महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 | MahaDBT Farmer Registration

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसान भाइयों के हित एक नई योजना को जारी किया गया है। जिसका नाम MahaDBT Farmer Scheme 2024 है। इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर किसानो को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिससे महाराष्ट्र के किसानो को काफी सहायता होगी। तो आज के लेख के तहत हम आपको महाडीबीटी पोर्टल योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- क्या है, इसका उदेश्य, लाभ एवं विशेताएं, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज़, योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने की प्रिक्रिया, लॉगिन करने की प्रिक्रिया के साथ साथ हेल्पलाइन विवरण आदि। हमारा अनुरोध है की आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। 

mahadbt farmer scheme

MahaDBT Farmer Scheme 2024

राज्य सरकार द्वारा महाडीबीटी पोर्टल शेतकरी योजना का शुभारंभ कुछ समय पहले ही किया गया है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र के किसानो को  कृषि यंत्रो की खऱीद पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाने के साथ साथ राज्य के सभी अनुसूचित जाति / जनजाति के किसानो को 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी व अन्य वर्गो के किसानो को 40 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करने का लख्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही MahaDBT Farmer Scheme के माध्यम से किसानो को बेहतर उत्पादन करने के लिए नई पद्धति व तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान करना है। राज्य के इच्छुक नागरिक जो योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना होगा।

Highlight of Maharashtra DBT Shetkari Yojana 2024

योजना का नामMahaDBT Farmer Scheme
किसके द्वारा शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
उद्देश्यआर्थिक कमज़ोर किसानो को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना
लाभ्यर्थीराज्य के किसान
राज्यमहाराष्ट्र
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइ
वर्ष2024
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mahadbtmahait.gov.in/

MBA Top University

महाडीबीटी शेतकरी योजना – मौलिक लक्ष्य क्या है?

महाराष्ट्र राज्य के किसान भाइयों की हालत खराब होते हुए देखते ही राज्य सरकार द्वारा महाडीबीटी शेतकरी योजना को जारी किया गया है। इस योजना को जारी करने का मुख्य लक्ष्य मुझे महाराष्ट्र के किसानों के उत्पादन को बढ़ाना एवं इस योजना के तहत कृषि यंत्रों की खरीद पर 40% से लेकर 50% तक की सब्सिडी राशि प्रदान करना है। जिसके माध्यम से महाराष्ट्र के किसान आसानी से अपना कृषि यंत्र खरीद ने में सक्षम होंगे और एक बेहतर उत्पादन कर एक बेहतरीन आय अर्जित कर सकेंगे और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर पाएंगे।

MahaDBT Farmer Scheme Subsidy

कृषि यंत्रीकरण उप-अभियान– किसानों को इस योजना‌ के तहत निम्नलिखित कृषि मशीनरी/उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।

  • ट्रेक्टर
  • पावर टिलर
  • ट्रैक्टर/पावर टिलर चल उपकरण
  • बैलों को चलाने वाली मशीनरी/उपकरण
  • मानव संचालित मशीनरी/उपकरण
  • प्रक्रिया सेट
  • कटाई की पश्चिमी तकनीक
  • बागवानी मशीनरी/उपकरण
  • विशेष मशीन टूल्स
  • स्व-चालित मशीनें

एकीकृत प्रजनन विकास मिशन– किसान इस योजना के तहत निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

  • नर्सरी की स्थापना।
  • टिश्यू कल्चर प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण/पुनर्वास
  • नई ऊतक संवर्धन प्रयोगशालाओं की स्थापना करना
  • सब्जी विकास कार्यक्रम
  • गुणवत्ता रोपण सामग्री का आयात करना
  • सब्जी, बीज प्रसंस्करण, पैकिंग, भंडारण आदि। आधारभूत संरचना
  • बागवानी का मशीनीकरण
  • चूना उत्पादन
  • फूलों का उत्पादन
  • मसाला फसलों की खेती

महाडीबीटी शेतकरी योजना के लाभ व विशेषताएं

  • जैसा कि आप सब जान चुके हैं की महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस योजना को राज्य के सभी किसान भाइयों के लिए जारी किया गया है।
  • महा डीबीटी शेतकरी योजना के माध्यम से राज्य के सभी किसान अपनी खेती में बेहतर उत्पादन कृषि यंत्र खऱीदने हेतु आर्थिक सहायता के तौर पर सब्सिडी प्रदान  की जाएगी।
  • इस योजना के तहत राज्य अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानो को 50 प्रतिशत सब्सिडी व  अन्य जाति के किसानो को 40 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • MahaDBT Farmer Scheme से सरकार किसानों को नई खेती की आधुनिक पद्धति से परिचित कराएगी।
  • किसान भाई अपने खेतों में अधिक ध्यान देकर एक अच्छी आमदनी अर्जित करने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही किसानों की स्थिति में बदलाव आएगा।

