ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कैसे करें| O Level Course in Hindi

कम्प्यूटर में बहुत से कोर्स होते है लेकिन राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT : National Institute of Electronics & Information Technology ) कम्प्यूटर की एक ऐसी संस्था है जो की हमे कम्प्यूटर को करीब से जानने में मदद करता है यह एक ऐसी संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य  देश के युवाओ में डिजिटल साक्षरता और कम्प्यूटर साक्षरता की मात्रा को बढ़ाना है | NIELIT को पहले DOEACC (Department of Electronics Accreditation of Computer Courses) संस्था के नाम से जाना जाता था, किन्तु अब यह सिर्फ NIELIT ही है |

इस संस्था में कराये जाने वाले कोर्स की काफी अधिक मान्यता होती है, तथा अधिकतर सरकारी विभागों में भी इसमें से किये गए कोर्सेज की मांग होती रहती है | CCC एक NIELIT इंस्टिट्यूट द्वारा कराये जाने वाला कोर्स है, जिसे अब अधिकतर संस्थाओ में अनिवार्य कर दिया गया है | ऐसे ही इसमें O Level,A Level, B Level,C Level ऐसे कोर्स है, जो उच्च श्रेणी में माने जाते है, तथा इन कोर्सो को बहुत अधिक मान्यता भी प्राप्त है | यदि आप भी इनमे से किसी भी तरह के कोर्स करने के इच्छुक है और तथा O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स क्या है (NIELIT O A B C Level Course Online Registration) इसके बारे में जानना चाहते है तो यहाँ इस कोर्स के लिए आवेदन,फीस और योग्यता की जानकारी दी गई है |

कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने

NIELIT के प्रमुख कोर्स (NIELIT Head Course)

  • “O” Level (ओ लेवल)
  • “A” Level(ए लेवल)
  • “B” Level(बी लेवल)
  • “C” Level(सी लेवल)

ओ लेवल कोर्स क्या है (‘O’ Level Course)

यह एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स होता है, जिसे NIELIT संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है, इसकी परीक्षा के लिए वर्ष में दो बार फॉर्म भरे जाते है, जिसमे आपको 4 पेपर पास करने होते है, यह एक लिखित परीक्षा होती है | यदि आप किसी एग्जाम में फ़ैल हो जाते है, तो उसके लिए दोबारा फॉर्म भर पेपर देने का विकल्प मौजूद होता है | यह परीक्षाएं जनवरी और जुलाई के महीने में आयोजित होती है, ओ लेवल की सभी परीक्षाओ में सफल होने के बाद आप डिप्लोमा प्राप्त कर लेते है | इसके प्राप्त करने के बाद आप एक जूनियर प्रोग्रामर कहलायेंगे, जिसके बाद अभ्यर्थी A लेवल में एग्जाम के योग्य माना जाता है, A लेवल एक एडवांस डिप्लोमा कोर्स होता है |

O Level Course Highlightes

कोर्स का नामO लेवल डिप्लोमा कोर्स 
कोर्स की ड्यूरेशन 1 वर्ष (6-6 महीने के 2 सेमेस्टर)
कोर्स एलिजिबिलिटी 10वीं+12वीं पास या ITI/ग्रेजुएशन
संस्थान का नामराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT)
कोर्स ड्यूरेशन1 वर्ष
एग्जाम टाइप भाग -1 ऑब्जेक्टिव (OMR शीट)भाग-2 रिटन 
ऑफिशियल वेबसाइट student.nielit.gov.in

ओ लेवल कोर्स हेतु एडमिशन प्रक्रिया व योग्यता (Admission Process and Qualification For O Level Course)

यदि कोई अभ्यर्थी O लेवल कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहता है, तो वह 10+2 में उत्तीर्ण हो या फिर उसने आई० टी० आई० किया हो | बिना इन योग्यताओ के आप ओ लेवल में एडमिशन नहीं प्राप्त कर सकते है, इसके बाद आप किसी ऐसे इंस्टिट्यूट जाकर जहाँ NIELIT की मान्यता प्राप्त हो एडमिशन ले सकते है जिसके लिए आपको रेजिस्ट्रेशन फीस व पाठ्यक्रम फीस देनी होती है | वह संस्थान जो ओ लेवल कोर्स कराते है, तथा स्टूडेंट्स को क्लासेज़ तथा पाठ्यक्रम से सम्बंधित किताबें भी उपलब्ध कराते है |

ओ लेवल एग्जाम के नाम (Name of O Level Exam)

Paper Code (पेपर कोड)Paper Name (प्रश्न पत्र का नाम)
M1-R4IT Tools and Business Systems 
M2 -R4Internet Technology and Web Design
M3 -R4‘C’ Language
M4 -R4Introduction to Multimedia
PR-1Practical Based on the Theory Papers of The Syllabus 
PJProject Work

लेखपाल (Lekhpal) कैसे बने

ए लेवल कोर्स किसे कहते है  (‘A’ LEVEL Course)

यह कम्प्यूटर एप्लीकेशन का एक एडवांस डिप्लोमा कोर्स होता है, जो IT प्रोफेशनल कोर्स का दूसरा चरण होता है | यह ओ लेवल के बाद आता है, ओ लेवल करने के बाद ही आप इसके पात्र माने जाते है | यह भी एक सरकारी मान्यता प्राप्त कोर्स है |

ए लेवल कोर्स के लिए योग्यता (A Level CourseEligibility)

इसके लिए अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी होता है या फिर आपने ओ लेवल (‘O’ Level) कर लिया है, या फिर आपके पास ITI का डिप्लोमा है, तब भी आप A Level के लिए आवेदन करने के पात्र माने जायेंगे |

ए लेवल एग्जाम के नाम (Name of A Level Exam)

पेपर कोड पेपर के नाम 
पहला सेमेस्टर 
A1-R4IT Tools and Business Systems
A2-R4Internet Technology and Web Design
A3-R4Programming and Problem Solving through ‘C’ language
दूसरा सेमेस्टर 
A4-R4Computer System Architecture
A5-R4Structured System Analysis & Design
A6-R4Data Structure through C++
A7-R4Introduction to DBMS
तीसरा सेमेस्टर
A8-R4Basics of OS, Unix & Shell Programming
A9-R4Data Communication and Network Technologies
A10.1-R4Introduction to Object Oriented Programming Through JAVA
A10.2-R4Software Testing and Quality Management
चौथा सेमेस्टर
A8-R4Basics of OS, Unix & Shell Programming
A9-R4Data Communication and Network Technologies
A10.1-R4Introduction to Object Oriented Programming Through JAVA
A10.2-R4Software Testing and Quality Management
Note:A10.1R4 और A10.2R4 में से किसी एक पेपर को चुनना होता है |
Practical Papers & Project 
PR-1Practical -1(Based on A1, A2, A3, A4 Papers syllabus)
PR-2Practical -2(Based on A5,A6,A7,A8,A9,A10 Papers Syllabus)
PJProject Work

यदि आप पहले ओ लेवल कर चुके है, तो आपको वो पेपर A- लेवल में नहीं देना पड़ेगा और यदि आपने O- लेवल नहीं किया तब आपको A- लेवल के सभी एग्जाम देने होंगे |

आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने

बी-लेवल कोर्स (B-Level Course)

यह एक उच्च श्रेणी का कोर्स होता है, जिसे A -लेवल के बाद किया जाता है | जब आप A – लेवल कर लेते है, तब आप बीलेवल करने के पात्र माने जायेंगे | यह कोर्स भी NElLIT संस्था द्वारा संचालित किया जाता है | यदि आप B लेवल कोर्स कर लेते है, तो मानव संसाधन विकास आपको भारत सरकार द्वारा B लेवल कोर्स को, एमसीए के समकक्ष मान्यता प्रदान की है |

बी लेवल कोर्स की समय अवधि व योग्यता (Time duration and Qualification of B Level Course)

B-Level का पूरा कोर्स 18 माह का होता है, जिसमे आपको टाइम के लिए क्लास लेना पड़ता है| यदि आपने इससे पहले A – लेवल का कोर्स किया है, तो आपको इसमें पहले के दो सेमेस्टर की छूट प्राप्त होती है | B – Level करने के लिए अभ्यर्थी का स्नातक होना जरूरी होता है, इसके साथ ही यदि आपने ए-लेवल (A -Level), सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पीपीडीसीए (PPDCA), पीजीडीसीए (PGDCA) , या फिर पॉलीटेक्निक इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हो तो आप इसमें एडमिशन ले सकते है |

