Patni Ko Khush Kaise Rakhe : पत्नी को खुश रखने के आसान तरीके,

शादी के बाद सभी गर्ल्स और बॉयज की लाइफ चेंज हो जाती है। शादी से पुरुष की लाइफ में बहुत बड़ा बदलाव आ जाता है। और लड़कियों की ज़िन्दगी में उससे भी बड़ा बदलाव आता है। क्योकि पुरुष को तो अपना घर, माता पिता दोस्त इत्यादि छोड़कर कही नही जाना होता लेकिन उसकी पत्नी सब कुछ छोड़कर उसके पास आती है।प्यारभरे रिश्ते में प्यार बना रहे इसके लिए दोनों ही पार्टनर्स को उसमें मेहनत करनी पड़ती है। कई बार रिलेशनशिप में प्यार होने के बावजूद उसमें अंडरस्टैंडिंग और रिस्पेक्ट न होने के कारण उसकी डोर कमजोर पड़ जाती है।

Hindi Captions For Instagram

एक-दूसरे की भावनाओं को समझना और सम्मान देना हर कपल का फर्ज है।यदि आप भी अपनी पत्नी को खुश करने के तरीके ढूँढ रहे हैं। तो आज हम आपको Patni ko khush kaise rakhe के बारे में कुछ टिप्स देंगे। जिससे आप अपनी वाइफ को खुश रख सकते है। और अपने पार्टनर के साथ एक बेहतरीन जिंदगी गुज़ार सकते है।

पत्नी को खुश रखने के तरीके

पत्नी को खुश रखने के तरीक निम्नलिखित है –

पत्नी का ध्यान रखे

यदि आप अपनी पत्नी को खुश रखना चाहते है। तो आप उनका ज़्यादा से ज़्यादा ख्याल रखे। अक्सर शादी शुदा जोड़ो में यह देखने को मिलता है कि एक पत्नी तो अपने पति का पूरे मन से ध्यान रखती है लेकिन पति इसमें जरा चूक जाते है। इसलिए यदि आप उन पर ध्यान नही रखते है या उन पर ध्यान नही देते है तो खुश नहीं रह पाएंगी। आप अपनी पत्नी का ध्यान बहुत तरह से रख सकते हो , जैसे उन्हें कुछ चाहिए तो आप उन्हें लाकर दे, उनकी तबियत ठीक नही है तो उनकी सेवा करे, उन्हें कुछ अच्छा नही लगता तो वह ना करे इत्यादि।

तारीफ में कहें दो शब्द

महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना पसंद होता है, लेकिन इसका एक सही तरीका होना चाहिए। कई बार आप उनकी प्रशंसा करते हैं, लेकिन फिर भी बात नहीं बन पाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें आप सिर्फ उनके लुक्स और कपड़ों को लेकर ही उनकी तारीफ करते हैं। विमन्स को अपने काम को लेकर किए गए एप्रिसिएशन बहुत भाते हैं। इसलिए आप उनके अचीवमेंट्स पर बात कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आपको उनपर कितना प्राउड फील होता है। इस तरह आपकी तारीफ उनके लिए बहुत मायने रखती है और वह खुश हो जाती हैं।

Shayar/Poet Kaise Bane

​भावनाओं की करें कद्र

शादीशुदा रिश्ते में इमोशन्स का बहुत बड़ा रोल होता है। महिलाएं बहुत ही भावुक होती हैं और कई बार वह चाहकर भी अपनी इच्छाओं को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाती हैं।आप इस बात को नोटिस करें कि आपकी वाइफ को क्या करना पसंद है, कौन सी चीजें उन्हें खुशी देती हैं और खाने में उनके फेवरेट पकवान कौन से हैं। वह कहां घूमना चाहती हैं, लाइफ में क्या करना चाहती हैं और किस तरह से अपनी लाइफस्टाइल को फॉलो करने के बारे में सोचती हैं। ऐसी कई छोटी-छोटी बातों से आप अपनी पत्नी को खुशी दे सकते हैं, जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा।ऐसे में आप उन्हें समझने की कोशिश करें और उनकी ख्वाहिशों को समझकर उन्हें पूरा कर दें। फिर देखिए कैसे आपकी पत्नी के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी।

पत्नी के साथ में खाना खाए

बहुत बार ऐसा देखने को मिलता है कि पत्नी अपने पति को खाना खिलाकर ही खाना खाती है। इसलिए पुरुष खाना खाते समय पत्नी को यह लाओ, वह लाओ इत्यादि का निर्देश देते रहते है और खुद आराम से खाते है। यह एक बहुत ही बुरी बात है। इसलिए आगे से अपनी पत्नी को खाना बनाने का पहले ही बोल दे और उसके साथ खाने को बैठे। इसके लिए आप अपनी थाली को अपनी पत्नी के साथ ही लगाए।

पत्नी के साथ समय बिताएं

यदि आप सोचते है कि आप केवल काम ही काम करेंगे और घर पर पैसा लाकर दे देंगे और या फिर अपनी पत्नी की पसंद की हर चीज़ उसे लाकर दे देंगे तो वह खुश हो जाएगी। तो ज्यादा काम की वजह से आप अपनी वाइफ को टाइम नहीं दे पाएंगे। जिससे आपकी पत्नी उदास हो जाएगी। तो आपको चाहिए की आप अपनी वाइफ के साथ ज़्यादा से ज़्यादा टाइम बिताये। आप अपनी पत्नी को हर दिन काम में से कुछ समय निकाल कर देंगे तो अवश्य ही वे खुश रहा करेंगी।

पत्नी के साथ करे ट्रिप प्लान

अब आप सोचते होंगे कि पत्नी को घर से बाहर आसपास घुमाने ले गए तो हो गया काम। लेकिन हमेशा ऐसे भी नही चलता है। इसके लिए आपको कुछ महीनो के अंतराल में अपनी पत्नी को घर के काम से छुट्टी दिलवाकर कही बाहर घूमने ले जाना चाहिए। यह ट्रिप आप चाहे तो अपनी सुविधा के अनुसार 3 महीने, 6 महीने या एक साल में कर सकते है। यह पूर्णतया आप पर निर्भर करता है।

पत्नी को समय समय पर उपहार दे

जरा आप ही सोचिये कि आपको अपनी पत्नी से कितने ही उपहार मिल जाते होंगे। जरुरी नही कि यह उपहार महंगे हो या खरीदे ही गए हो। दरअसल पत्नियाँ अपने हाथ से बने उपहार पति को देना पसंद करती है। कहने का अर्थ यह हुआ कि वे अपने पति को कोई ऐसी चीज़ देना चाहती है जीमे उनका भी कुछ योगदान हो, ना कि बस बाजार से खरीद कर कुछ भी दे दिया।

Conclusion

आशा है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको पत्नी को खुश कैसे रखे इस बारे में कुछ टिप्स बताये है। यदि आप हमारी बताई हुई टिप्स को फॉलो करते है। तो आपके वाइफ बहुत खुश रहेंगी। जिससे आप अपनी वाइफ के साथ एक बेहतरीन और खुशहाल लाइफ गुज़ार सकते है।