Sub Inspector (SI) Kaise Bane : सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे,

 देश में सही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एक महत्वपूर्ण विभाग होता है ।पुलिस विभाग में बहुत से पद होते है, जिनमे से एक पद सब इंस्पेक्टर का भी होता है | एक सब इंपेक्टर को उप निरीक्षक कहा जाता है, जो पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक(ASI) के ऊपर और निरीक्षक पद के नीचे कार्य करता है | देश के लाखो युवा पुलिस फ़ोर्स में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करना चाहते है, किन्तु जानकारी के अभाव के चलते उन्हें यह नहीं पता होता है, वह सब इंस्पेक्टर के पद के लिए तैयारी कैसे करे, जिस वजह से उन्हें बार-बार असफलता का सामना करना पड़ता है |

इस लेख में आपको सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे(SI Kaise Bane)तथा एसआई पेपर कैसे होता है, इसके लिए योग्यता क्या है तथा फिजिकल टेस्ट कैसे होता है, इसके बारे में बताया गया है |

आईपीएस कैसे बने

सब इंस्पेक्टर कैसे बने (SI Kaise Bane)

यदि आप एक सब इंपेक्टर के पद पर कार्य करना चाहते है, तो उसके लिए आपको एसआई की प्रवेश परीक्षा में आवेदन करना होता है | जिसके लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंक से उत्तीर्ण स्नातक की डिग्री होनी चाहिए | आपका स्नातक किसी भी विषय से कर सकते है | एसआई के लिए परीक्षाओ का आयोजन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है |

अभ्यर्थी को यह परीक्षा तीन चरणों में उत्तीर्ण करनी होती है, जिसमे उसे लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और साक्षात्कार में सफल होना होता है | यदि उम्मीदवार इन तीनो ही चरणों में उत्तीर्ण हो जाता है, तो उसे SI (Sub Inspector) की ट्रैनिग के लिए भेज दिया जाता है, तथा ट्रेनिंग पूर्ण होने के पश्चात् उसे SI के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है |

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता (Sub Inspector Educational Qualification)

वह उम्मीदवार जो एसआई की परीक्षा में भाग लेना चाहते है, उनके पास स्नातक की डिग्री अवश्य हो, और यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए | क्योकि बिना स्नातक की डिग्री के उम्मीदवार SI की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकता है |भारत के मूलनिवासी ही सब इंस्पेक्टर की एग्जाम दे सकते हैं |

एसआई बनने के लिए आयु सीमा (SI Age Limit)

  • सामान्य श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्षा तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गयी है |
  • ओबीसी श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के लिए 3 वर्ष की छूट प्रदान की गयी है |
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है |

सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करे (Sub Inspector Preparation)

एसआई का पाठ्यक्रम (SI Syllabus)

एसआई की परीक्षा में आवेदन करने से पहले आपको उसके पाठ्यक्रम की ठीक तरह से तैयारी करनी होती है, बिना तैयारी के आप परीक्षा में सफल नहीं हो सकते है | इसके लिए आपको परीक्षा पैटर्न का अनुसरण करना होता है | यहाँ पर आपको सब इंस्पेक्टर परीक्षा से जुड़ी तकनीकी और गैर-तकनीकी पाठ्यक्रमके बारे में जानकारी दी जा रही है |

तकनीकी पाठ्यक्रम

इसमें उम्मीदवार को 100 अंक का प्रश्न पत्र हल करना होता है,यह सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होते है |जिसके लिए अभ्यर्थी को 2 घंटे का समय दिया जाता है, तथा गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन का भी नियम लागु होता है |

  • भौतिक विज्ञान (33 अंक)
  • रसायन विज्ञान– (33 अंक)
  • गणित –  (34 अंक)

गैर तकनीकी

इस परीक्षा में उम्मीदवार को वस्तुनिष्ठ प्रश्नो के उत्तर देने होते है, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित किये गए है| इस पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है, तथा इसमें गलत जवाब देने पर किसी तरह का नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता है |

  • हिंदी – 70 अंक
  • अंग्रेजी – 30 अंक
  • गणित – 30 अंक
  • सामान्य ज्ञान – 70 अंक

