Gap Certificate क्या है और गैप सर्टिफिकेट Gap Certificate Online कैसे बनवाएं?

Gap Certificate Kaise Banaye – आज के टाइम में शिक्षा को लेकर बहुत अधिक तरक्की हो गई है लेकिन अगर आपकी पढाई किसी कारणवश रुक जाती है। जैसे आपकी बारवी के बाद किसी मजबूरी के तहत पढाई छूट जाती है और फिर कुछ समय बाद आप अपनी  पढाई को कंटीन्यू करना चाहते है तो आप जब किसी भी College या यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करोगे तो आपसे गैप सर्टिफिकेट के लिए पूछा जाएगा। यदि आपके पास गैप सार्टिफिकेट नहीं होगा तो आपका एडमिशन किसी भी यूनिवर्सिटी में नहीं होगा। इसी तरह जॉब के लिए भी गैप सर्टिफिकेट होना चाहिए। गैप सर्टीफिआकत द्वारा आप अपने वर्ष गैप करने के बारे में बता सकते हो   अगर आपने भी गैप किया है तो आप अपना Gap Certificate Online ज़रूर बनवाये। तो आज हम आपको गैप सर्टिफिकट बनने की प्रक्रिया बताएंगे वैसे तो गपे सर्टिफिकेट ऑफलाइन भी बन जाते है लेकिन हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन ही गैप सर्टीफिकेट कैसे बनाए के विषय में पूरी जानकारी देंगे।

Gap Certificate Kaise Banaye

Gap Certificate क्या है

इस Gap Certificate को हम एक तरह से शपथ पत्र भी कह सकते है,  यह आपके  द्वारा घोषित किया  पत्र होता है।  आपके  जो गैर न्यायिक स्टाम्प पत्र पर लिखा जाता है।  यह प्रदर्शित करता है की कोई व्यक्ति अपने Academic Course  के बीच में छोटा या बड़ा Gap ले लिया हो।   उसको नए साल या नयी कक्षा में दाखिला लेना हो।  और ऐसे में ही गैप सर्टिफिकेट की ज़रूरत पड़ती है यह ऑफिसियल पर्सन के हाथों Legal Authorities द्वारा बनवाया जाता है।  यह उन स्टूडेंट्स के लिए होता है जिन्होंने 12th के बाद 1 या उससे ज़्यादा सालों का गैप लिया होजैसे NEET एग्जाम की तैयारी के लीये या JEE एग्जाम की तैयारी  और वो Student अब किसी कॉलेज या Institution में Admission लेना चाहता हो यह Certificate मात्र 100 रुपेय में बनवाया जा सकता है और इसे  में 2 से 4  कार्य दिन लगते है यह ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों ही प्रकार के  तरीकों से बनवाया जा सकता है तो आईये और इसके बनने और  इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज़  क्या क्या होते है।

खेलो इंडिया यूथ गेम

Gap Certificate बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • स्टूडेंट ID कार्ड
  • 10TH और 12TH की मार्कशीट
  • Transfer  सर्टिफीकेट
  • आय प्रमाण पत्र
  • और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़

OFFLINE  के माध्यम से Gap Certificate ऐसे बनवाये

यदि आपको Gap लेने के बाद एडमिशन कराने के लिए Gap Certificate  बनवाने के लिए आपको एक वकील( Advocate ) की   ज़रूरत  पड़ती है और आपको एक 100 या 50 या 10  रूपये वाले स्टाम्प की  ज़रूरत  पड़ती है और इसके बाद वकील को चहाइए की वह स्पष्ट रूम से आपके GAPPING केर करने को सही दिशा में लिखे और उसके बाद  ही मोहर और टिकट लगाया जायेगा | स्टाम्प पेपर पर नोटरी करना होगा इस माध्यम  कुछ करने  की ज़रूरत नहीं पड़ती सारा काम वकील और कचेरी के माध्यम से ही लिखा जायेगा। Gap Certificate Kaise Banaye तैयार हो  जाएगा  और आप  इसको  Admission  लेने के   लिए दिखा सकते है। 

online के माध्यम  से Gap Certificate कैसे बनवाये

  • इसको बनवाने के लिए सबसे पहले आपको E Drafter की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।   
  • इसके बाद होमपेज पर आपको Gap  Certificate का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  •  उसपर क्लिक करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा, जिसमे आपको अपनी जरूरी जानकारियान देनी होंगी।  जैसे अपना नाम,राज्य,पता, अन्य जानकारी
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको एक ” add to cart “ का ऑप्शन दिखाई देखा झा पर click लरना होगा ।
  • इसके बाद आपको online payment के ज़रिये स्टाम्प की कीमत अदा करनी होगी ।
  • तो यह Gap Certificate हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया पूण हो जाएगी ।
  • और यह आपका Gap Certificate बनकर तैयार हो जायेगा।