वीडियो एडिटर कैसे बनें- कोर्स और कॉलेज, Career in Video Editing

वीडियो एडिटिंग एक एडिटर का कार्य होता है जो किसी भी तरह के वीडियो हो या फिर कोई इमेज उसे एडिट कर उसमे किसी तरह के खास प्रभावों को लगा कर उस वीडियो को बेहतर बना देते है इस तरह की खास प्रक्रिया को वीडियो एडिटिंग कहते है | अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और मनोरंजन का जगत काफी प्रभावी ढंग से बढ़ता जा रहा है, तो ऐसे समय में वीडियो एडिटिंग को करियर के रुप में एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है एक सफल वीडियो एडिटर बन आप अच्छी इनकम भी प्राप्त कर सकते है |

वीडियो एडिटर कई तरह की वीडियो क्लिप को जोड़कर एक बड़ा वीडियो बनाने तथा उसमे साउंड लगाना, मोशन पिक्चर, केबल या ब्रॉडकास्ट विजुअल, मिडिया इंडस्ट्री के लिए साउंडट्रैक कर फिल्मो और वीडियो का संपादन करना होता है | यदि आप भी वीडियो एडिटिंग में करियर (Career in Video Editing) बनाना चाहते है, तो यहाँ हम आपको वीडियो एडिटिंग से जुड़ें कोर्स और कॉलेज की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है|

Genyoutube Se Video Kaise Download Kare

वीडियो एडिटर कौन होते हैं?

वीडियो एडिटर फिल्म्स और अन्य विज़ुअल मीडिया में काम करने वाले प्रोफेशनल होते हैं। वीडियो एडिटर विज़ुअल मीडिया में पोस्ट प्रोडक्शन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा वीडियो पर मोशन पिक्चर के लिए साउंडट्रैक और वीडियो एडिटिंग करने की जिम्मेदारी भी एडिटर की होती है। 

अगर वीडियो फुटेज में किसी प्रकार का चेंज करना होता है तो उसको भी वीडियो एडिटर के द्वारा ही किया जाता है। लेमन्स टर्म में वीडियो को बेस्ट करने के लिए भी एडिटर की ही आवशयकता पड़ती है।

पेगासस स्पाइवेयर क्या है

वीडियो एडिटर के कार्य (Functions of Video Editor)

एक वीडियो एडिटर के कार्य किसी भी साधारण वीडियो को एडिट कर उसमे खास तरह के प्रभावो को लगा सजा- धजा कर आकर्षक एवं देखने योग्य बनाना होता है | वीडियो एडिटर का कार्य फिल्म में जरूरी ऑडियो, वीडियो, विजुअल इफेक्ट को लगाना तथा बेकार ऑडियो, वीडियो एवं फुटेज को डिलीट कर, उसे बेहतर बनाने का कार्य करता है | फिल्म के शॉट्स को क्रमानुसार एक श्रेणी में जोड़ता है | फिल्म की शूटिंग हो या किसी न्यूज़ चैनल के वीडियो की एडिटिंग दोनों ही जगह में वीडियो एडिटर की एक अहम भूमिका होती है |

वीडियो एडिटर कैसे बने (Career in Video Editing)

यदि आप भी एक वीडियो एडिटर बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको वीडियो एडिटिंग का कोर्स करना होगा | वीडियो एडिटिंग में सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है, या फिर आप मल्टीमीडिया एनीमेशन, जर्नलिज़्म एंड जन संचार का कोर्स कर भी आप विडियो संपादक बन सकते है, यह कोर्स भी वीडियो एडिटिंग से जुड़े हुए है | इसके साथ ही वीडियो उत्पादन पाठ्यक्रम के जरिये भी आप वीडियो संपादक बन सकते है |

जब आप इन कोर्स को पूरा कर लेते है, तब आप अपनी पसंद के अनुसार अपना संपादक क्षेत्र चुन सकते है | उसके बाद आप वहाँ जा इंटर्नशिप कर सकते है, यदि आप फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कोर्स का चुनाव करते है, तो आपको फिल्म प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करना होगा| अगर आप वीडियो एडिटर बनना चाहते है, तो आप न्यूज़ चैनल में इंटर्नशिप करे वीडियो एडिटिंग का कॉन्सेप्ट लगभग सब जगह एक ही होता है, बस न्यूज़ चैनलों में आपको जल्दी – जल्दी एडिटिंग करनी होती है, क्योकि इसमें न्यूज़ को फ़ौरन ही टेलीकास्ट करना होता है | न्यूज़ चैनलों में बहुत ही साधारण एडिटिंग होती है, इसमें एनीमेशन (Animation), ग्राफ़िक (Graphic), विसुअल इफ़ेक्ट (Visual Effects) का इस्तेमाल होता है|

इसके विपरीत फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मो मेंग्राफ़िक (Graphic), विसुअल इफ़ेक्ट (Visual Effects),एनीमेशन (Animation), तथा ऑडियो ,वीडियो का मिश्रण का कार्य उच्च स्तर पर किया जाता है | फिल्मो का बजट बड़ा होने के चलते इसमें वीडियो एडिटिंग के समय किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जाती है | इसमें वीडियो एडिटिंग का बहुत अधिक महत्त्व होता है, इसलिए इसमें अधिक समय भी लगता है |

ई पाठशाला एप क्या है

एक वीडियो संपादक के रूप में कैरियर विकल्प (Career Option As a Video Editor )

यदि आप एक वीडियो एडिटर है और आप ऑडियो ,वीडियो ,एनीमेशन,विज़ुअल इफ़ेक्ट आदि को सही ढंग से व्यवस्थित करना आता है तो आपके लिए इस क्षेत्र में करियर के काफी विकल्प है – जैसे-

  • आप फिल्म इंडस्ट्री में वीडियो एडिटर बन सकते है |
  • न्यूज़ चैनलों में वीडियो एडिटर का कार्य मिल सकता है |
  • टीवी शो और टीवी सीरियल में भी संपादक के रूपमें कार्य कर सकते है |
  • शादियों में वीडियो रिकॉर्डिंग की एडिटिंग कर सीडी बनाना |
  • आप यूट्यूब में बनाये गए वीडियोज़ की भी एडिटिंग कर सकते है |
  • आप अपना पोस्ट प्रोडक्शन हाउस खोल सकते है |
  • कॉरपोरेट फिल्मो तथा एड फिल्मो में भी वीडियो एडिटर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

वीडियो एडिटर के लिए आवश्यक कुशलता (Skills Required For Video Editor)

  • इसमें आपको कम्प्यूटर चलाने का बेसिक नॉलेज होना आवश्यक है|
  • ऑडियो, वीडियो सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी होना जरूरी है |
  • ग्राफ़िक (Graphic), विसुअल इफ़ेक्ट (Visual Effects), एनीमेशन (Animation), तथा ऑडियो, वीडियो का अच्छा ज्ञान हो

वीडियो एडिटिंग ऑनलाइन कोर्सेज

ऐसे कई मंच हैं जहां छात्र आर्ट सीखने के लिए वीडियो एडिटिंग और फिल्म एडिटिंग के लिए ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं। विभिन्न इंस्टिट्यूट हैं, जो वीडियो एडिटिंग का ऑनलाइन कोर्स प्रदान करती हैं जैसे कि न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी और शॉ अकादमी।

  • VIDEO EDITING. Techniques loved by pro broadcast filmmakers
  • Adobe Premiere Pro CC: Learn Video Editing In Premiere Pro
  • Adobe Premiere Pro CC Masterclass: Video Editing in Premiere
  • Adobe Premiere Pro CC: Video Editing in Adobe Premiere Pro
  • Video Editing: Premiere Pro & After Effects Dynamic Linking
  • Adobe After Effects Crash Course for Creatives
  • Video Editing complete course | Adobe Premiere Pro CC
  • Document Your Life: 4 Methods to Live More Intentionally

एनआईए (NIA) क्या है

वीडियो एडिटिंग कोर्स (Video Editing Course)

  • वीडियो संपादन में प्रमाण पत्र (Certificate in Video Editing)
  • वीडियो संपादन में डिप्लोमा (Diploma in Video Editing)
  • ऑडियो और वीडियो उत्पादन में डिप्लोमा (Diploma in Audio and Video Production)
  • फिल्म और टीवी प्रोडक्शन (Film and TV Production)
  • मल्टीमीडिया और एनीमेशन (Multimedia and Animation)
  • जन संचार (Mass Communication)
  • पोस्ट प्रोडक्शन में डिप्लोमा (Diploma in Post Production)

वीडियो एडिटिंग की कोर्स फीस एवं समय अवधि (Video Editing Course Fees And Time Period)

डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग (Diploma in Video Editing)

इसमें दो तरह के कोर्स होते है, डिप्लोमा कोर्स तथा सर्टिफ़िकेट कोर्स दोनों ही कोर्स में समय अवधि और फीस अलग – अलग है | यदि आप डिप्लोमा कोर्स करते है, तो आपकी  फीस 50,000 से 1 लाख रुपये तक लगती है | यह कोर्स 6 माह से 1 वर्ष तक का होता है | साथ ही अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करते है, तो आप बस 20,000 से 30,000 रूपए के मध्य तीन से छह महीने के समय अंतराल में कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है |

मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन कोर्स (Multimedia & Animation Course)

इस कोर्स में भी बैचलर डिग्री एवं डिप्लोमा होता है | डिप्लोमा कोर्स में 1 से 2 वर्ष का समय तथा 50,000 से 70,000 रूपए तक की प्रति वर्ष कोर्स फीस रहती है | वही अगर बैचलर डिग्री की बात करे तो इसमें 3 वर्ष का समय तथा 50,000 से 70,000 रूपए प्रतिवर्ष फीस पड़ती है |

जन संचार (Mass Communication)

मास कम्युनिकेशन का कोर्स करके भी आप वीडियो एडिटर बन सकते है,इसमें भी डिग्री डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है | डिप्लोमा कोर्स के लिए 2 वर्ष की अवधि तथा बैचलर डिग्री के लिए 3 वर्ष का कोर्स होता है | दोनों ही कोर्स में फीस लगभग एक जैसी होती है, इसकी फीस 50,000 से 70 हजार रुपये के मध्य प्रतिवर्ष रहती है | इसके अलावा यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्राप्त कर वहाँ से इस कोर्स को करते है तो आपको बस 5,000 से 10 हज़ार रूपए तक प्रतिवर्ष फीस देनी होती है |

यदि आप वीडियो एडिटिंग में बहुत ही योग्य व् कुशल एडिटर बनना चाहते है, तो आपको डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग कोर्स ही करना चाहिए | इसके अतिरिक्त आप डिप्लोमा इन पोस्ट प्रोडक्शन (Diploma in Post Production) भी कर सकते है | यह दोनों ही कोर्स वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छे कोर्स है | इसके अलावा बाकी सभी कोर्स में आपको बस बेसिक वीडियो एडिटिंग ही सिखाई जाती है |

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है

वीडियो एडिटिंग कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता (Minimum Qualification For Video Editing Course)

यदि आप वीडियो एडिटिंग का कोर्स करना चाहते है तो आपको किसी भी स्ट्रीम से 12 वी पास होना आवश्यक होता है | फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) तथा सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Satyajit Ray Film and Television Institute of India) यह दो ऐसे कॉलेज है, जिनमे प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर ही एडमिशन मिलता है, इन्हे इंडिया के बेस्ट फिल्म मेकिंग इंस्टीट्यूट कहा जाता है | इसके अलावा आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में आसानी से एडमिशन ले सकते है |

वीडियो एडिटिंग कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज (Video Editing Course Best College)

  • फ़िल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे (Film and Television Institute of India, Pune)
  • सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कलकत्ता (Satyajit Ray Film and Television Institute of India, Calcutta)
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल (MakhanlalChaturvedi University, Bhopal)
  • व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुम्बई (Whistling Woods International, Mumbai)
  • एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा (Asian Academy of Film and Television, Noida)
  • क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल, नोयडा (Kraft Film School, Noida)
  • NRAI स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली (NRAI School of Mass Communication, Delhi)
  • एफिटवर्क्स स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली (Effitworks School of Mass Communication, Delhi)
  • दिल्ली फ़िल्म इंस्टीट्यूट, दिल्ली (Delhi Film Institute, Delhi)
  • आरके फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली (RK Film and Media Academy, Delhi)

वीडियो संपादक आय और वेतन (Video Editor Income and Salary)

वीडियो एडिटर बन जाने के बाद उम्मीदवार को शुरू में जो पे स्केल मिलता है वह काफी अट्रैक्टिव होता है। बता दें कि उसे हर महीने 20,000-25,000 रुपए तक का वेतन मिल जाता है। इस तरह से जब उसे इस इंडस्ट्री में काम करते हुए कुछ वर्षों का एक्सपीरियंस प्राप्त हो जाता है तो तब वह 50,000 रुपए से ज्यादा भी हर महीने कमा सकता है।

इसके साथ ही और कोई वीडियो एडिटिंग से सम्बंधित छोटे मोटे पार्ट टाइम में कार्य कर अलग से भी इनकम प्राप्त कर सकते है | यदि आप किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस में कार्य प्राप्त कर लेते है, तो आपको पैसों की टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं होती है, इसमें आप प्रतिमाह लाखो रूपए कमा सकते है |

साइबर अपराध (Cyber Crime) क्या होता है