आज के समय लगभग सभी लोगों का बैंक में खाता जरूर होता है,जिसमे वह अपनी पूँजी को जमा करते और निकालते है | पहले के समय में अपने पैसो को जमा करने और निकालने के लिए बैंक में लम्बी लाइन लगानी पड़ती थी, किन्तु वर्तमान समय में सभी कार्यो को करने के लिए डिजिटल तरीका अपनाया जाता है | अब आप जब खाता खुलवाते है, तो आपको अपने धन राशि की निकासी के लिए ATM CARD की सुविधा भी दी जाती है |

ATM एक डिजिटल कार्ड होता है, जिसे आप ATM मशीन में इस्तेमाल करके अपने पैसो को आसानी से निकाल सकते है | यदि आपके पास ATM कार्ड है, तो आपको अपने पैसे निकालने के लिए बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं होती है | किन्तु आज भी कुछ लोग ऐसे है, जिन्हे एटीएम का इस्तेमाल करना नहीं आता है | इस लेख में आपको एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं ? ATM Card से पैसे निकाले [हिंदी में] के बारे में बताया जा रहा है |
एटीएम क्या है (ATM Full Form)
एटीएम एक प्रकार का मशीनी उपकरण होता है, जिसे हिंदी में ‘स्वचालित टेलर मशीन’ नाम से जानते है, तथा अंग्रेजी भाषा में इसे ATM ‘Automated Teller Machine’ कहा जाता है | सर्वप्रथम वर्ष 1960 में जॉन शेफर्ड बैरन के द्वारा ATM का अविष्कार किया गया था | किन्तु भारत में ATM का उपयोग 1987 से आरम्भ हुआ, तथा आज के समय में ATM मनुष्य के लिए बहुउपयोगी हिस्सा बन गया है | वर्तमान समय में आपको जगह-जगह पर एटीएम मशीन देखने को मिल जाएगी, जिसकी सहायता से आप अपनी जरूरत के अनुसार जब चाहे तब अपने खाते में पड़े पैसो को निकाल सकते है |
एटीएम कार्ड क्या होता है (ATM Card)
एटीएम एक प्रकार का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसे पेमेंट कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करते है | इसे Debit Card भी कहा जाता है| यह कार्ड किसी भी बैंक द्वारा Account Opening के समय अपने ग्राहक को पैसो का लेन देन करने के लिए जारी किया जाता है | इस एटीएम कार्ड का उपयोग ग्राहक अपने पैसो को निकालने, Account Statement Cheek करने और किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कर सकता है |
एटीएम मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है, पहला Debit Card और दूसरा Credit Card | लेकिन Debit का इस्तेमाल काफी अधिक किया जाता है, क्योकि डेबिट कार्ड हमारे बैंक खाते से जुड़ा होता है | इसका इस्तेमाल हम तभी कर सकते है, जब हमारे खाते में पैसे होंगे | आप ATM कार्ड से पैसे निकालने के अलावा सभी तरह के ऑनलाइन भुगतान, शॉपिंग और रिचार्ज को भी कर सकते है |
एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है (ATM Cards Types)
- Visa Debit Card
- MasterCard Debit Card
- Rupay Debit Card
- Maestro Debit Card
एटीएम से पैसे कैसे निकाले (ATM Money Withdraw)
जब आप अपना खाता खुलवाते है, तो आपको एटीएम के लिए भी फॉर्म भरना होता है | जिसके बाद डाक द्वारा आपके घर पर या बैंक से ही आपको ATM दे दिया जाता है | इस एटीएम के साथ आपको एक पेज भी मिलता है, जिसमे आपके एटीएम का सीक्रेट पिन कोड दर्ज होता है | जिसका इस्तेमाल एटीएम से पैसे निकालते समय करते है | किन्तु अब इस सुविधा को भी ऑनलाइन कर दिया गया है, अब आप अपना पिन खुद ही SMS या ATM के माध्यम से जेनेरेट कर सकते है | यहाँ पर आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है, जो इस तरह से है |
- सबसे पहले आप अपने एटीएम को लेकर ATM मशीन में जाए, आप किसी भी बैंक की एटीएम मशीन से अपने पैसे निकाल सकते है |
- एटीएम मशीन के स्लॉट में आपको अपना ATM Card डालना होता है, जिसके बाद मशीन द्वारा आपके एटीएम कार्ड को रीड किया जाता है |
- एटीएम प्रक्रिया होने के दौरान ATM की स्क्रीन पर Do not Remove Your Card लिखकर आता है, जिसका मतलब है, कि आप अपने कार्ड को बहार न निकाले, यदि आपका कार्ड मशीन स्लॉट के अंदर चला जाता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, लेन-देन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपका एटीएम अपने आप बहार आ जायेगा |
- इसके बाद आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर Select Language का Optionदिखेगा, जिसमे आप अपनी इच्छानुसार भाषा का चुनाव करे |
- भाषा का चयन करने के पश्चात् मशीन की स्क्रीन पर Enter your Pin का विकल्प दिखेगा, इसमें आपको अपने एटीएम का 4 अंको वाला सीक्रेट कोड डालना होता है|
