Air Hostess Kaise Bane | एयर होस्टेस क्या होता है | योग्यता | सैलरी | फीस

Air Hostess Kaise Bane देश में ऐसे बहुत से अभ्यर्थी है, जो एक एयर होस्टेस बनने का सपना देखते है | एयर होस्टेस का पद बहुत ही अच्छा पद होता है | Air Hostess Kaise Bane इस पद के लिए अधिकतर लड़कियों को चुना जाता है, वैसे तो लड़के भी इस पद पर नौकरी कर सकते है, लेकिन अधिकतर Air Hostess Kaise Bane लड़कियों का सपना होता है, कि वह एक ईमानदार और सफल एयर होस्टेस का पद प्राप्त करे.

इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है, क्योंकि इस पद को प्राप्त करने के लिए आपका पढ़ा-लिखा होना भी अनिवार्य माना गया है | यदि आपने भी एयर होस्टेस बनने का मन बना लिया है, तो यहाँ एयर होस्टेस कैसे बने तथा एयर होस्टेस क्या होता है, इसके लिए योग्यता कितनी है, तथा जॉब लगने के बाद सैलरी कितनी मिलती है और इसके कोर्स हेतु फीस कितनी देनी होती है, यह सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है |

कोर्स का नामएयर होस्टेस
योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से
12th पास अनिवार्य
उम्र सीमा18 से 30 (ट्रेड के अनुसार अलग-अलग)
प्रवेश प्रक्रियारिटन, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू

एक्टर कैसे बने

एयर होस्टेस क्या होता है ?

एयर होस्टेस के पद पर काम करने वाली लड़कियों को एक विमान में काम करना होता है, जिसके लिए उन्हें अधिक से अधिक मेहनत करनी होती है | एक एयर होस्टेस को एयर लाइन विमान, व्यावसायिक विमान, उद्योग जेट विमान या सैन्य विमानों पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा प्रदान करने का काम करना होता है | यह पद एक बड़ा और सम्मान जानक पद होता है, जिसमें काम करने वाली लड़कियों को सम्मान के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है |

एयर होस्टेस कैसे बनें (Air Hostess Kaise Bane) ?

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको किसी भी विषय से बारहवीं की परिक्षा उत्तीर्ण  करना आवश्यक है | इसके अलावा इस पद पर नियुक्त होने के लिए आपकी अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि एक एयर होस्टेस को किसी भी विमान में एक वेटर जैसा ही काम करना होता है, जिसमें उन्हें विमान में यात्रा कर रहें सभी यात्रियों का पूर्ण रूप से ख्याल रखना होता है | यात्रा के दौरान एयर होस्टेस को यात्रियों से अंग्रेजी में बात भी करनी होती है, जिसके लिए उनकी अंग्रेजी अच्छी होनी अति आवश्यक है |

इसके साथ ही एक एयर होस्टेस का सुन्दर होना भी उतना जरूरी माना गया है, जितना उनका अंग्रेजी में बात करना,क्योंकि एयर होस्टेस के पद पर अधिकतर सुंदर लड़कियों को ही नियुक्त किया जाता है | इसके अलावा आप केबिन क्रू ट्रेनिंग संस्थान से ट्रेनिंग लेकर भी इस पद के लिए तैयारी कर सकते है | एयर होस्टेस बनने के लिए आपके पास वीजा होना बहुत जरूरी होता है | वही यदि आपका वीजा किसी भी देश में प्रतिबंधित है, तो आप इस पद को नहीं प्राप्त कर सकते है |

इसलिए आपको इस पद पर नियुक्त होने से पहले यह सुनिश्चित करना बहुत ही आवश्यक है कि, आपका वीजा किसी भी देश में प्रतिबंधित तो नहीं किया गया है | नियुक्ति के दौरान एक एयर होस्टेस का बैग्राउंड भी चेक किया जाएगा, जिसके बाद ही इस पद के लिए उसकी नियुक्ति की जाती है |

एयर होस्टेस के कार्य (Air Hostess Work)

  • विमान से उतरने में यात्रियों की सहायता करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है |
  • हवाई उड़ान से पूर्व तथा उसके उपरांत विमान की जांच भी करनी होती है |
  • यात्रा के दौरान स्थिति से यात्रियों को अवगत कराना होता है |
  • यात्री को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उसका भी ध्यान रखना होता है |

यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा को ध्यान में रखना

एक एयर होस्टेस को यात्रा के दौरान यात्रियों की खाने व पीने से लेकर सभी जरूरतों को पूरा करना होता है | इसके अलावा एयर होस्टेस को विमान में मौजूद बीमार यात्रियों का भी पूरा ख्याल रखना होता है | एक एयर होस्टेस किसी भी उड़ान से पहले आपातकालीन व सुरक्षा प्रबंधकों का निरीक्षण करती है, ताकि यात्रा के समयकिसी भी यात्री को किसी प्रकार की समस्या न हो |

