IELTS क्या है? IELTS की तैयारी कैसे करें, कैसे पास करें IELTS एग्ज़ाम?

आज के मोड्रन ज़माने में इंग्लिश का उपयोग करना बहुत ज़रूरी हो गया है। क्योकि यदि हम कही भी अपने भारत में ही कहि जाए तो सब राज्यों की भाषा अलग अलग है किसी की मल्यालम है तो किसी की तमिल है। ऐसी बहुत सी भाषाए है जो भारत में यूज़ की जाती है लेकिन अगर हम इंडिया से बाहर या इंडिया में ही किसी से बात करना चाहे तो इसके लिए हमे इंग्लिश बोलने में परफेक्ट होना चाहिए। इंग्लिश लैंग्वेज हम कही भी बोल सकते है। ऐसे देश जहा की मातृ भाषा इंग्लिश नहीं है तो ऐसे देश के लोग जब कही काम करने जाते है तो उन्हें अंग्रेजी का ज्ञान ज़रूर होना चाहिए। तो इसके लिए आपको एक अंग्रेजी भाषा टेस्ट को क्लियर करना होगा,जिसका नाम (IELTS एग्जाम) है। आज हम आपको इस लेख के ज़रिये IELTS एग्जाम के विषय में पूरी जानकारी देंगे।

MahaDBT Farmer Scheme

IELTS क्या होता है

IELTS की फुल फ़ॉर्म “International English Language Testing System” है। IELTS एक प्रकार का टेस्ट होता है इसकी स्थापना सन् 1989 में की गई थी, जोकि अंग्रेज़ी भाषा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट है,ये उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाता है जिन्हे विदेश में जाकर पढ़ाई,काम आदि करना होता है जिसमे अंग्रेज़ी बोलना पढ़ना,लिखना तथा सुनना तक की जांच सम्मिलित की जाती है। कुछ विदेशी यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए IELTS को स्वीकार किया जाता है। IELTS मुख्य रूप से तीन संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जाता है।जोकि निम्नलिखित प्रदर्शित किए जा रहे हैं:

  • ब्रिटिश काउन्सिल(British Council)
  • IDP:IELTS ऑस्ट्रेलिया
  • कैंब्रिज असेसमेंट इंग्लिश(Cambridge Assessment English)
  • भारत में IELTS टेस्ट का आयोजन ‘ IDP:IELTS ऑस्ट्रेलिया ‘ के द्वारा किया जाता है।

आईइएलटीएस के प्रकार
IELTS के मुख्यताः दो प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित है।

  1. IELTS अकैडमिक टेस्ट(Academic Test)
    इस टेस्ट को ऐसे अभ्यर्थियों के लिए डिज़ाइन किया जाता है जो अंग्रेज़ी भाषा(English language) बोलने वाले देशों में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं और जो इंग्लिश कंट्री में जाकर वहाँ की कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Admission लेना चाहते हैं।

2. IELTS जनरल ट्रेनिंग(General Training)
General Training के टेस्ट का आयोजन प्रायः उन लोगों के लिए किया जाता है जो अंग्रेज़ी भाषा(English language) बोलने वाले देश जैसे America, Australia,Canada आदि में Non-Academic Work, के सिलसिले में वहां रह कर काम करना चाहते है या फिर परमानेंटली उन देशो में बसना चाहते है।

IELTS एग्जाम कब होता है

IELTS एग्जाम हर साल 48 अलग-अलग तारीखों पर होता है, यानी हर महीने में 4 बार ये एग्जाम लिया जाता है। और IELTS द्वारा सभी टेस्ट में भाग लेने वाले लोगो को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है, जो 2 वर्ष तक वैलिड होता है।

IELTS एग्जाम फीस

IELTS की एग्जाम फीस वर्तमान में 14000 से 15000 रूपये तक हो गई है। और आने वाले टाइम में ये काम या ज़्यादा भी हो सकती है।

IELTS के लिए योग्यता

IELTS टेस्ट के लिए कुछ योग्यता का मापदंड भी रखा गया है जो निम्नलिखित है:

  • IELTS टेस्ट देने के लिए सबसे पहले आपके पास पासपोर्ट होना अनिवार्य है।
  • यदि आपके पास पासपोर्ट भी होगा तो आप का IELTS Test approve नहीं किया जाएगा।
  • IELTS के लिए किसी भी प्रकार की कोई आयु मानक तय नहीं है परंतु 16 साल से कम आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को टेस्ट को देने का सुझाव प्रदान नहीं किया जाता है।फिर भी यदि वह टेस्ट देना चाहता है तो कोई बाध्यता नहीं है।
  • इसी के साथ परीक्षार्थी के लिए कोई भी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता(Educational qualification)भी निर्धारित नहीं किया गया है।

IELTS टेस्ट की महतवपूर्ण जानकारी

  • IELTS की स्थापना सर्वपर्थम 1989 में की गई।
  • विश्व में इसके बारह हज़ार से भी अधिक सेंटर्स है जो 120 देशो में avilable है।
  • इंडिया में पचास से भी ज़्यादा शहरों में IELTS सेंटर्स मौजूद है।
  • इस टेस्ट के लिए हर साल दो मिलियन से ज़्यादा लोग अप्लाई करते है।

Conclusion निष्कर्ष

उम्मीद है की आपको IELTS क्या होता है, IELTS Full Form, योग्यता व प्रकार आदि के विषय में आपको समझ आ गया होगा।