पेट एग्जाम क्या है | PET परीक्षा की तैयारी कैसे करे | UPSSSC PET Exam 2021 Online Registration

हम सभी जानते हैं, कि वर्तमान समय में नौकरी की तलाश करनें वाले नवयुवकों की संख्या काफी अधिक है, ऐसे में स्वभाविक रूप से प्रतिस्पर्धा बढ़ जाती है | यदि हम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की बात करे, तो यूपीपीएससी परीक्षा के माध्यम से प्रतिवर्ष बेरोजगार युवाओं के लिए अनेक पदों पर भर्तियां निर्गत की जाती है | आपको बता दें, कि 06 मार्च 2020 को आयोजित एक बैठक में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष श्री प्रवीर कुमार जी नें यूपीएसएसएससी (UPSSSC) परीक्षाओं के लिए पीईटी (PET) अर्थात प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PrimaryEligibilityTest) की शुरुआत की है।

इसका मुख्य उद्देश्य UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाना है | पेट एग्जाम क्या है ? इससे सम्बंधित जानकारी के साथ ही आपको PET एग्जाम तैयारी और UPSSSC PET Exam 2021 Online Registration के बारें में स्टेप बाई स्टेप जानकारी प्रदान की जा रही है |

पीसीएस अधिकारी कैसे बने

पेट का फुल फॉर्म (PET Full Form)

PET (पेट) का फुल फॉर्म “Preliminary Eligibility Test (प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट)” होता है और हिंदी में इसे ‘प्रारंभिक पात्रता परीक्षा’ कहते है |

PETFull Form in EnglishPreliminary Eligibility Test
पेट फुल फॉर्मइन हिंदीप्रारंभिक पात्रता परीक्षा

यूपीएसएसएससी पेट क्या है (What is UPSSSC PET)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) की शुरुआत की गयी है | आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य, ऐसे छात्र जो परीक्षा में सफल हो जाते थे और उन्हें किसी दूसरी परीक्षा में आवेदन करनें के दौरान अपना पूरा ब्यौरा देना पड़ता था | लेकिन इस नई प्रक्रिया के शुरू हो जानें अब परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परीक्षा की आवश्यकता नही होगी अर्थात पेट में एक बार पंजीकरण होनें के पश्चात उन्हें किसी परीक्षा के लिए पुनः रजिस्ट्रेशन करनें की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही बार-बार एंट्रेंस परीक्षाओं में शामिल होनें के आवश्यकता नहीं होगी। इस एग्जाम में सफलता प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा, जो 3 वर्षों तक मान्य होगा |

डीएलएड (D.EL.ED) क्या होता है

द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली क्या है (TwoTier Examination System)

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन के नये नियमों के अनुसार, किसी भी अभ्यर्थी को अपना एक बार पंजीकरण करनें के पश्चात किस अन्य एग्जाम के लिए उन्हें फिर से जानकारी उन्हें फिर से अपलोड नहीं करना होगा | इसके साथ ही विभिन्न विभागों के अंतर्गत निकलनें वाली रिक्तियों के लिए प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test) का आयोजन 1 वर्ष में दो बार किया जायेगा | 

हालाँकि नये नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा में सिर्फ एक बार ही शामिल होना होगा, इसके साथ ही यदि किसी छात्र के अंक परीक्षा में अच्छे नही आये है, तो वह अपनें स्कोर को सुधारनें के लिए परीक्षा में भाग ले सकते है | हालाँकि इस स्कोर कार्ड की वैध्यता 3 वर्षो के लिए तक मान्य होगी | 

यूपीएसएसएससी ने सीमित पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिक संख्या के कारण भविष्य में आयोजित की जानें वाली परीक्षाओं के लिए दो स्तरीय परीक्षा प्रणाली (Two Tier Examination System) का प्रस्ताव किया है।

  • टियर 1 – पीईटी परीक्षा
  • टियर 2 – मुख्य परीक्षा/कौशल परीक्षा/शारीरिक परीक्षण

इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग ने सभी ग्रुप सी पदों के लिए यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा – पीईटी परीक्षा को लागू करने का निर्णय लिया है ।

पीईटी परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट सूची बनाई जाएगी। अंत में, इस योग्यता के आधार परअभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Main Exam), कौशल परीक्षण (Skill Test) और शारीरिक परीक्षण (Physical Test) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना

पेट एग्जाम सिलेबस (PETExam Syllabus)

यूपीएसएसएससी अर्थात उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जानें वाली परीक्षा में सभी विषयों को शामिल किया है। समूह ‘ग’ के अंतर्गत आयोजित होनें वाली परीक्षाओं में भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है | प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) कुल 100 अंको का होगा और इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा | इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी और प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए ¼ अंक काटे जायेंगे | इस परीक्षा में शामिल होने वाले विषयों से सम्बंधित जानकारी इस प्रकार है –

विषय का नामप्रश्न स०अंक
भारतीय इतिहास0505
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन0505
भूगोल0505
भारतीय अर्थव्यवस्था0505
भारतीय संविधान और लोक प्रशासन0505
सामान्य विज्ञान0505
प्राथमिक अंकगणित0505
सामान्य हिंदी0505
सामान्य अंग्रेजी0505
रीजनिंग0505
सामयिकी1010
सामान्य जागरूकता1010
हिंदी गद्यांश / व्याकरण1010
ग्राफ की ब्याख्या एवं विश्लेषण1010
तालिका की ब्याख्या एवं विश्लेषण1010
कुल100100

UPSSSC PET सिलेबस 2021

विषयअंक
भारतीय इतिहास (Indian History)05
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (Indian National Movement)05
भूगोल (Geography)05
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)05
भारतीय संविधान और लोक प्रशासन (Indian Constitution and Public Administration)05
सामान्य विज्ञान (General Science)05
प्राथमिक अंकगणित (ElementaryArithmetic)05
सामान्य हिंदी (General Hindi)05
सामान्य अंग्रेजी (General English)05
रीजनिंग (Reasoning)05
सामयिकी (Current Affairs)10
सामान्य जागरूकता10
हिंदी गद्यांश / व्याकरण10
ग्राफ इंटरप्रिटेशन एंड एनालिसिस10
टेबल इंटरप्रिटेशन एंड एनालिसिस10

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) क्या होता है

पेट परीक्षा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (UPSSSC PET Exam 2021 Online Registration)

  • सबसे पहले आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा |
  • होम पेज पर Live Advertisement सेक्शन में आपको भर्तियों से सम्बंधित एक लिंक शो होगा, इस लिंक पर क्लिक करे |
  • अब आपको स्क्रीन पर यूजर इंस्ट्रक्शन वाला पेज दिखाई देगा, इसे ध्यान से पढ़कर OK पर क्लिक करे |
  • इसके पश्चात Apply लिंक पर क्लिक कर Candidate Registration पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर Submit पर क्लिक करे |
  • अब आप अपना आवेदन पत्र डाउनलोड कर Save कर ले | इस तरह से आप अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे | 

यूपीएसएसएससीPET परीक्षा की तैयारी कैसे करे (How to Prepare for UPSSSC PET)

  • इस परीक्षा में 4 विषयों के अंक समान हैं, इसलिए अभ्यर्थियों प्रत्येक विषय पर समान रूप से ध्यान केन्द्रित करना होगा ।
  • परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पूर्व आपको सभी विषयों से सम्बंधित पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझना होगा, ताकि आप पढाई के दौरान सिलेबस से बाहर की चीजे न पढ़े |
  • इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों पर विशेष रूप से ध्यान दें।
  • प्रतिदिन नियम से पढ़ने के लिए एक स्टडी प्लान बनाएं, ताकि आप अपनी तैयारी व्यवस्थित रूप से कर सके।
  • पुस्तकों को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखे, कि आपको वही बुक्स लेनी है जिनमें लेटेस्ट सिलेबस के अनुसार टॉपिक दिए गये हो|
  • इस एग्जाम में बेहतर सफलता प्राप्त करनें के लिए आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को अनिवार्य रूप से हल करना चाहिए |
  • अपनी स्पीड बढ़ाने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों को एक निर्धारित टाइम पीरियड में सॉल्व करनें का प्रयास करे |
  • निरंतर अभ्यास के लिए नियमित रूप से ऑनलाइन मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस अनिवार्य रूप से करें।

आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने