12th के बाद विदेश में पढ़ाई कैसे करे | विदेश में पढ़ने की तैयारी कैसे होती है

हमारे देश में ऐसे बहुत से छात्र है, जो 12th के बाद विदेशों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन के शिखर तक पहुचना चाहते है | हमारे देश से प्रतिवर्ष लगभग 3 लाख से अधिक छात्र अध्ययन के लिए विदेशों का रुख करते है | हालाँकि विदेशों में शिक्षा प्राप्त करनें के लिए सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा ऐकडेमिक क्वॉलिफिकेशन्स निर्धारित कर रखी है, जिन्हें छात्रों को अनिवार्य रूप से पूरा करना होता है |

इसमें सबसे प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम है, इस परीक्षा के माध्यम से यह आकलन किया जाता है कि आप उक्त देश में शिक्षा प्राप्त करनें योग्य है, अथवा नहीं | यदि आप इस प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) में सफल हो जाते है, तो आपको स्कालरशिप के साथ-साथ फाइनेंसियल हेल्प भी मिलती है | आज हम आपको विदेशों में पढ़ाई करनें से सम्बंधित उन परीक्षाओं के बारें में जानकरी दे रहे है, जिन्हें क्वालीफाई करना आवश्यक होता है |

12th के बाद वैज्ञानिक (Scientist) कैसे बनें

विदेश में अध्ययन के लिए परीक्षा (Exam For Study Abroad)

विदेश में अध्ययन करने के लिए सबसे लोकप्रिय और महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा जीआरई(GRE), जीमैट(GMAT), एसएटी(SAT), एमसीएटी (MCAT)औरएलएसएटी (LSAT) है। इन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन से छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता भी प्राप्त होती है। कई कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश देते समय छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए इन अंतरराष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन पर विचार करते हैं।

12वीं के बाद विदेश में पढ़ाई के लिए परीक्षा (Exams for Studying Abroad After 12th)

ऐसे छात्र जिन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक अर्थात 12th की परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनके पास विदेश में अध्ययन के लिए विभिन्न प्रवेश परीक्षा देने का विकल्प है। SAT, ACT, GRE, TOEFL, और IEELTS कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाएं हैं, जो छात्र विदेश में अध्ययन करने के आवश्यक हैं। परीक्षा का चयन सदैव उस कोर्स, कॉलेज और देश पर निर्भर करता है, जहां आप जाना चाहते हैं। परीक्षाओं से सम्बंधित विवरण इस प्रकार है-

CBSE 12th Class Result

जीआरई (GRE)

GRE (जीआरई) का फुल फॉर्म “Graduate Record Examination (ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन)” होता है |  इस परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से यूएस और ब्रिटेन में किया जाता है | इस परीक्षा के माध्यम से आप कई अन्य विदेशी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकते है | जीआरई एग्जाम दुनियाभर के लगभग 700 परीक्षा केंद्रों मेंआयोजित की जाती है |

इस परीक्षा में आप 1 वर्ष में 21 दिनों के अंतराल में 5 बार दे सकते है | यह एग्जाम दुनिया भर के रिप्यूटेड इंस्टीटूट्स में एडमीशन के लिए एक अच्छा आप्शन है | इस एग्जाम के लिए आप www.ets.org/gre पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |  

समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) कैसे बने

जीमैट (GMAT)

यदि आप दुनिया के टॉप बिज़नेस स्कूलों में एमबीए करना चाहते हैं, तो “ग्रेजुएट मैनेजमेंट टेस्ट” के माध्यम से आप अपना यह सपना पूरा कर सकते है | हालाँकि शिक्षण संस्थानों में एडमीशन के लिए कम से कम 700 का स्कोर होना आवश्यक है |

इस एग्जाम की स्कोर रिपोर्ट 5 वर्ष तक वैलिड होती है | इस एग्जाम के लिए आप वर्ष भर में www.mba.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस परीक्षा का आयोजन दुनिया भर में लगभग 600 पर आयोजित की जाती है |

सैट (SAT)

“स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट” अर्थात सैट एग्जाम को संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनिया के अन्य 170 देशों मान्यता दी जाती है। यूएस की कुछ यूनिवर्सिटीज में एडमीशन के लिए सैट एग्जाम क्वालीफाई करना आवश्यक है | यह परीक्षा अमेरिका के कॉलेज बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है | इस परीक्षा में छात्र 1 वर्ष में 7 बार शामिल हो सकते है |  इस एग्जाम में शामिल होनें के लिए आप https://www.collegeboard.org/ वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसकी फीस लगभग 7 हजार रूपए के आस-पास होती है।