लोको पायलट कैसे बने

विमान से उतरने में यात्रियों की सहायता करना

आपको मालूम होगा कि, यात्रा के दौरान जब विमान जमीन से थोड़ी दूरी की ऊंचाई पर आ जाता है, तो उस समय विमान के आस-पास अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पड़ती है | इसलिए उस समय एयर होस्टेस विमान में मौजूद खुली पड़ी सभी वस्तुओं व कचरो को हटवाने का काम देखती है, जिससे विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षा के साथ अपने स्थान पर पहुंच सके |

इसके साथ-साथ विमान लैंडिंग के समय भी एयर होस्टेस अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ यात्रियों का पूरा सामान उतारने व उन्हें विमान से नीचे उतरने में मदद करती है, ताकि यात्रियों का कोई भी सामान विमान में न रह जाए |

उड़ान से पहले व बाद में विमान की जांच करना

एयर होस्टेस कभी-कभी विमान के उड़ान भरने से पहले विमान में कई प्रकार की समस्याएं सामने आ जाती है, जिसके कारण यात्रियों को कई प्रकार की समास्यों का सामना करना पड़ जाता है | इसलिए विमान के उड़ान भरने से पहले ही एयर होस्टेस सभी सुरक्षा उपकरणों की जांच कर लेती है,कि विमान के सभी उपकरण ठीक प्रकार से काम कर रहे हैं, कि नहीं | इसके अलावा उड़ान भरने से पहले ही यात्रियो को बेल्ट सीट लगाने के लिए कहा जाता है | ताकि उड़ान के समय उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो | 

एयर होस्टेस बनने की योग्यता (Air Hostess Eligibility)

यदि आप एयर होस्टेस का पद प्राप्त करना चाहते है, तो आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना होगा | इसके साथ-साथ आपको अंग्रेजी का चाहा ज्ञान होना आवश्यक है | 

एयर होस्टेस हेतु आयु सीमा (Air Air Hostess Age Limit)

एक एयर होस्टेस बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए | 

12वीं के बाद इन संस्थानों में ले सकते है प्रवेश

  • पैसिफिक एयरवेज़ |
  • फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग |
  • एप्टिमा एयर होस्टेस अकैडमी |
  • लिववेल अकैडमी |
  • PTC एविएशन अकैडमी |
  • इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ ऐरोनॉटिक्स (IGIA)
  • यूनिवर्सल एविएशन अकैडमी (UAA)

प्रमुख विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की सूची

  • ग्लेनडेल कम्यूनिटी कॉलेज |
  • मरैन वैली कम्यूनिटी कॉलेज |
  • कम्यूनिटी कॉलेज ऑफ बैल्टीमोर काउंटी |
  • ग्विनेट्ट टेक्निकल कॉलेज |
  • ऑरेंज कोस्ट कॉलेज |
  • बॉल स्टेट यूनिवर्सिटी |
  • लिबर्टी यूनिवर्सिटी |
  • इंटरनेशनल एयर एंड हॉस्पिटैलिटी अकैडमी |

इंजीनियर कैसे बने

एक वर्ष की अवधि वाले एयर होस्टेस ट्रेनिंग डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Air Hostess Training.
  • Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training.
  • Diploma in Aviation and Hospitality Management.
  • Diploma in Hospitality and Travel Management.
  • PGDM in Aviation and Hospitality Services.
  • PGDM in Airport Ground Services.
  • PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service.

सर्टिफ़िकेट कोर्सेज (3 से 6 व 6 से 12 माह के)

  • Air Hostess Management.
  • Air Hostess Training.
  • Cabin Crew or Flight Attendant.
  • Airlines Hospitality.
  • Aviation Management and Hospitality.

एविएशन में डिग्री प्रोग्राम (2-3 वर्ष)

  1. BBA in Aviation.
  2. B.Sc. in Air Hostess Training.
  3. Bachelor of Travel and Tourism Management.
  4. Bachelor of Hospitality and Travel Management.
  5. BBA in Airport Management.
  6. MBA in Aviation.
  7. BSc Aviation.
  8. MBA in Aviation Management.

एयर होस्टेस की सैलरी

एक एयर होस्टेस की सैलरी उसके एयर लाइन पर निर्भर करती है | वैसे, तो एयर होस्टेसेस को लगभग 25,000 INR – 40,000 INR प्रति माह प्रदान की जाती हैं। वहीं घरेलू एयर लाइन के साथ सीनियर पद पर काम करने वाली एयर होस्टेसेस को लगभग 50,000 INR – 75000 INR प्राप्त होती है। वंही निजी एयर लाइंस की एयर होस्टेस को लगभग 2 लाख से 3 लाख रुपए प्रति माह की सैलरी प्रदान की जाती है |

साइंटिस्ट कैसे बने

एयरलाइन्स जिनमें एयर होस्टेस को जॉब मिलती है

  • इंडियन एयरलाइन
  • जेट एयरवेज
  • गो एयर
  • स्पाइस जेट एयरलाइन
  • इंडिगो एयरलाइन
  • विस्तारा एयरलाइन
  • एयर इंडिया
  • ब्रिटिश एयरवेज
  • क़तर एयरवेज