O Level कोर्स के प्रमुख इंस्टिट्यूट

  1. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), दिल्ली 
  2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), अगरतला 
  3. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), चेन्नई 
  4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT), अगरतला 
  5. रिजनल इंस्टिट्यूट फॉर ई- लर्निंग एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (RIELIT) 
  6. दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी (DICT) 

लोको पायलट कैसे बने

बी – लेवल कोर्स फीस (B – Level Course Fees) 

अगर हम फीस की बात करे तो आपके इसमें लगभग 50,000 रूपए तक लग सकते है | यह एक अनुमानित फीस है जिसमे आपके कॉलेज के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकती है |

  • प्रथम वर्ष (Rs. 10,000/-, 10,000/) 
  • द्वितीय वर्ष  (Rs. 7,000/-, 7,000/-)

सी-लेवल कोर्स (C – Level Course)

यदि आप सी-लेवल कोर्स कर लेते है, तो आप प्रोजेक्ट मैनेजर /कंसल्टेंट / विशेषज्ञ / आर एंड डी वैज्ञानिक के रूप में तैयार होते है | इसमें छात्रों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, टूल्स एंड टेक्निक्स इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डेवलपिंग सिखाई जाती है | 

सी लेवल कोर्स समय (C – Level Course Time)

सी-लेवल का कोर्स 2 वर्ष का होता है |

एयर होस्टेस कैसे बने

O Level कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. एप्लीकेंट का नाम
  2. माता-पिता का नाम
  3. जन्म तिथि
  4. लिंग
  5. मैरिटल स्टेटस 
  6. वर्ग
  7. रिलिजन 
  8. मोबाइल नंबर
  9. ईमेल आईडी
  10. कंप्लीट सिलेबस 
  11. एजुकेशनल  क्वालिफिकेशन डिटेल्स 
  12. अन्य आवश्यक डॉक्युमेंट्स

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process)

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइटको ओपेन करना होगा |
  • आपके सामने ऐसा पेज खुलकर आएगा |
  • जिसमे आपको Apply Online वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा |
  • दिए गए कोर्सो मे से अपने कोर्स का चुनाव कर उस पर क्लिक करे |
  • यहाँ आपको घोषणा पर क्लिक करना है |
  • सबसे नीचे आपको  I Agree & Proceed पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको सभी सूचनाओ को सही – सही भरना है |
  • इसमें आपको एक बात का विशेष ध्यान देना है की आप यह कोर्स किसी इंस्टिट्यूट के माध्यम से करेंगे या खुद से करना चाहते है | अपने चयन के हिसाब से क्लिक करे | 
  • जब आप अपना पूरा फॉर्म भर लेते है तब आपको निचे दिए गए कैप्चा को भर सबमिट बटन पर क्लिक करना होता है |
  • इस तरह से आप अपने O,A,B,C Level कोर्स के लिए फॉर्म भर सकते है |

O Level कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल 

O लेवल कोर्स के बाद कैंडिडेट्स को मिलने वाली प्रमुख जॉब प्रोफाइल इस प्रकार हैं:-

  1. कंप्यूटर ऑपरेटर
  2. लैब असिस्टेंट
  3. वेब डिजाइनर
  4. जूनियर प्रोग्रामर
  5. ईडीपी अस्सिटेंट
  6. प्रोग्राम अस्सिटेंट 
  7. आईटी लैब असिस्टेंट 

O Level कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

जॉब प्रोफाइल्सऔसतन सालाना सैलरी (INR)
कंप्यूटर ऑपरेटर2.5 लाख से 5.5 लाख
लैब असिस्टेंट3 लाख से 5.5 लाख
वेब डिजाइनर2.5 लाख से 6 लाख
आईटी लैब असिस्टेंट 2.5 लाख से 6 लाख
ईडीपी अस्सिटेंट2.5 लाख से 4.5 लाख 

आरएएस (RAS) ऑफिसर कैसे बने