- पिन डालने के बाद आपके सामने कुछ Option आ जायेंगे, जो इस प्रकार होंगे |
- Cash Withdrawal
- Fast Cash
- Balance Inquiry
- Mini Statement
- चूँकि आपको पैसे निकालने है, इसलिए आप Cash Withdrawal के विकल्प पर क्लिक करे |
- आपके सामने Saving Account और Current Account के दो Option आएंगे, जिसमे आप Saving Account (बचत खाते) को चुने, यदि आपका Current Account है, तो आप करंट अकाउंट को चुने |
- Accountका चुनाव करने के पश्चात् आपकी स्क्रीन पर “Please Enter the Amount” लिखकर आएगा, यहाँ आपको उतनी राशि दर्ज करनी होती है, जितनी आप निकालना चाहते है |
- राशि को दर्ज करने के बाद Enter के बटन पर क्लिक कर Yes कर दे |
- जैसे ही आप Yes पर क्लिक करते है, मशीन की स्क्रीन पर आपको “Your Transaction Being Process Please Wait” लिखा हुआ दिखाई देगा जिसका अर्थ यह होगा कि लेन – देन कि प्रक्रिया जारी है, कृपया प्रतीक्षा करे, इसके बाद मशीन अपना काम करना आरम्भ कर देती है,
- कुछ समय पश्चात ही आपके द्वारा चुनी गयी राशि एटीएम मशीन से बाहरनिकल कर आ जाती है, आप मशीन से इन पैसो को बिना समय गवाए निकाल ले |
- मशीन से पैसे निकालने के बाद एक बार Cancel का बटन जरूर दबाए |
- इस तरह से आप अपने ATM Card की सहायता से अपने पैसे निकाल सकते है |
एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं
- किसी भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड के साथ एटीएम मशीन पर जाना होता है।
- अब सबसे पहले एटीएम मशीन में जहां पर एटीएम कार्ड डालते हैं उसमें एटीएम कार्ड को डालना है ध्यान रहे की एटीएम कार्ड में जिस तरफ चिप लगी होती है उसे आगे की ओर चिप को ऊपर की तरफ रखकर डालना है।

- मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद थोड़ा इंतजार करना है। और कार्ड को तब तक नहीं निकालना जब तक पैसे नहीं निकल जाते।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर select your language(अपनी भाषा चुनें) का विकल्प आएगा जिसमें इंग्लिश और हिंदी दोनों में से किसी एक का आप को करना है।
- भाषा का चयन करने के बाद स्क्रीन पर enter any number between 10 and 99 जिसमें आपको कोई भी 2 अंक 2 अंकों का नंबर एंटर करना है।
- अब स्क्रीन पर please enter your pin यानी कि अब आपको अपने 4 अंकों के एटीएम पिन को टाइप करना है।
- इसके बाद अब आपको स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको बैंकिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब स्क्रीन पर please select transaction के नीचे बहुत सारे विकल्प वैसे आपको withdrawal पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अकाउंट टाइप का चयन करना है यानी कि आपका अकाउंट सेविंग है या करंट अकाउंट दोनों में से किसी एक का चेंज करना है।
- अब आपको एटीएम से जितने पैसे निकालने हैं । उतना अमाउंट लिखना है। और इसके बाद yes पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है। जैसे ही ट्रांजैक्शन प्रोसेस पूरा होगा आपके पैसे बाहर आ जाएंगे और आपको पैसे ले लेना है।
- एटीएम मशीन से पैसे निकलने के बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन से बाहर निकाल ले।
किसी भी बैंक से atm card का इस्तेमाल करके अपने पैसे निकाल सकते है।
एटीएम से पैसे निकालने की सीमा (ATM Withdrawal Limit)
भारत में कई तरह की बैंक है, जिसमे से सबसे बड़ी बैंक ‘State Bank Of India‘है, जिसे SBI कहते है | एसबीआई बैंक के नियमानुसार एक एटीएम से एक दिन में न्यूनतम 100 रूपए और अधिकतम 24 हज़ार रूपए तक निकाले जा सकते है |
एटीएम से पैसे निकालते समय सावधानिया (ATM Withdrawing Money Precautions)
पैसे निकालते समय यदि आपको किसी तरह का कटा फटा नोट मिलता है, तो आप एटीएम से संबंधित बैंक जाकर उस रशीद को दिखाकर नोट को बदल सकते है | इसके अलावा यदि आपको एटीएम से जुड़ी किसी तरह की समस्या होती है, तो आप एटीएम मशीन के पास आपको कई तरह के Helpline Number मिल जायेंगे, जिस पर संपर्क कर आप अपनी शिकायत का समाधान पा सकते है |
एटीएम खो जाने पर क्या करे (If ATM is Lost)
यदि आपका किसी वजह से एटीएम खो जाता है, तो आप उसे तुरंत ब्लॉक करवा दे, ताकि आपके एटीएम का किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल न किया जा सके | ATM को ब्लॉक करने के लिए आप Net Banking की सहायता ले सकते है, या फिर संबंधित बैंक में जाकर भी अपने एटीएम को ब्लॉक करवा सकते है |