Job Interview Tips in Hindi | जॉब इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें

सफल जीवन व्यतीत करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी नौकरी की आवश्यकता होती है, लेकिन बहुत बार सभी गुण होने के बाद भी आपको अच्छी नौकरी प्राप्त नहीं हो पाती है | प्रतियोगी परीक्षा हो या प्राइवेट नौकरी दोनों ही स्थानों पर अच्छे साक्षात्कार यानि कि इंटरव्यू (Interview) के द्वारा सफलता प्राप्त करना होता है, आपको नौकरी प्राप्त होगी या नहीं यह आपके साक्षात्कार पर निर्भर करता है, आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी तथा निर्णय क्षमता कम होने के कारण आप प्रश्नो के उत्तर सही से दे पाने में सक्षम नहीं होते है, साक्षात्कार में असफलता का यही कारण होता है |

किसी भी साक्षात्कार के अंतर्गत आपकी संचार कौशल(कम्युनिकेशन स्किल्स), आत्मविश्वास और बुद्धि को परखा जाता है, साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सवाल नौकरी के लिए महत्वपूर्ण होते है | इस पृष्ठ पर आपको इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें, Interview Preparation Tips in Hindi, इंटरव्यू में पूछें जाने वाले प्रश्न, के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई |

डीएसपी क्या होता है

साक्षात्कार की तैयारी कैसे करे (Interview Preparation Tips in Hindi)

  • साक्षात्कार के लिए एक अच्छा रिज्यूम (Resume) या बायोडाटा (Biodata) लेकर  जाये, आपका  बायो डाटा कम से कम दो पेज में होना चाहिए |
  • वर्तमान समय में आप जिस कंपनी में साक्षात्कार के लिए जा रहे होते है, वहां के अधिकारियो के द्वारा आपका सोशल अकाउंट चेक किया जाता है, इसलिए साक्षात्कार देने के पूर्व अपना सोसल अकाउंट अपडेट कर ले |
  • आप जिस कंपनी में नौकरी के लिए साक्षात्कार देने जा रहे है, उस कंपनी के विषय में पूरी जानकारी एकत्र कर ले |
  • साक्षात्कार देने से पूर्व आप अभ्यास कर ले, मोक इंटरव्यू (Mauk Interview)  के द्वारा जिससे साक्षात्कार देने के समय आपका आत्म विश्वास बना रहे, इसके लिए शीशे के सामने खड़े होकर अभ्यास करे |
  • आप का पहनावा साक्षात्कार के लिए महत्वपूर्ण होता है, तैयार होते समय आप ध्यान रखे आपका पहनावा जिस नौकरी के साक्षात्कार के लिए जा रहे है, उसके अनुकूल होना चाहिए |
  • “फर्स्ट इम्प्रेसन इस इन द लास्ट इम्प्रेशन” (First impression is in the last impression) यह कहावत तो आपने सुना ही होगा, इसलिए साक्षात्कार के लिए आपका पहला प्रभाव ही आपकी नौकरी प्राप्त करने में सफलता हो तय करेगा, साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश करने तथा अभिवादन करने का तरीका तथा आप किस प्रकार कुर्सी पर बैठे है, सभी कार्य उत्तम होने चाहिए|
  • साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्नो की एक सूची बनाकर उसका अभ्यास कर ले, जिससे जब आप साक्षात्कार दे रहे हो तब समय बर्बाद न कर आप तुरंत उत्तर दे सके|
  • आपका साक्षात्कार जिस भाषा में लिया जा रहा हो उसी भाषा में ही दे अगर हिंदी भाषा में है, तो सिर्फ हिंदी भाषा का प्रयोग करे, अगर अंगेजी भाषा में साक्षात्कार लिया जा रहा है तो अंग्रेजी में दे, दो भाषाओ की मिश्रित न करे |
  • साक्षात्कार में पूछे गए प्रश्नो का निश्चित शब्दों में ही उत्तर दे, आपका उत्तर न अधिक विस्तृत हो और न अधिक छोटा होना चाहिए |
  • आपके समक्ष साक्षात्कार लेने के लिए जो लोग होते है वह अपने क्षेत्र के महारथी होते है, आपकी गलती को तत्काल पकड़ लेते है, इसलिए किसी प्रश्न का गलत उत्तर न देकर मना कर दे, यदि आपको सही उत्तर नहीं पता है |
  • साक्षात्कार के दौरान आपसे दोहरे उत्तर वाले प्रश्न भी किये जाते है, जिसने सही उत्तर आपको नौकरी दिला सकता है, तथा गलत उत्तर आपको साक्षात्कार से बाहर कर सकता है, इस प्रकार के सवाल पूछने का कारण आपकी योग्यता का परीक्षण करना होता है |
  • साक्षात्कार समय प्रारम्भ होने के 15 मिनट पूर्व आपको साक्षात्कार के स्थान पर पहुंच जाना चाहिए |