पीसीएस अधिकारी कैसे बने

सब इंस्पेक्टर की चयन प्रक्रिया (Sub Inspector Selection Process)

एक एसआई के पद पर किसी उम्मीदवार की नियुक्ति तीन चरणों में सफल होने के पश्चात् की जाती है, जो कि इस प्रकार है:-

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Physical Fitness

लिखित परीक्षा (Written Exam)

यह पहला चरण होता है, जिसमे एसआई पद के लिए उम्मीदवार कोलिखित परीक्षा देनी होती है, यदि अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हो जाता है, तो उसे आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है |

दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

पहले चरण यानि लिखित परीक्षा में सफल होने पर उम्मीदवार को सभी मूल दस्तावेज़ के साथ उसे दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाता है |

सब इंस्पेक्टर फिजिकल टेस्ट (Physical Fitness)

जब उम्मीदवार के दस्तावेजों का सत्यापन हो जाता है | तब उसे शारीरिक दक्षता टेस्ट के लिए जाना होता है | इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी को सब इंस्पेक्टर पद के प्रशिक्षण के लिए भेज दिया जाता है | प्रत्येक राज्य में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शारीरिक दक्षता मान्य होती है |

Sub Inspector बनने के लिए हाइट

  • सब इंस्पेक्टर पद पर कार्य करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लम्बाई 167.5 CM तथा छाती 81-86 CM होनी चाहिए |
  • एसआई पद पर कार्य करने के लिए महिला उम्मीदवार की न्यूनतम लम्बाई 152.4 CM होनी चाहिए, इसमें छाती के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है |

उप निरीक्षक के कार्य (Sub Inspector Functions)

  • एक उप निरीक्षक का कार्य अपने क्षेत्र में होने वाले अपराधों की जाँच, अपराधियों की गिरफ़्तारी, संपत्ति और लोगो की जोखिमों से सुरक्षा करना होता है |
  • पुलिस स्टेशन में कार्य करने वाले स्टाफ को नियंत्रित करना |
  • उप निरीक्षक के अंतरगत कार्य करने वाले स्टाफ को कर्तव्य आवंटन करना |
  • अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओ का निवारण करना |
  • अपने क्षेत्र में मौजूद कुख्यात और शातिर लोगो के रिकॉर्ड को पढ़कर उनकी गतिविधियों को नज़र रखना |
  • आधिकारिक और निजी स्त्रोतों से जानकारी प्राप्त कर उच्च अधिकारियो को उसकी जिम्मेदारी देना |
  • अपने क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए जरूरी फैसले लेना |
  • पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी परिस्थितियों, ऍफ़आईआर और शिकायतों की जाँच कर चेतावनी या गिरफ़्तारी करने का निर्णय लेना |
  • आपराधिक मामलो में सार्वजानिक अभियोक्ता को उपयुक्त जानकारी उपलब्ध कराना |
  • आपराधिक मामलो को न्यायालय में पेश करना |

सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग

सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग होने के बाद उन्हें पोस्टिंग के लिए भेजा जाता है, अब उसे किसी थाने में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है |  सब इंस्पेक्टर राज्य सरकार के अधीन आता है तो सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग उस राज्य के किसी भी थाने या किसी भी शहर में की जा सकती है और उसे वहां का कार्यभार संभालना होता है जो भी काम ट्रेनिंग में सब इंस्पेक्टर को सिखाया जाता है वह काम उसे वहां करना पड़ता है |

सब इंस्पेक्टर का वेतन (Sub Inspector Salary)

हमारे देश में एक उप निरीक्षक (Sub Inspector) का पद अधिक जिम्मेदारी वाला होता है | जिसमे एक सब इंस्पेक्टर को मासिक वेतन के तोर पर तक़रीबन 42,055 रूपये सभी भत्तों सहित दी जाती है | इसके अलावा भी अधिकारी को अन्य प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती है | प्रत्येक राज्य में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत अधिकारी के लिए अलग-अलग वेतन निर्धारित है |

आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने