Dancer Kaise Bane: डांस सीखने के कोर्स, फीस, कॉलेज 

डांसर कैसे बने (Dancer Kaise Bane)  

वर्तमान समय में लगभग सभी लोग डांस करने के शौकीन होते है, और कुछ लोग डांस करना बेहद पसंद करते है, लेकिन देश में अभी भी बड़ी तदाद में ऐसे लोग भी मौजूद है, जो केवल डांस करना पसंद ही नहीं करते है, बल्कि वह डांस करना अपना पैशन बना लेते है| जिन लोगों का डांस एक पैशन होता है, वो फिल्मी दुनिया में कदम रखकर एक बड़े डांसर के रूप में अपना नाम रोशन करना चाहते है| डांसर बनना बहुत ही मुश्किल होता है, क्योंकि एक डांसर बनने के लिए लोगों को अधिक से अधिक परिश्रम करना होता है, जिसके लिए उन्हें दिन रात मेहनत करके डांस सीखना होता है और प्रतिदिन डांस की प्रैक्टिस करने के लिए अलग से समय निकलना होता है, जिसके बाद ही लोग डांस सीखकर एक डांसर के रूप में अपना नाम कमा सकते है, और एक मशहूर डांसर बनने में कामयाबी प्राप्त कर सकते है|

डांसर बनने का सपना लड़के और लड़कियां दोनों ही देख सकते है, और अपने सपने को साकार कर सकते है| इसलिए यदि आप भी एक डांसर बनने की इच्छा रखते है, तो यहाँ पर आपको डांसर कैसे बने (Dancer Kaise Bane) तथा डांस सीखने की शुरुआत कहाँ से करे, इसके लिए कोर्स, फीस, और कॉलेज के विषय में पूरी जानकारी दी जा रही है|   

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन

डांसर कैसे बने (Dancer Kaise Bane) ?

डांसर बनने के लिए सबसे अहम बात यह होती है, कि आपको पूरी तरह से डांस करने का अभ्यास होना चाहिए, जिसके लिए आपको अपने  शुरुआती पड़ाव से ही डांस सीखने की प्रैक्टिस शुरू कर देने की आवश्यकता होती है, क्योंकि यदि आप शुरू से ही डांस सीखने और करने का अभ्यास करते रहेंगे, तो आप आगे के सभी पड़ाव आसानी पूर्वक निकाल सकते है| आप डांस का अभ्यास घर में भी कर सकते है, लेकिन घर पर रहकर आप उस तरह का डांस नहीं सीख सकते है, जो एक डांसर को सीखने की आवश्यकता होती है, क्योंकि जो लोग डांसर होते है, उन्हें डांस के सभी स्टेपो की पूरी जानकारी होती है, जिससे वह अपने डांसर बनने के सपने को साकार बनाने में सफल हो पाते है| इसलिए आप एक मशहूर डांसर बनने के लिए किसी डांस इंस्टीट्यूट को जॉइन करके डांस सीखने में सहायता प्राप्त कर सकते है|

वर्तमान समय में देश के लगभग सभी शहरों में डांस सीखने वाले शिष्यों के लिए  इंस्टीट्यूट की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। इसलिए देश में डांसर बनने वाले प्रत्येक शिष्य डांस इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेकर अपने आगे की ट्रेनिंग को पूरा कर सकते है | इसके साथ – साथ एक डांसर बनने के लिए देश में कई ऐसे कोर्स होते है, जिन्हें करने के पश्चात आप डांस की डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है, और अपने करियर की अच्छी शुरुआत करते हुए आगे बढ़ सकते है|  इसके अलावा आपको डांस के साथ-साथ अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखना होता है, जिसके लिए आप सभी  कैल्शियम की चीजो का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि ऐसा करने से आपके शरीर में कैल्शियम की कमी नहीं होगी और आपको डांस करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा| आप समय – समय पर एक्सरसाइज करते रहें, ताकि आपका शरीर एक्टिव और फिट दिखाई दे|

सिंगर कैसे बनते है

डांस में करियर कैसे बनाये (Career in Dancing)

यदि आप एक डांसर बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है, तो आप परफार्मिंग आर्ट्स की दुनिया से जुड़कर अपने करियर की शुरुआत कर सकते है |  थिएटर, म्यूजिक, एक्टिंग, सिंगिंग, डांस इन सभी को परफार्मिंग आर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है। आप डांसर बनने के लिए इनमें से किसी एक का चुनाव करके आगे बढ़ सकते है| इसके साथ – साथ आप फिल्मी दुनिया में भी अपना कमा सकते है, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर को हमेशा एक अच्छे डांसर की आवश्यकता होती  है। इसलिए आप देश में हो रहे ऑडिशंस में भाग लेंते रहे|

ऐसा करने से आप कभी भी किसी प्रोड्यूसर की नजर में आ सकते है, जिससे आपका सेलेक्शन किसी फ़िल्म में भी हो सकता है| इसके अलावा आप एक डांसर के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर के रूप में भी नौकरी कर सकते है , टीवी रियलिटी शो में भाग लेकर अपने करियर की शुरुआत कर सकते है, दूसरे बच्चों को एक अध्यापक के रूप में डांस सिखाकर स्वयं एक अध्यापक बन सकते है, जिससे आपका भी अभ्यास होता रहेगा | वहीं यदि आपका कहीं भी सेलेक्शन नहीं हो पाता है, तो आप अपना स्वयं का भी डांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते है |

एक्टर कैसे बने

डांसर बनने के लिए कोर्स (Dancing Course)