नायब तहसीलदार क्या है 

साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्न

साक्षात्कार के दौरान आपसे कुछ प्रश्न किये जाते है, जिनका उत्तर सही नही होने पर आपको नौकरी प्राप्त नहीं हो पाती है, इसलिए यहाँ पर साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके सही उत्तर इस प्रकार है:-

1-अपने बारे में बताइये

आमतौर पर प्रत्येक साक्षात्कार का प्रथम प्रश्न यही होता है, साधारण से दिखने वाले इस प्रश्न के उत्तर को आप को इस प्रकार देना है, आप अपना पूरा नाम बताये, आप किस शहर में निवास करते है, 10 और 12 कक्षा किस बोर्ड से तथा कितने प्रतिशत अंक हासिल किये, कॉलेज की शैक्षिक योग्यता प्रतिशत अंको के साथ बताये इसके बाद आप अपने बारे वो बात बताये जो कंपनी के लिये महत्वपूर्ण हो आप किस उद्देश्य से साक्षात्कार के लिए आये है, पिछली नौकरी के विषय में बताये यदि आप ने कही की हो, अपने अनुभव बताये |

सीडीओ (CDO) कैसे बने

2- हमारी कम्पनी के विषय में क्या जानते है?,  या आपको इस नौकरी के विषय में जानकारी कहा से प्राप्त हुयी है?

आप सही जवाब इस प्रकार दे सकते है आपकी कंपनी इस क्षेत्र में 10 वर्षो से काम कर रही है, आपकी कंपनी की पहुँच देश विदेश के इन क्षेत्रो में भी हैं | समाचार पत्र के माध्यम से हमे इस नौकरी के विषय में जानकारी प्राप्त हुयी तथा हमे उम्मीद है यहाँ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और मेरे अनुभव कंपनी के लिये बहुत लाभदायक होंगे | आप कंपनी के इतिहास तथा उसके संघर्ष एवं  उद्देश्य के विषय में भी बता सकते है | इसके आलावा आप इंटरनेट के माध्यम से कंपनी की वेबसाइट में जाकर कंपनी के बारे में बेसिक जानकारी का पता लगा सकते हैं जो आपको साक्षात्कार में सहायता प्रदान करेगी |

3- इस नौकरी के बारे में क्या जानते हैं? या आपने यह काम के लिए यह क्षेत्र क्यों चुना? या इस काम में करियर क्यों बनाना चाहते हैं?

इस सवाल के सही उत्तर के लिए आप अपने स्कूल और कॉलेज के अनुभवों को साँझा करिये, अपने उत्साह को दिखाइए, स्कूल और कॉलेज में कई कार्यक्रमो के प्रनिधित्व के विषय में बताइये| इस नौकरी के द्वारा, मै अपने शौक को अपने करियर में परिवर्तित करना चाहते है  तथा कंपनी के अनुभवी लोगों के साथ काम करना चाहते है|  आपके उत्तर से ऐसा प्रतीत होना चाहिए कि आप इस क्षेत्र में काम करने के लिए बहुत इच्छुक है, तथा अपने उत्तर इस नौकरी से जोड़ कर ज़वाब दीजिये | आप किसी मजबूरी या किसी बातों में आकर यह नौकरी करना चाहते है, ऐसा प्रतीत नहीं होना चाहिए |

पंचायत सहायक क्या है 

4- अपनी खास योग्यता के विषय में बताइये? या कंपनी आप को इस नौकरी पर क्यू ले?

इस सवाल के सही उत्तर में आप कह सकते है, प्रत्येक इन्सान की अलग-अलग योग्यता होती हैं,  योग्यता के अनुसार सकारात्मक रूप से उत्तर देना है |

मुझे नए-नए लोगो के साथ मिलकर काम करना पसंद है, तथा मैं लोगों के साथ आसानी से घुल मिल जाता हूँ, किसी काम को करने से पहले मैं उस काम के लिये पूरी तैयारी, योजना के साथ करता हूँ, तथा उस काम को कड़ी मेहनत से पूरा करने की कोशिश करता हूँ, मुझे नये कामों को जल्द से जल्द सीखना अच्छा लगता हैं,  यह मेरे अंदर बेस्ट क्वालिटी हैं |

आरएएस (RAS) ऑफिसर कैसे बने

5- अपनी कमजोरी के विषय के बताइये?

इस प्रकार के प्रश्न के द्वारा आपके मनोभाव तथा धैर्य को जाँचने की कोशिश की जाती है । इस प्रश्न के उत्तर में आपको अपनी कमजोरी नहीं बताना होता है, कि आप के अंदर कोई कमजोरी है, इस प्रश्न का गलत तरह से उत्तर देकर आप नौकरी प्राप्त नहीं कर पाते है इस प्रश्न का उत्तर इस प्रकार दे:-

“मैं अपने किसी कार्य को योजना बनाकर करता हूँ, तो उस कार्य को और बेहतर तरीके से पूर्ण होने में कभी – कभी निश्चित समय से अधिक लग जाता है|” आप सकारात्मकता दिखाते हुए इस प्रकार उत्तर दे सकते है |

समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) कैसे बने

6- पिछली कंपनी में नौकरी क्यू छोड़ी?

इस प्रश्न के सही उत्तर के रूप में आप इस प्रकार जवाब दे सकते है |

आपके उत्तर में सकारात्मकता दिखाई देनी चाहिए आप जो कुछ भी बताये मुस्कराहट के साथ बताये, सकारात्मकता के साथ बात ख़त्म करे तथा पुरानी कंपनी की बुराई न करे | आप यह उत्तर दे सकते है “मै नयी चुनौतियों का सामना करना चाहता हूँ, इसलिए नए अवसर तथा सम्भावनाओ की तलाश कर रहा हूँ, जहाँ पर नौकरी कर के अपनी स्किल्स को और अधिक बेहतर कर सकूँ |”

लेखपाल (Lekhpal) कैसे बने 

7- आपको कितनी सैलरी की उम्मीद है?

साक्षात्कार के दौरान यह अंतिम प्रश्न किया जाता है, इस प्रश्न के सही उत्तर के लिये आपको इंटरनेट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना होगा | आप जिस प्रोफाइल के लिये जा रहे हैं, उस नौकरी के लिए न्यूनतम, अधिकतम तथा सामान्य कितनी सैलरी होनी चाहिए, यह जानकारी आपको होना चाहिये या आप अपने निजी ख़र्चों के अनुसार भी सैलरी बता सकते है |

एनएसजी (NSG) कमांडो कैसे बनें

साक्षात्कार का तरीका  

  • साक्षात्कार देते समय शांत रहे तथा आपने को व्यवहार सकारात्मक रखे |
  • साक्षात्कार के दौरान ध्यान केंद्रित रखे तथा विश्वसनीय रहे, अपने आप पर पूरा भरोसा रखे |
  • साक्षात्कार के समय अपनी कमजोरियों को नियंत्रण में रखे वह दिखाई नहीं देनी चाहिए |
  • साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व अनुमति ले कर ही प्रवेश करे और कहे ” May i come in Sir “
  • साक्षात्कार ख़तम होने के बाद अंत में thank you कहे |
  • जब भी साक्षात्कार के लिए जाये आपने इष्ट भगवन से प्रार्थाना करने के बाद जाये |
  • किसी भी प्रश्न का उत्तर केवल हा या न में नहीं दे, यह उत्तर का सही तरीका नहीं होता है |
  • सभी प्रश्नो के उत्तर अपनी पूरी क्षमता के साथ ईमानदारी से दीजिये |
  • साक्षात्कार समाप्त होने के बाद जल्दबाजी में कक्ष के बाहर नहीं निकलता चाहिए |
  • किसी दूसरे व्यक्ति से अपनी तुलना न करे |

आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने

इस पृष्ठ पर आपको साक्षात्कार के लिए तैयारी कैसे करे, पूछे जाने वाले प्रश्न तथा साक्षात्कार के तरीके के विषय में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है, अब उम्मीद है आपको पसंद आयी होगी |

BDO ऑफिसर कैसे बने