जज कैसे बने

एमसीएटी और एलएसएटी (MCAT and LSAT)

कनाडा और अमेरिका के हायर लेवल मेडिकल कॉलेजों में एडमीशन के लिए एमकैट टेस्ट क्वालीफाई करना आवश्यक है | इस परीक्षा का आयोजन असोसिएशन ऑफ अमेरिकन मेडिकल कॉलेज द्वारा किया जाता है | यदि आप विदेश से मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी कोई भी पढ़ाई करना चाहते हैं, तो www.students-residents.aamc.org/ साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है | जबकि अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में कानून के क्षेत्र में  करियर बनाने वाले छात्रों के लिए LSAT एग्जाम में सफलता प्राप्त करना आवश्यक है | 

टीओईएफएल और आईईएलटीएस (TOEFL and IELTS)

यदि आप इंग्लिश में दक्षता अर्थात एफिशिएंसी हासिल करना चाहते हैं, तो टीओईएफएल और आईईएलटीएस अनिवार्य रूप से क्वालीफाई करना होगा | संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे 100 देशों के कालेज और यूनिवर्सिटीज में छात्रों का सिलेक्शन टीओईएफएल स्कोर के माध्यम से होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इंडियन स्टूडेंट्स और अन्य गैर- देशी अंग्रेजी बोलने वालों के लिए एक कम्पलसरी एग्जाम है | आईईएलटीएस (IELTS)एग्जाम एक वर्ष में 48 बार किया जाता है, इस परीक्षा का आयोजन 140 देशों के लगभग 12 हजार सेंटर्स पर किया जाता है | एक बार परीक्षा में शामिल होनें के पश्चात आप 3 माह बाद ही पुनः शामिल हो सकते है |  

फार्मासिस्ट (Pharmacist) कैसे बने

विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam for Foreign Universities)

विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए विदेश में अध्ययन करने के लिए प्रवेश परीक्षा अलग-अलग हो सकती है। अपनी पसंद के पाठ्यक्रमों के आधार परआपको विदेश में शिक्षा के लिए केवल एक स्टैंडर्ड परीक्षा देनी  होगी जैसे कि यदि आप एमएस करने जा रहे हैं, तो आपको विदेश में एमएस के लिए परीक्षा देनी होगी। इसी तरह, यदि आप विदेश में एमबीए करने जा रहे हैं, तो आपको विदेश में एमबीए के लिए परीक्षा देनी होगी। इसकी सूची इस प्रकार है-

पाठ्यक्रम/कार्यक्रम  परीक्षा का नाम  देश के आधार पर परीक्षा
अंडरग्रेजुएट  (Undergraduate)SAT or ACTयूएस, कनाडा के लिए टीओईएफएल यूके, ऑस्ट्रेलिया ,  न्यूजीलैंड के लिए आईईएलटीएस या पीटीई कनाडा के लिए CELPIP यूके के लिए सीएई या सीपीई  
एमबीए (MBA)GMAT or GREयूएस, कनाडा के लिए टीओईएफएलयूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के लिए आईईएलटीएस या पीटीईकनाडा के लिए CELPIP यूके के लिए सीएई या सीपीई  
एमएस (MS)GREयूएस, कनाडा के लिए टीओईएफएलयूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के लिए आईईएलटीएस या पीटीईकनाडा के लिए CELPIP यूके के लिए सीएई या सीपीई
प्रमाणपत्र  और  डिप्लोमा     –यूएस, कनाडा के लिए टीओईएफएलयूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के लिए आईईएलटीएस या पीटीईकनाडा के लिए CELPIP यूके के लिए सीएई या सीपीई
मेडिकल (Medical)MCATयूएस, कनाडा के लिए टीओईएफएलयूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के लिए आईईएलटीएस या पीटीईकनाडा के लिए CELPIP यूके के लिए सीएई या सीपीई
कानून (LAW)LSATयूएस, कनाडा के लिए टीओईएफएलयूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के लिए आईईएलटीएस या पीटीईकनाडा के लिए CELPIP यूके के लिए सीएई या सीपीई

आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने

विदेश में पढ़ने के लिए दुनिया के बेस्ट देश

  • यूके
  • यूएसए
  • कनाडा
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूज़ीलैंड
  • जर्मनी

विदेश में पढ़ने के लिए अन्य बेस्ट देश

  • स्वीडन
  • नॉर्वे
  • स्विट्ज़रलैंड
  • बेल्जियम
  • इटली
  • ऑस्ट्रिया
  • डेनमार्क
  • फ़िनलैंड
  • आइसलैंड