यूपीएस का फुल फॉर्म | UPS Full Form in Hindi | यूपीएस कैसे कार्य करता है

UPS Ka Full Form In Hindi आज कल के इस दौर में कंप्यूटर बहुत ही महत्त्वपूर्ण डिवाइस के तौर पर देखा जाता है, कम्प्यूटर का इस्तेमाल अधिक से अधिक जगहों पर देखने को मिलता है | कम्प्यूटर भी दो तरह के होते है, पहला जिसे डेस्कटॉप कहते है और दूसरा जिसे लैपटॉप कहते है | डेस्कटॉप का इस्तेमाल कम्प्यूटर को डेस्क पर रख कर करते है, इसमें कम्प्यूटर के और भी कई पार्ट होते है | इसलिए इसका इस्तेमाल डेस्क पर रखकर करते है, लैपटॉप एक छोटा सा कम्प्यूटर होता है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपनी गोद में रखकर कर इस्तेमाल कर सकता है |

UPS Ka Full Form In Hindi

यूपीएस एक डेस्कटॉप कम्प्यूटर का भाग होता है, जिसका उपयोग कम्प्यूटर को ऊर्जा वितरण करने के लिए किया जाता है | यह कम्प्यूटर के लिए बैकअप ऊर्जा के रूप में कार्य करता है | UPS Ka Full Form In Hindi यदि आप भी UPS के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यूपीएस का फुल फॉर्म (UPS Ka Full Form In Hindi) तथा यूपीएस कैसे कार्य करता है, इसके बारे में बताया गया है|

Computer Engineer Kaise Bane 

यूपीएस का पूरा नाम (UPS Full Form in Hindi)

यूपीएस को UPS (UNINTERRUPTIBLE POWER SUPPLY) कहा जाता है, बोल – चाल की भाषा में इसे “Battery Backup” का नाम दिया गया है। इसके साथ ही इसका हिंदी में मतलब “अबाधित विद्युत आपूर्ति“ है | 

यूपीएस क्या है (What is UPS)

यूपीएस एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जो कम्प्यूटर के लिए पावर बैकअप का कार्य करता है | यूपीएस में कई इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स होते है साथ ही इसमें एक बैटरी भी जुडी होती है | जिसका उपयोग अचानक से गयी पावर सप्लाई से कम्प्यूटर को बंद होने से रोकने के लिए किया जाता है, जिससे पावर सप्लाई जाने के बाद यह कम्प्यूटर को पावर बैकअप कराता है, जिससे कम्प्यूटर ऑफ नहीं होता है, और आपका डाटा भी डिलीट होने से बच जाता है |

मार्केट से आपको कई तरह के यूपीएस मिल जायेंगे, लेकिन RECTANGULAR AND FREESTANDING STYLE के यूपीएस को एक अच्छे UPS के रूप में जाना जाता है |UPS को मुख्य रूप से एक बैटरी वाला इन्वर्टर कहते है, जो सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे -PC, SERVER, AUDIO, VIDEO के लिए बैटरी बैकअप का कार्य करता है |

O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स क्या है 

यूपीएस के प्रकार (TYPES OF UPS )

यूपीएसमुख्यतः3 प्रकार के होते है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है-

STANDBY UP

इस तरह के यूपीएस का उपयोग तब होता है, जब पावर सप्लाई बंद हो जाती है, तब यह स्टोर की गई पावर को कम्प्यूटर को सप्लाई करता है, जिससे कम्प्यूटर का डाटा नष्ट होने या डिलीट होने से बच जाता है |

LINE INTERACTIVE UPS 

यह UPS भी दिखने में STANDBY UPS की तरह ही होता है, परन्तु यह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह के संयोजन में होता है,  इस यूपीएस का कार्य UPS आउटपुट के विद्युत प्रवाह को नियंत्रित करना होता है |

STANDBY ONLINE HYBRID 

स्टैंडबाई ऑनलाइन हाइब्रिड एक टोपोलॉजी है जो कि 10kva के अनुरूप UPS में उपयोग में लाई जाती है, इस यूपीएस में भी स्टैंडबाई यूपीएस कीही तरह छोटा बैटरी चार्जर होता है |

यूपीएस के कार्य (FUNCTIONS OF UPS) 

  • यह अचानक गई पावर सप्लाई से कम्प्यूटर में होने वाली क्षति को बचाता है |
  • किसी तरह कि खराबी होने पर यह अलार्म साउंड कर जागरूक करता है |
  • शॉर्ट शर्किट के खतरे को कम करता है |
  • कम्प्यूटर यूजर को सही तरह से स्विच करने और डाटा बचने का लाभ प्राप्त करता है |
यूपीएस के भाग? (Parts of UPS)
  1. Rectifier 
  2. Battery 
  3. Inverter 
  4. Static switch or Contactor etc.

RECTIFIER : यह इलेक्ट्रिकल डिवाइस है, जो AC (Alternative current ) को DC (Direct Current) में कन्वर्ट करता है |

BATTERY : यह एक इलेक्ट्रो केमिकल सेल होता है, जिसे विद्युत के लिए चार्ज कर पावर स्टोर होती है 

जब इलेक्ट्रॉनिक पावर सप्लाई होती है,तथा उसमे पॉजिटिव टर्मिनल केथोड होती है| इसमें नेगेटिव टर्मिनल एनोड उत्पन्न होता है |

INVERTER: यह भी एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है, जो कि Rectifier प्रोसेस के विपरीत कार्य करता है| यह आने वाले DC करेंट को AC में कन्वर्ट करता है, साथ ही Low Voltage DC को उच्च High Voltage AC में बदलता है |

कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म