कॉलेज छोड़ने के प्रमाणपत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | CLC Application In Hindi

काफी बार बच्चों के माता पिता अपने निजी कारणों की वजह से कहीं और जाकर रहने लगते है। उदाहरण अगर वह सरकारी नौकरी करते है। जिसमे उनका ट्रांसफर होता रहता है, यानि की वह एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते रहते है। जिस कारण उनके बच्चो की पढाई ख़राब होती है और बच्चो को अपने अभिभावक के साथ जाना होता है। तो आप वर्तमान में जिन कॉलेज में पढ़ते है जब आप वह कॉलेज छोड़ेंगे तो किसी अन्य कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपको छोड़ने वाले कॉलेज को CLC Application In Hindi लिखनी होती है।

जिसके बाद ही आप वह कॉलेज छोड़कर किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश कर सकते है। तो आप कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र कैसे लिखेंगे इसके बारे में ज़रूर जाने। क्यूंकि अक्सर हम CLC Application लिखने में काफी गलती करते है। जिससे हमें आगे चलकर काफी दिक्कत होती है। तो आज हम आपको कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र कैसे लिखें के बारे में बताएंगे। हमारा निवेदन है की आप लेख को अंत तक पढ़े।

Gap Certificate क्या है|Gap Certificate Online कैसे बनवाएं?

College Leaving Certificate Kya Hota Hai

कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट की शॉर्ट फॉर्म CLC कहते हैं। जोकि उस कॉलेज को लिखकर देना होता है जिसको आप छोड़ रहें है। अगर आपकी एप्लीकेशन पर प्रथानाचार्य के साइन हो जाते है ,तो फिर आपको आगे चलकर कोई दिक्कत नहीं होती है। आपको इस एप्लीकेशन में अपने कॉलेज को छोड़ने का कारण बताएंगे। पर आपको कॉलेज छोड़ने का प्रमाणपत्र कम शब्दों में लिखना होगा। यानि प्रधानाचार्य जी आपकी सभी बात बहुत जल्द समझ जाए।

कॉलेज छोड़ने के लिए CLC Application क्यों लिखा जाता है?

वह छात्र जो अपना कॉलेज छोड़कर कहीं ओर शिक्षा ग्रहण करने जा रहे होते हैं उन्हें सीएलसी सर्टिफिकेट बनवाना होता है जिसके लिए उन्हें CLC Application लिखनी पड़ती है। CLC Certificate को Transfer Certificate के नाम से भी जाना जाता है। इस सर्टिफिकेट में छात्र के चरित्र के बारे में बताया जाता है,की छात्र ने जो कक्षाएं हमारे कॉलेज से की है। उसमें उसने कैसा प्रदर्शन दिया है टीचर्स के साथ और बच्चों के साथ उसका कैसा व्यवहार रहा है। College Leaving Certificate में साफ तौर पर लिखा होता है कि उक्त छात्र अपने शिक्षण संस्था में व्यवहारिक तौर पर शिक्षा ग्रहण कर चुका है

कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे लिखें?

आप College Leaving Certificate Application कैसे लिखेंगे। उसके लिए हमने आपको नीचे कुछ एक्साम्प्ले दिए है ,जोकि इस प्रकार है:-

अपने निजी कारण से College Leaving Certificate लेने के लिए डेमो:-1

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

पी•जी•कॉलेज

राजातलब,वाराणसी

विषयकॉलेज छोड़ने हेतु प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन पत्र

महोदय जी,

सविनय निवेदन है की मैं जानवी दुबे वर्तमान समय में आपके कॉलेज की B.Com अंतिम वर्ष की छात्रा हूं। अभी कुछ समय पहली ही मेरे पिताजी का ट्रांसफर कानपुर हो गया है। जिस कारण से मेरा पूरा परिवार अब कानपुर मे निवास करने वाला है तथा मैं अपने आगे की पढ़ाई कानपुर से ही करुँगी। जिसके लिए मुझे वहा के कॉलेज मे एडमिशन लेने हेतु College Leaving Certificate की जरूरत पड़ेगी।

आप श्रीमान से निवेदन है की कृपा करके मुझे मेरा CLC प्रमाण पत्र देने की कृपा करें। ताकि मैं दूसरे कॉलेज मे दाखिला ले सकूं। इसके लिए प्राथी आपका सदैव आभारी रहेगा।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्रा 

जानवी दुबे

कक्षा – B.COM अंतिम वर्ष

रोल नंबर:19 

दिनांक:06 /3/2024

CLC प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन Demo-2

सेवा में

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

शाह फैज़ इंग्लिश स्कूल

गोरा बाजार,गाजीपुर

विषय:- CLC प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय,निवेदन है की मैं रोहित महत्ता आपके विद्यालय का छात्र हूं। मैंने इस विद्यालय से अपनी 12वीं कक्षा बहुत ही अच्छे नंबर से उत्तीर्ण कर ली है। आगे की पढ़ाई के लिए मैं दूसरे महाविद्यालय में प्रवेश लेने चाहता हूं। इसके लिए मुझे College Leaving Certificate की आवश्यकता पड़ रही है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनर्म निवेदन है की मुझे कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट मुहैया कराने की कृपा करें, प्राथी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

रोहित महत्ता

कक्षा– 12A

रोल ना–30

दिनांक:1/12/2024

आधे दिन का अवकाश लेने के लिए प्रार्थना-पत्र