आजकल दिन प्रतिदिन कंप्यूटर का Use बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए आज के टाइम में कंप्यूटर को चलाना बहुत ज़रूरी हो गया है। इसलिए यदि आप कंप्यूटर सीखना चाहते है, तो आपको कुछ कंप्यूटर कोर्स सीखने होते है। उन्ही कोर्सों में से एक कोर्स O Level Computer Course है। इस कोर्स को करने के पश्चात् आपको एक ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी आपको प्रदान किया जाएगा। O Level computer Course एक साल का होता है। और इस कोर्स को करने के बाद आप भी नौकरी आराम से मिल जाएगी। अगर आप हाई स्कूल और इंटर पास है, तो आपको ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स ज़रूर करना चाहिए। क्योकि इस कोर्स के ज़रिये आपको कंप्यूटर की पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी, और आज के ज़माने में इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा हो गया है। इसी लिए कंप्यूटर कोर्स की योग्यता और भी ज्यादा हो गई है। यदि आप भी इस कोर्स को करना चाहते है, तो हम आपको ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स की जानकारी देंगे, आप हमारी पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पढ़े।

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स क्या है
O Level Computer Course एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी फुलफॉर्म “Ordinary Level” होती है। ये कोर्स NIELIT ( National Institute Of Electronic And Information Technology या हिंदी में (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी) संस्थान द्वारा किया जाता है। जिसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और हर तरह की एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है। ओ लेवल कोर्स केवल एक साल का होता है। आपको इस कंप्यूटर कोर्स में एड्मिशन लेने के लिए पहले रेजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद आपको ऑनलाइन application देनी होती है। सभी परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रूपये फीस सबमिट करनी होगी। ये फीस आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल, पे ऑनलाइन, डेबिट कार्ड, आदि के ज़रिये सबमिट कर सकते है। आपको बता दे की आपका की परीक्षार्थी का एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप कभी भी लॉगिन आईडी अपलोड कर कभी भी एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है।
ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लाभ
- कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर की सही से पूरी जानकारी हो, जाऐगी क्योकि आजकल सभी काम इंटरनेट पर कंप्यूटर के द्वारा ही हो रहे है।
- यदि अपने ये Course पूरा कर लिया है और आपको डिप्लोमा भी मिल गया है, तो आप किसी भी Gover nment company में जॉब कर सकते है।
- आप O Level Computer Course करने के बाद किसी भी स्कूल में Computer Teacher की नौकरी आराम से कर सकते है।
- इस कोर्स को करने के बाद आप अपना कोचिंग सेण्टर भी ओपन कर सकते है।
- इस कोर्स के मदद से आप डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा की वैकेंसी में O और A लेवल सर्टिफिकेट भी अप्लाई कर सकते हो।
O Level Course Syllabus
O Level कोर्स के लिए Exam सेमेस्टर के आधार पर कराए जाते है, जिनमे Exam और Practical दोनों देने होते हैं। सर्टिफिकेट वितरित करने से पहले Students को प्रैक्टिकल वर्क को पूरा करना होता है, उसके बाद ही सर्टिफिकेट मिलता है। नीचे लेख में सेमेस्टर और कोर्स सिलेबस की जानकरी निम्नलिखित है।
First Semester
- M1-R4- IT Tools and Business Systems
- M2-R4- Internet Technology and Web Design
Second Semester
- M3-R4- Programming and Problem Solving Through ‘C’ language
- M4.1-R4- Application of .NET Technology
- M4.2-R4- Introduction to multimedia
Practical and Project
- PR-1- Practical based on the theory papers of the syllabus
- PJ- project Work
ओ लेवल कोर्स करने के बाद कोन कौन सी जॉब्स कर सकते है
Students के पास बहुत सारी नौकरियों के अवसर प्रदान होते हैं। आप इन फील्ड में भी जॉब कर सकते हैं जो इस प्रकार है-
- It Lab Assistant
- Teaching Assistant
- Programmer Assistant
- Junior Programmer
- Web Designer
- EDP Assistant
O Level Computer कोर्स को ऑनलाइन करने का प्रोसेस
इसको करने का पहला तरीका ऑफलाइन तरीका है। जिसमें आप किसी इंस्टिट्यूट में रजिस्ट्रेशन कराकर एडमिशन लेकर यह कोर्स कर सकते हैं। लेकिन हम यहाँ पर ऑनलाइन प्रोसेस आपको बताएंगे। जिससे आप अपना रजिस्ट्रेशन घर बैठे ही करा सकते हो।
- सबसे पहले आप को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करते ही, आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज ओपन होते ही Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे ,क्लिक करते ही आपके सामने आपकी स्क्रीन पर Courses लिस्ट ओपन हो जाएगी।
- उन Courses list में से आप को O Leve Computer Course के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ,जिसमे आपको “I Agree to Proceed” पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे और इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स को रेजिस्ट्रेशन के साथ जॉइन करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।