एमबीए कोर्स क्या है, सिलेबस, शुक्ल, नौकरियां | MBA Top University | MBA Full Form in Hindi

हमारे देश भारत में यदि आप पढ़ाई के बाद अच्छी जॉब प्राप्त करना चाहते है, जिसमे आपको अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं भी प्राप्त हो, तो उसके लिए आपको MBA का कोर्स करना होता है | इसके अलावा यदि आप किसी तरह का व्यापार करना चाहते है, और अपने बिज़नेस को अच्छी तरह से चलाना चाहते है, तो उसके लिए भी आप MBA का कोर्स कर सकते है | क्योकि एमबीए करने के बाद आपको बिज़नेस करने का अच्छा ज्ञान प्राप्त हो जाता है | व्यापार के साथ-साथ करियर स्कोप के मामले में भी एमबीए का कोर्स अच्छा माना जाता है |

इसमें आपको कई तरह के विकल्प मिल जाते है, जिसमे आप अपनी इच्छानुसार फील्ड को चुनकर अपना भविष्य बना सकते है | किन्तु बहुत से लोगो को MBA कोर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है, जिससे वह एमबीए नहीं कर पाते है | इस लेख में आपको एमबीए कोर्स क्या है (MBA Full Form in Hindi), और एमबीए करने में कितनी फीस लगती है, तथा एमबीए कितने प्रकार का होता है | इसके अलावा भारत में स्थिति MBA Top University के बारे में जानकारी दी जा रही है |

O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स क्या है

एमबीए का पूरा नाम (MBA Full Form)

एमबीए का हिंदी उच्चारण “व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर” है, तथा अंग्रेजी भाषा में MBA – ‘Master Of Business Administration’ कहते है | यह पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे करने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम 50% अंको से उत्तीर्ण ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए |

एमबीए क्या है (What is MBA)

एमबीए को ‘मैनेजमेंट ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन’ कहते है | यदि आप एमबीए का कोर्स करना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से किसी भी स्ट्रीम की बेचलर डिग्री होनी चाहिए | यह एक ऐसा कोर्स है, जिसकी लोकप्रियता भारत के साथ-साथ विदेशो में भी काफी अधिक है | यह पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कार्पोरेट दुनिया में प्रबंधकीय स्तर पर नौकरी देने वाला सबसे लोकप्रिय प्रवेश द्वार है | जिसमे मैथ्स, साइंस, आर्ट्स, और कॉमर्स सभी स्ट्रीम के छात्र प्रवेश लेकर अपना भविष्य बेहतर बना सकते है |

सामान्य तौर पर जिन्होंने ग्रेजुएट के बाद MBA में प्रवेश लिया है, उनके लिए यह कोर्स दो वर्ष का होता है, जिसमे 4 सेमेस्टर कराये जाते है | किन्तु कुछ निजी संस्थान ऐसे भी है, जो एक वर्ष में ही PGDM (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट) प्रोग्राम उपलब्ध करा रहे है | एमबीए का कोर्स करने वाले छात्र नियमित रूप के अलावा दूरस्थ शिक्षा (Distance Education) के तौर पर ऑनलाइन के माध्यम से भी एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर सकते है |

एमबीए की फीस (MBA Fees)

एमबीए कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग कोर्स पर निर्भर करती है | आपके MBA कोर्स का शुल्क आपके कॉलेज और चुने गए कोर्स के ऊपर निर्भर करता है | यदि आप टॉप कॉलेजो में से किसी एक कॉलेज में कोर्स करना चाहते है, तो उसके लिए आपके कोर्स की औसतन फीस 2 लाख से 20 लाख के मध्य हो सकती है | भारत के टॉप कॉलेज IIM – Indian Institute of Management की किसी ब्रांच जैसे – नागपुर, अमृतसर, जम्मू और रोहतक से आप MBA का कोर्स करते है, तो आपको 10 से 15 लाख तक फीस देनी होती है |

एमबीए के प्रकार (Types of MBA)

  • Part Time MBA
  • Evening (Second Shift) MBA Programs
  • Modular MBA Program
  • Full-Time Executive MBA Program
  • MBA Dual Degree Program
  • Blended Learning Program
  • Mini MBA Program
  • Executive MBA Program/ EMBA Program
  • Two Year Full Time MBA Program
  • Distance Learning MBA Program

कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने

एमबीए के विषय (MBA Subjects)

  • विपणन प्रबंधन (Marketing Management)
  • वित्त (Finance)
  • मानवीय संसाधन (Human Resource)
  • आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (Supply Chain Management)
  • स्वास्थ सेवा प्रबंधन (Health Care Management)
  • सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) (Information Technology – IT)
  • बैंक व्यवसाय (Banking)
  • ग्रामीण प्रबंधन (Rural Management)
  • कृषि व्यवसाय प्रबंधन (Agribusiness Management)

एमबीए कैसे करे (MBA Process)

यदि आप एमबीए का कोर्स करना चाहते है, और MBA कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपको अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (All India Entrance Exams) द्वारा निर्धारित परीक्षा जैसे :- CAT, MAT, CMAT की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है | एमबीए की प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही छात्रों को विद्यालय प्राप्त होता है | इस परीक्षा में आवेदन के लिए आवेदक को शुल्क के तौर पर 1500 से 2500 रूपए तक देने होते है | इसके अतिरिक्त कुछ कॉलेज ऐसे भी है, जो बिना प्रवेश परीक्षा के ही विद्यार्थियों को एडमिशन दे देते है | इसके अलावा भी कई प्रवेश परीक्षाये होती है, जिसमे परीक्षा देकर विद्यार्थी MBA में प्रवेश पा सकता है |

क्रम संख्याप्रवेश परीक्षापरीक्षा का पूरा नाम
1CATCommon Admission Test
2XATXavier Aptitude Test
3MATManagement Aptitude Test
4CMATCommon Management Admission Test
5TISSNETTata Institute of Social Sciences
6IRMAInstitute of Rural Management Anand
7NMATNMIMS Management Aptitude Test
8SNAPSymbiosis National Aptitude Test
9IIFTIndian Institute of Foreign Trade
10ATMAAIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS
11MICATMICA Admission Test
12GMATGraduate Management Aptitude Test
13IBSATICFAI Business Studies Aptitude Test

एमबीए करने के लिए प्रसिद्ध महाविद्यालय (MBA Top College)

  • IIM (Indian Institute of Management) – Ahmedabad
  • IIFT (Indian Institute of Foreign Trade) – New Delhi
  • IIM (Indian Institute of Management) – Calcutta
  • ISB (Indian School of Business) – Hyderabad
  • IIM (Indian Institute of Management) – Bangalore
  • SPJIMR (SP Jain Institute of Management and Research) – Mumbai
  • XLRI (Xavier School Of Management) – Jamshedpur
  • IIM  (Indian Institute of Management) – Indore
  • FMS (Faculty of Management Studies) – New Delhi
  • IIM  (Indian Institute of Management) – Lucknow
  • MDI (Management Development Institute) – Gurgaon
  • IIM  (Indian Institute of Management) – Kozhikode

एमबीए करने के फायदे (MBA Benefits)

  • यदि आप एमबीए कर चुके है, तो आपको किसी बड़ी कंपनी में अच्छे पद पर आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है | जिसके लिए आपको अच्छा वेतन भी दिया जाता है |
  • यदि आपका बिज़नेस फील्ड में एक्सपीरियंस काफी अच्छा है, तो आप स्वयं का व्यापार (Business) आरम्भ कर सकते है |
  • MBA का कोर्स करने वाला व्यक्ति Consulting, E-Commerce और Finance फील्ड में अपना करियर बना सकता है |
  • इसके अलावा यदि आप चाहे तो MBA की डिग्री प्राप्त करने के बाद किसी यूनिवर्सिटी में अध्यापक के पद पर भी कार्य कर सकते है |

एमबीए कटऑफ (MBA Cutoff)

संस्थान का नामकटऑफ (CAT, XAT)
IIM Ahmedabad80 पर्सेंटाइल
IIM Bangalore85 पर्सेंटाइल
IIM Calcutta80 पर्सेंटाइल
IIM Lucknow90 पर्सेंटाइल
IIT Kharagpur90 पर्सेंटाइल
IIM Kozhikode85 पर्सेंटाइल
IIM Indore90 पर्सेंटाइल
IIT Delhi90 पर्सेंटाइल
XLRI Jamshedpur94 पर्सेंटाइल
MDI Gurgaon95 पर्सेंटाइल

आईएएस की तैयारी कैसे करें