आपको भुगतान के UPI पिन का सत्यापन करना होता है |

यूपीआई पिन बनाए

फीचर फ़ोन से डिजिटल भुगतान करने के लिए यूज़र को बैंक खाते के साथ UPI Pin बनाना होता है | इस पिन को शाखा में जाकर बनाना होता है, जिसके बाद भुगतान के दौरान इस UPI पिन को सत्यापित किया जाता है |

हेल्पलाइन से ले मदद (Helpline Number)

आरबीआई ने फीचर फ़ोन के उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल भुगतान संबंधित हेल्पलाइन की सुविधा भी जारी की है, जिसे डीजीसाथी नाम से जानते है | डिजिटल भुगतान के समय यदि फीचर फ़ोन के उपयोगकर्ता को किसी तरह की समस्या होती है, तो वह Digisathi.com या 14431 और 1800 891 3333 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते है | यह हेल्पलाइन नंबर एनपीसीआई – ‘भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम’ द्वारा जारी किया गया है |

भुगतान राशि की सीमा (Payment Amount Limit)

यूएसएसडी प्रणाली के माध्यम से फीचर फ़ोन इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति केवल 2000 हज़ार रूपए तक ही भेज सकता है | किन्तु RBI ने अभी तक बिना इंटरनेट डिजिटल भुगतान के इस नए विकल्प के लिए भुगतान राशि की सीमा को लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है |

फीचर फोन किसे कहते है (Feature Phone)

फीचर फ़ोन या सामान्य मोबाइल फ़ोन दोनों एक ही होते है | इस फ़ोन का उपयोग केवल कॉल रिसीव करने, कॉल करने तथा मैसेज भेजने और प्राप्त के लिए किया जाता है | इसमें इंटरनेट कनेक्शन जैसा कोई  फंक्शन नहीं होता है | ऐसा अनुमान है, कि देश की बड़ी संख्या आज भी फीचर फ़ोन का इस्तेमाल कर रही है |

e-RUPI क्या है

UPI 123 Pay भुगतान प्रक्रिया (UPI Payment Process)

  • सबसे पहले फीचर फ़ोन उपयोगकर्ता अपने फ़ोन में कीपैड से *99# डायल कर कॉल करे |
  • इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर कई तरह के विकल्प खुल कर आ जाते है |
  • इसमें से ही आपको एक पैसे भेजने के लिए विकल्प दिखाई देगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक करने के लिये 1 डायल करना होता है |
    • इसके बाद आपसे पैसे भेजने से संबंधित जानकारी मांगी जाती है |
  • इसमें आप मोबाइल नंबर, UPI ID और IFSC या पहले से मौजूद भुगतान लाभार्थी का विकल्प चुने |
  • इसके बाद पैसे भेजने वाले विकल्प पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको उतनी राशि दर्ज करनी होती है, जितनी आप भेजना चाहते है, राशि चुनने के बाद सेंड बटन पर क्लिक कर पैसे भेज दे, पैसे भेजने के साथ ही आप टिप्पणी भी लिख सकते है |
  • इसके बाद आपसे बैंक द्वारा प्राप्त UPI पिन पूछा जाता है, आप उस UPI पिन को दर्ज कर दे |
  • UPI पिन का सत्यापन होने के पश्चात राशि का भुगतान सफल हो जाता है |
  • इस तरह से आप अपने फीचर फ़ोन से UPI 123 Pay तकनीक का इस्तेमाल कर आसानी से पैसो का लेन देन कर सकते है |

भीम एप (BHIM APP) क्या है