यदि आप एक बेहद अच्छे डांसर बनना चाहते है, तो डांस सीखने के लिए आप 3 से 6 माह तक का कोर्स करके एक सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप 6 माह से अधिक का कोर्स करना चाहते है, तो आप इसके लिए आप 6 माह से लेकर 1 साल तक का कोर्स पूरा कर सकते है, इसके पश्चात आपको एक डिप्लोमा प्राप्त हो जाएगा | वहीं, आप एक अच्छे डांसर बनने के लिए 2 साल का डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स, 3 साल का बैचलर इन परफार्मिंग आर्ट्स के कोर्स भी कर सकते है, जिसके बाद आपको डिग्री प्रदान की जायेगी|

लोको पायलट कैसे बने   

डांस इंस्टीट्यूट की फीस (Dancing Fees)

किसी सरकारी संस्था से डांस सीखने पर आपको कम से कम रकम भरनी होती है, लेकिन यदि आप किसी प्राइवेट संस्था को ज्वाइन करके डांस  सीखेंगे, तो इसके लिए आपको प्रतिमाह 25 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक जमा करने पड़ सकते है। वहीं यदि आप भारतीय क्लासिकल डांस सीखने के इच्छुक है, तो इसके लिए आपको प्रतिमाह 5 हजार से लेकर 20 हजार रूपये फीस के तौर पर जमा करने होंगे|

वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनायें

डांस के प्रमुख प्रकार (Dance Types)

  • 4.1 बैले नृत्य
  • 4.2 जाज
  • 4.3 हिप – हॉप
  • 4.4 स्विंग
  • 4.5 कॉन्ट्रा नृत्य
  • 4.6 बेली नृत्य
  • 4.7 आधुनिक नृत्य
  • 4.8 लैटिन नृत्य

भारत में डांस कितने प्रकार के किये जाते है

  1. भरतनाट्यम 
  2. कत्थक 
  3. कथकली 
  4. कूडियाट्टम् 
  5. कुचिपुड़ी 
  6. मणि‍पुरी 
  7. मोहिनीअट्टम 
  8. ओडिसी 

डांस में करियर और सैलरी

जॉब प्रोफाइल्सडिस्क्रिप्शनऔसत सालाना सैलरी (INR)
डांस टीचरएक स्टूडियो या पब्लिक स्कूल सिस्टम में मास्टर डिग्री या किसी अन्य योग्यता के साथ टीचिंग सबसे लोकप्रिय करियर ओपशंस में से एक है। यह जानना दिलचस्प है कि, नृत्य का क्षेत्र नर्तक शिक्षकों के बिना मौजूद नहीं होगा।6.50-8 लाख
कोरियोग्राफरआप या तो अपनी खुद की डांस कंपनी शुरू कर सकते हैं या नाटकों या संगीत के लिए स्थानीय थिएटर समूहों में काम कर सकते हैं या व्यावसायिक काम के लिए कोरियोग्राफर के रूप में काम कर सकते हैं।4-5 लाख
वर्क इन आर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशनयदि आप डांसिंग में डेस्क जॉब चाहते हैं; यहाँ आपको शेड्यूल मीटिंग्स शो या रिहर्सल और फंडराइज़र और बजटीय वित्त का आयोजन करना होता है।7-8 लाख

एयर होस्टेस कैसे बने

घर पर डांस सीखे 

  • एक स्टाइल का चुनाव करे |
  • टेक्निक्स और डेली रूटीन बनाकर रखें |
  • सही विडियो का चुनाव पहले से कर लें |
  • वार्म अप कर लें |
  • सीखने का अभ्यास करते रहें |
  • हमेशा किसी बड़े शीशे के सामने प्रैक्टिस करें |
  • ताल को ध्यान पूर्वक सुने और उस पर विशेष ध्यान दें |
  • अधिक से अधिक डांस करने का प्रयास करते रहें |

भारत के बेस्ट डांसर

  • सरोज खान
  • गीता कपूर
  • वैभवी मर्चेंट
  • गणेश आचार्य
  • माधुरी दीक्षित
  • शामक डावर
  • धर्मेश
  • गोविंदा
  • प्रभु देवा
  • शहीद कपूर

दुनिया के टॉप 5 डांस स्कूल

  • जूलियार्ड स्कूल, न्यूयॉर्क
  • परफार्मिंग आर्ट्स रिसर्च एंड ट्रेनिंग स्टूडियोज (P.A.R.T.S)
  • लोकवांग यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स
  • कंज़र्वेटरी सुपीरियर डी डेंज़ा
  • अमेरिकन बेल्ली थिएटर

कला प्रदर्शन के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज

  • एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
  • क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल, नई दिल्ली
  • अनुपम खेर एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
  • श्‍यामक डावर सालसा डांस कंपनी, मुंबई।
  • MS यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
  • गंधर्व महाविद्यालय, नई दिल्‍ली।
  • इंस्टिट्यूट ऑफ विजुअल एंड पेरफॉर्मिमग आर्ट्स, अलीगढ़
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर।
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
  • कत्‍थक केंद्र, दिल्‍ली।
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस
  • ज़ेनिथ डांस ग्रुप एंड इंस्‍टीटयूट, पटना।
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • माधवी स्‍कूल ऑफ डांस, जमशेदपुर।
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
  • डांस जोन प्राइवेट लिमिटेड, दिल्‍ली।
  • इंडियन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स, दिल्ली
  • बाबा भीमराव आम्‍बेडकर, बिहार
  • सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आट्र्स)

चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने