CCC Kya Hai : CCC डिप्लोमा कोर्स आवेदन डिटेल्स इन हिंदी|

आज के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी हो चुका है | क्योकि ज्यादातर कार्यो को करने के लिए कम्प्यूटर का सहारा लिया जाने लगा है | ऐसे में लोगो के मन में बहुत से सवाल होते है, कि उन्हें कोन सा कम्प्यूटर कोर्स करना चाहिए | कम्प्यूटर कोर्स में CCC का कोर्स बहुत ही अच्छा कोर्स है, जिसे सरकार द्वारा मान्यता भी प्राप्त है | कई सरकारी नौकरियों में भी CCC कोर्स की मांग रहती है | जिस वजह से विद्यार्थी CCC के कोर्स में अधिक दिलचस्पी दिखाते है |

यदि आप यह कोर्स कर लेते है, तो आपको कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज हो जाता है | किन्तु बहुत से विद्यार्थियों को CCC का कोर्स कैसे किया जाता है, कि जानकारी नहीं होती है | इस लेख में आपको CCC कोर्स कैसे करे, और सीसीसी (CCC) आवेदन कब होते है, तथा ट्रिपल सी की फीस और CCC Exam तैयारी कैसे करे इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है |

O, A, B, C Level कंप्यूटर कोर्स क्या है

सीसीसी क्या है (CCC Kya Hai)

CCC जिसे Computer Concept Course कहते है | यह कम्प्यूटर का एक बेसिक डिप्लोमा कोर्स है, जिसका संचालन NIELET (National Institute of Electronics & Information Technology) DOECC द्वारा किया जाता है | इसमें कम्प्यूटर से संबंधित जानकारी दी जाती है | आम आदमी तक कम्प्यूटर की साक्षरता को पहुचाने के लिए इस कोर्स का गठन किया गया है | इस पाठ्क्रम को करने के पश्चात् व्यक्ति को अपने बिज़नेस पेपर तैयार करने, इंटरनेट वेब, मेल भेजने और प्राप्त करना आ जाता है | व्यापार प्रस्तुतियों और छोटे डाटा बेस को तैयार करने में इसे मान्यता प्राप्त है | इस कोर्स को करने के लिए आपके पास दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए |

CCC Course Highlights 2023

आर्टिकल का नामCCC (Course on Computer Concepts)
वर्ष2023
कोर्स समयावधि80 घंटे
CCC कोर्स का आयोजनNIELIT 
(National Institute of Electronics and Information Technology)
संस्था के द्वार आयोजित
एग्जाम मोडऑनलाइन
NIELIT की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.nielit.gov.in/

सीसीसी कोर्स (CCC Course) कैसे करे

सभी विद्यार्थी या कोई भी व्यक्ति CCC के कोर्स को दो तरह से कर सकता है | इसमें पहला तरीका कम्प्यूटर संस्थान है, CCC के पाठ्यक्रम को चलाने के लिए संस्थानों को विशेष तौर पर प्राधिकृत किया गया है | इन संस्थानों में निर्धारित कैलेंडर के अनुसार NIELET द्वारा CCC परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है | यह परीक्षा प्रत्येक माह के पहले शनिवार को आयोजित की जाती है | इसके अलावा आप स्वयं ही तैयार कर CCC की ऑनलाइन परीक्षा दे सकते है |

इसके लिए आपको CCC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nielit.gov.in/ पर जाकर CCC कोर्स एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है | जिसके बाद आप स्वयं अध्ययन कर कोर्स का एग्जाम दे सकते है |

ट्रिपल सी (CCC Fees) की फीस

CCC का कोर्स करने के लिए जब आप ऑनलाइन आवेदन करते है, तो आपको 500 रूपए का शुल्क ऑनलाइन देना होता है | जिसका भुगतान आप Net Banking, Debit Card, Credit Card किसी भी तरह से कर सकते है | इसके अलावा अगर आप किसी संस्थान से CCC का कोर्स करते है, तो आपको Registration Fees के अलावा इंस्टीट्यूट का खर्च भी देना होता है, जो अलग-अलग संस्थानों के अनुसार भिन्न हो सकता है |

यदि आप किसी इंस्टीट्यूट से इस कोर्स को करते है, तो आपको कोर्स समझने में सहायता प्राप्त होती है, साथ ही एग्जाम तिथि, रिजल्ट तिथि और सर्टिफ़िकेट की चिंता नहीं करनी होती है, क्योकि यह सारी जिम्मेदारी उस इंस्टीट्यूट की हो जाती है, जिससे आप यह कोर्स कर रहे होते है | सामान्य तौर किसी संस्था से CCC का कोर्स करने पर 3000 से 9000 हज़ार तक का खर्च आ सकता है |

सीसीसी कोर्स की तैयारी कैसे करे (CCC Course Prepare)

अगर आपने पहले कभी कम्प्यूटर का कोई कोर्स नहीं किया है, और आपको कम्प्यूटर का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है, तो आपके लिए CCC करना बहुत ही फायदेमंद है | क्योकि CCC का पाठ्यक्रम एक फ्रेशर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है | यदि आपने स्वयं ही इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आप बाजार से CCC की बुक खरीद कर कोर्स की अच्छी तरह से तैयारी कर ले | यदि आप किसी संस्थान से यह कोर्स करते है, तो वह संस्था आपको खुद CCC पाठ्यक्रम के नोट्स प्रदान करती है | निचे एग्जाम में आने वाले पाठ्यक्रम की सूची दी गयी है, जिसके आधार पर आप कोर्स की तैयारी कर सकते है |

CCC कोर्स पाठ्यक्रम

  • Introduction to Computer.
  • Introduction to GUI Operating System.
  • Microsoft Office Word.
  • Microsoft Office Excel.
  • Microsoft Office PowerPoint.
  • Computer Communication and Internet.
  • Basic Finance Terms.

CCC के आवेदन कब होते है (CCC Applications and Exam)

आवेदन आरम्भआवेदन की अंतिम तिथिपरीक्षा तिथि
1 नवंबर 30 नवंबरजनवरी माह का पहला शनिवार
1 दिसंबर31 दिसंबरफरवरी माह का पहला शनिवार
1 जनवरी31 जनवरीमार्च माह का पहला शनिवार
1 फरवरी28, 29 फरवरीअप्रैल माह का पहला शनिवार
1 मार्च31 मार्चमई माह का पहला शनिवार
1 अप्रैल30 अप्रैलजून माह का पहला शनिवार
1 मई31 मईजुलाई माह का पहला शनिवार
1 जून30 जूनअगस्त माह का पहला शनिवार
1 जुलाई31 जुलाईसितंबर माह का पहला शनिवार
1 अगस्त31 अगस्तअक्टूबर माह का पहला शनिवार
1 सितंबर30 सितंबरनवंबर माह का पहला शनिवार
1 अक्टूबर31 अक्टूबरदिसंबर माह का पहला शनिवार

बीसीए कोर्स क्या है

सीसीसी पात्रता मापदंड 2023

Course on Computer Concept के लिए कोई पात्रता नहीं रखी गयी है। इस कोर्स के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। आवेदक उन्ही संस्थानों से सीसीसी कोर्स कर सकते है जो नाइलिट के अंतर्गत संबंधित है। 10th पास के बाद आवेदक इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। और इसके लिए आवेदक को कोर्स करने के लिए कोई आयु सीमा भी निर्धारित नहीं की गयी है।

सीसीसी में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (CCC Online Apply)

  • इसके बाद Home Page में आपको Online Apply का लिंक मिल जायेगा, इस पर क्लिक करे |
  • आप एक नए पेज में आ जायेंगे, यहाँ पर आपको आवेदन के लिए कई ऑप्शन दिखाई देंगे |
  • इसमें से आपको CCC वाले लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • आप नए पेज में आएंगे जहा पर आपको Declaration बॉक्स में टिक कर I Agree & Proceed button के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा, यह फॉर्म 8 भागो में बंटा हुआ होता है | जिसे आपको ठीक तरह से भरना होता है |
  • इस फॉर्म में आपको जरूरी जानकारी जैसे :- आवेदन का पूरा नाम, माता – पिता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, वर्ग, मोबाइल नंबर, E-Mail ID, पता, राज्य/शहर/जिले का नाम, आधार नंबर के अलावा और भी जानकारियों को भरना होता है |
  • इन जानकारियों को भरने के पश्चात् आपको अपना फोटो, हस्ताक्षर/ अंगूठे का निशान आदि चीजों को स्कैन कर अपलोड करना होता है |
  • इसके बाद कैप्चा कोड को फिल करे तथा Declaration  वाले बॉक्स में टिक करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे |
  • आपके सामने पूरा फॉर्म आ जायेगाजिसे आप एक बार ठीक तरह से चेक कर सकते है | इसके बाद Review करके Final Submit Button पर क्लिक करे दे |
  • इसके बाद फॉर्म का भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट को चुने और Pay Online के Link पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको अपने Debit Card/Credit Card की जानकारी भरकर भुगतान को पूरा करना होता है | पेमेंट सफल होते ही आपके सामने पेमेंट रिस्पांस पेज दिखाई देगा, जिस पर आपके भुगतान की जानकारी होगी | 
  • इस तरह से CCC में आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |

CCC Course परीक्षा प्रणाली

इस परीक्षा से संबंधित सभी विवरण ऑनलाइन कंप्यूटर में आधारित होता है। जिसमे 100 प्रश्नो का पेपर होता है। सभी प्रश्न कंप्यूटर और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से संबंधित पूछे जायेंगे। जिन्हे परीक्षार्थी के द्वारा 90 मिनट में हल करना होता है। सीसीसी कोर्स की परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को डिवीजन के अनुसार ग्रेड प्रदान किया जाता है।

Correct AnswerGrade
50 से कमFail
50-54D
55-64C
65-74B
75-84A
85 से अधिकS

कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने