PCS Officer Kaise Bane : पीसीएस (PCS) अधिकारी बननें हेतु शैक्षिक योग्यता,

राज्य सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा पीसीएस की परीक्षा आयोजित की जाती है, इस आयोग के द्वारा रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किये जाते है, प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्य संघ लोक सेवा आयोग द्वारा गठन किया गया है | पीसीएस पद पर भर्ती राज्य सरकार के इस आयोग के द्वारा की जाती है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के पश्चात, अभ्यर्थी को एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ, बीडीओ, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर समेत विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर नियुक्ति प्राप्त होती है |

विशेष नागरिक सेवा पदों की भर्ती का आयोजन ऐसी संगठन के द्वारा किया जाता है, पीसीएस पद की भर्ती के लिए राज्य सरकार की स्वीकृति आवश्यक है, इस पद में स्थानांतरण राज्य की सीमा रेखा के अंदर किया जाता है | इस पृष्ठ में आपको “पीसीएस अधिकारी कैसे बने, PCS Full Form in Hindi, योग्यता, सैलरी, एग्जाम पैटर्न” से सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे |

नायब तहसीलदार क्या है

पीसीएस का फुल फॉर्म (PCS Full Form in Hindi)

पीसीएस का फुलफॉर्म “प्रोविंसियल सिविल सर्विस”(PROVINCIAL CIVIL SERVICE) होता है, जिसे हिंदी में प्रांतीय सिविल सेवा कहा जाता है | पीसीएस का पद प्राप्त करना किसी भी नागरिक के लिए गौरव एवं सम्मानजनक पद है, तथा यह पद समाज के मध्य सदैव प्राथमिकता का विषय रहा है | पीसीएस पद के लिए वेतन राज्य सरकार के नियम के अनुसार प्रदान किया जाता है, तथा पीसीएस पद पर भर्ती होने के बाद स्थानांतरण नहीं किया जाता है |

उत्तर प्रदेश में कितनी तहसील है

शैक्षणिक योग्यता

पीसीएस पद के आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय के किसी भी संकाय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

आयु सीमा

आवेदक  की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना अनिवार्य है, आरक्षित श्रेणी के आवेदकों  को सरकार के नियमानुसार वरीयता प्रदान की जाएगी |

शारीरिक मापदंड (Physical Measurement)

राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा पी.सी.एस. परीक्षा में कुछ विशेष पदों के लिये शारीरिक मापदंड (सामान्यत: 165-167 सेमी.की लम्बाई ) तथा कुछ विशेष पदों, जैसे सांख्यिकीय अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, लेखाधिकारी इत्यादि के लिये विशेष शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है।

सीडीओ (CDO) कैसे बने

पीसीएस अधिकारी कैसे बने

पीसीएस अधिकारी बनने के लिए आवेदक को राज्य संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेना आवश्यक है, यह परीक्षा के तीन चरण है, इसलिए यह तीन चरणों में पूरी होती है,

पीसीएस अधिकारी बनने के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम

जज कैसे बने 

प्रारंभिक परीक्षा (PRELIMINARY EXAMINATION)

पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होते है, इसलिए परीक्षा का आयोजन दो पालियो में किया जाता है | प्रथम प्रश्नपत्र का समय 9:30 से 11:30 तक है, तथा दूसरे प्रश्नपत्र का समय 2:30 से 4:30 तक का है | परीक्षा में पूछे गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते है, तथा गलत उत्तर देने पर 1/3 नकारात्मक अंकन होता है, प्रथम प्रश्नपत्र के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है तथा दूसरे प्रश्नपत्र को सीसैट के नाम से जानते है, दोनों ही प्रश्नपत्र में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है,33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |

क्र०सं०प्रश्न पत्रप्रश्नों की संख्याअंकसमय
1सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I (वस्तुनिष्ठ)1502002  घंटे
2सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II (वस्तुनिष्ठ)1002002  घंटे

आईएएस ऑफिसर कैसे बने 

मुख्य परीक्षा (Main Examination)

पीसीएस की मुख्य परीक्षा को अनिवार्य तथा वैकल्पिक विषयों में विभाजित किया गया है | अनिवार्य विषय में चार प्रश्नपत्र  200 – 200 अंकों तथा दो प्रश्नपत्र 150-150 अंकों के होते है, कुल अनिवार्य प्रश्नपत्र 6 होते है | आयोग के द्वारा वैकल्पिक विषयों की सूची में से एक विषय चुनना होगा | वैकल्पिक विषय के दो प्रश्नपत्र होते है | यह दोनों 200 – 200 अंकों के होते है |

सामान्य हिन्दी150 अंक3 घंटे
निबन्ध150 अंक3 घंटे
सामान्य अध्ययन, 1200 अंक3 घंटे
सामान्य अध्ययन, 2200 अंक3 घंटे
सामान्य अध्ययन, 3200 अंक3 घंटे
सामान्य अध्ययन, 4200 अंक3 घंटे
वैकल्पिक विषय- 1200 अंक3 घंटे
वैकल्पिक विषय- 2200 अंक3 घंटे

आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने

साक्षात्कार (INTERVIEW)

मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, पहले साक्षात्कार 200 अंको का था जिसे अब 100 अंको का कर दिया गया है | साक्षात्कार के अंतर्गत आपके विचार, विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता, नेतृत्व क्षमता का परिक्षण तथा वर्तमान में घटित घटनाक्रम की जानकारी आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए शांतिपूर्वक एवं आत्मविश्वास के साथ उत्तर दे | मुख्य परीक्षा के अंक और साक्षात्कार के अंकों को सम्मिलित कर मेरिट सूचि बनायीं जाती है, तथा प्रारंभिक परीक्षा के अंक मेरिट सूंची में सम्मिलित नहीं किये जाते है, पीसीएस  परीक्षा के तीनों चरणों में सफल होने के बाद ही आप पीसीएस अधिकारी बन सकते है |

समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) कैसे बने

पीसीएस अधिकारी का वेतन

पीसीएस अधिकारी का वेतन राज्य सरकार  के द्वारा निर्धारित किया जाता है, प्रत्येक राज्य के अधिकारियो का वेतन अलग-अलग होता है| पीसीएस अधिकारी को वेतन के रूप में 15600 से 67000 रूपए प्राप्त होते है, इसके अतिरिक्त निवास के लिए सरकारी भवन, वाहन तथा आवश्यकतानुसार कर्मचारी प्राप्त होते है |

लेखपाल (Lekhpal) कैसे बने

पीसीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे

  • राज्य से संबंधित इतिहास और भूगोल की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है, इसके लिए आपको सामान्य ज्ञान, इतिहास और भूगोल की पुस्तकें पढ़नी चाहिए |
  • पीसीएस परीक्षा एक उच्च स्तर की नागरिक सेवा परीक्षा है, इसलिए अभ्यर्थी को परीक्षा की तैयारी भी उच्च स्तर की करनी चाहिए |
  • नवीनतम तथा अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम की  जानकारी होना चाहिए , इसके लिए आपको प्रति दिन  दैनिक अखबार पढ़नें तथा टीवी पर न्यूज चैनल देखने की आवश्यकता है |
  • इस परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों के माध्यम से नोट बना कर आप परीक्षा की तैयारी कर सकते है |
  • पीसीएस परीक्षा में हिंदी का प्रश्न पत्र होता है, इसमेंविलोम शब्द, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, शब्द रूप, पर्यायवाची,समास आदि पूछे जाते हैं, इनमें अच्छे अंक प्राप्त करनें के लिए आपको व्याकरण की अच्छी जानकारी होनी चाहिए|
  • इस परीक्षा में अभ्यर्थी को अपना आत्मविश्वास और धैर्य बनाये रखनें की आवश्यकता होती हैं,  साथ ही आप परीक्षा की तैयारी में  अपनी क्षमता का सही प्रयोग कर पाएंगे |
  • पीसीएस परीक्षा की तैयारी के लिए  आप किसी अच्छे शिक्षक या कोचिंग की सहायता ले सकते है, कोचिंग संस्थान से आप अपने कमजोर विषयो पर ध्यान देकर कमजोरियों को नियंत्रित कर सकते है, तथा समूह चर्चा में भाग लेकर अपनी समस्याओं को दूर कर सकतें हैं|
  • इस परीक्षा की तैयारी में आप इंटरनेंट के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग या यूट्यूब का प्रयोग कर सकते है, समय का सही सदुपयोग से आपकी तैयारी भी सही समय पर हो जाएगी |
  • किसी भी परीक्षा में सफल होनें के लिए समय प्रबंधन अत्यधिक आवश्यक होता है, आपको  गणित के सूत्रों को कंठस्थ करना पड़ेगा, जिससे आपको अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा | गणित में अंकगणित, अनुपात, लाभ और हानि, सांख्यिकी इत्यादि के प्रश्नों का समावेश परीक्षा में होता हैं | आप पुरानें प्रश्नपत्रों का प्रयोग कर प्रश्नों की संख्या और अध्याय का अनुमान लगा सकते है |
  • पीसीएस की परीक्षा में अभ्यर्थी के सामान्य ज्ञान के स्तर की जांच की जाती है, आपको अच्छे प्रकाशक और अच्छे लेखक की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए, प्रमाणित पुस्तकों का ही प्रयोग अध्ययन में करे |

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) क्या होता है

इस पृष्ठ पर आपको पीसीएस अधिकारी कैसे बने, योजयता, वेतन , परीक्षा पाठ्यक्रम आदि के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है, अब उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आयी होगी |

आरएएस (RAS) ऑफिसर कैसे बने