MahaDBT Farmer Scheme के तहत पात्रता मानदंड

  • इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदककर्ता महाराष्ट्रा का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • महा डीबीटी शेतकरी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पेशे से किसान होना भी अनिवार्य है।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए राज्य का किसान अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंध रखता हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • चालू  मोबाइलन व
  • पासपोर्ट साइज  फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • खेती से संबंधित भूमि के सभी प्रमाण पत्र

महाडीबीटी शेतकरी योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको शेतकरी योजना का विकल्प दिखाई देगा।
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके पश्चात आपको न्यू एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म  प्रदर्शित हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक करना होगा।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करके आपको सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • इसके बाद आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इसका पंजीकरण आईडी व पासवर्ड मिल जाएगा।
  • जिसको आपको बहुत सुरक्षित रखना होगा।

महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 में लॉगिन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Farmer Schemes  का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके पश्चात आपको एक नया पेज दिखाई देगा। जिसमे आपको user id और password दर्ज करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा। इस पेज में आपको मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप बहुत आसानी से mahadbt farmer scheme के तहत लॉगिन हो जाएंगे।

mahadbt farmer scheme 2024 list in Marathi

  • महाराष्ट्र राज्य के किसानों ने नव विकसित प्रणाली को सहज प्रतिक्रिया घोषित की है।
  • इस व्यवस्था पर 11 लाख 34 हजार किसानों ने विभिन्न योजनाओं के तहत अपनी मांग दर्ज करायी है।
  • आपको बतादें की प्रत्येक योजना के वित्तीय अंक के अनुसार राज्य के 2 लाख किसानों का ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है।
  • इसके साथ ही मशीनीकरण, सिंचाई, बागवानी, नए कुओं के निर्माण आदि जैसे विभिन्न पहलुओं के लिए मुख्य रूप से लाभार्थियों का चयन किया गया है।
  • राज्य के जो किसान चयनित होंगे वह महाडीबीटी प्रणाली में लॉग इन कर सकते हैं।
  • चयन के उपरान्त समय-सीमा में संघटकों को क्रियान्वित नहीं करने वाले कृषकों का चयन रद्द कर दिया जायेगा तथा कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से प्रतीक्षा सूची में आगे के कृषकों का चयन किया जायेगा।
  • इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में चयनित नहीं होने वाले किसानों के अगले वित्तीय वर्ष में आवेदन कर लाभ दिया जाएगा।
  • इसके साथ ही इन किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल पर चयन संदेश भी प्रदान किया जाएगा।

MahaDBT Farmer Scheme Helpline Number

आज के इस लेख के तहत हमने आपको महाडीबीटी शेतकरी योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ लेने वाले किसान भाइयों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यदि राज्य के किसानों को योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी समस्या का सामना करना पड़ता है। तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है:-

  • Helpline Number is 022-49150800

MahaDBT Farmer Scheme List:

Yojana NamePurpose
Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana – Per Drop More CropTo improve water use efficiency in agriculture
Sub-mission on Farm MechanizationTo increase agricultural productivity through mechanization
National Food Security Mission: Food grains, Oil seeds, Sugarcane and CottonTo increase food grain production and ensure food security
Birsa Munda Krishi Kranti Yojana (Tribal Sub Plan / Outside Tribal Sub Plan)To promote agriculture development in tribal areas
Dr. Babasaheb Ambedkar Krushi Swavalamban YojanaTo provide financial assistance and support for agricultural entrepreneurship
Mission for Integrated Development of HorticultureTo promote holistic development of horticulture
Rainfed Area Development ProgrammeTo enhance agricultural productivity in rainfed areas
Bhausaheb Fundkar Phalbaag Lagvad YojanaTo promote fruit cultivation and provide support to fruit growers
Rashtriya Krushi Vikas Yojana – RAFTAARTo accelerate agricultural growth and development
State Agriculture Mechanization SchemeTo promote mechanization in agriculture
Chief Minister Sustainable Agriculture Irrigation SchemeTo promote sustainable agriculture and improve irrigation