प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2023 (PMGDISHA) : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म|

भारत सरकार के अथक प्रयास से वर्तमान समय में हमारा देश डिजिटलीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके कारण आज हम अपनें अधिकांश कार्य जैसे ट्रैन टिकट, बिजली का बिल आदि विभिन्न प्रकार के कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर लेते है | हालाँकि इस मामले में अभी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पीछे है | ऐसे में केंद्र द्वारा सभी को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) का शुभारम्भ किया है।

इस अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिकों को कंप्यूटर व विभिन्न प्रकार के डिजिटल उपकरणोंको सुचारू रूप से संचालित करना का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जायेगा | दरअसल सरकार इस अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण देश को डिजिटल साक्षरता बनानें का प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है (PMGDISHA Online Registration), की जानकारी दी गई है, इसके लिए PMGDISHA Certificate Download भी कर सकते है |

पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन कार्ड कैसे बनवाएं

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है (PMGDISHA Scheme)

केंद्र सरकार द्वारा पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरुआत 8 फरवरी 2017 को हुई थी | सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहनें वाले लोगो को डिजिटल साक्षरता प्रदान करना है | हलांकि इस स्कीम के माध्यम से अभी तक देश के 6 करोड़ ग्रामीण नागरिको को लाभान्वित किया जा चुका है और अब सरकार इस अभियान को तेजी से चलाकर देश के शेष नागरिकों को अति शीघ्र डिजिटली रूप से शिक्षित करना चाहती है |

दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे परिवारों की संख्या बहुत अधिक है, जिनके परिवार में किसी भी सदस्य को डिजिटली ज्ञान नही है | सरकार इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को डिजिटल उपकरणों जैसे- कंप्यूटर, लैपटॉप, इंटरनेट चलाना, ई मेल सेंड और रिसीव करना, इंटरनेट के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन करना, ऑनलाइन भुगतान करना आदि विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान करनें हेतु प्रशिक्षण प्रदान करना है |

ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2023 का उद्देश्य (PMGDISHA Objective)

हम सभी जानते है, कि ग्रामीण क्षत्रों में रहनें वाले अधिकांश लोग कम पढ़े लिखे या अशिक्षित होते है | ऐसे में उन्हें डिजिटली ज्ञान प्रदान करना बहुत ही कठिन कार्य है | वर्ष 2014 मेंराष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय(NSO) द्वारा एक सर्वे कराया गया, इस सर्वेक्षण से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मात्र 6% परिवारों में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है |

इसके विस्तार के लिए केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करनें वाले लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान शुरू किया है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही ग्रामीण परिवारों के एक सदस्य को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना है।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान से लाभ (PMGDISHA Benefit)

  • इस अभियान के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर चलाने का प्रशिक्षण सरकार की तरफ से निशुल्क दिया जायेगा |
  • इस स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात लोग अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग कर विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं को प्राप्त कर सकेंगे |
  • इस अभियान में एससी, एसटी और गरीबी रेखा से नीचे अर्थात बीपीएल, महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाएगी|
  • इस स्कीम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात लोग अपनी दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग करके बैंकिंग और आय सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। 

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की विशेषताएं (PMGDISHA Features)

  • इस अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 25 लाख लोगो को डिजिटल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • इस स्कीम के माध्यम से अभी तक कुल 6 करोड़ आवेदकों में से लगभग 5.75 करोड़ नागरिको को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
  • इस अभियान का क्रियान्वयन विभिन्न प्रकार की निजी एजेंसियो, डिस्ट्रिक गवर्नेंस ऑफिस तथा राज्यो के सक्रिय सहयोग से किया जा रहा है।
  • इस स्कीम के माध्यम से क्लास 9 से 12वीं के विद्यार्थियों को कंप्यूटर से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा।

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान हेतु पात्रता (PMGDISHA Eligibility)

  • इस योजना का लाभ सिर्फ भारत में रहनें वाले स्थायी नागरिकों को दिया जायेगा | 
  • इस अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करनें वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गयी है |

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान हेतु दस्तावेज (PMGDISHA Documents)

राशन कार्ड क्या है

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे (PMGDISHA Online Registration Process)

  • आपको सबसे पहले पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस होम पेज पर आपको Direct Candidate का विकल्प शो होगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • आपके सामने एक न्यू पेज पर आपको Login फॉर्म ओपन होगा, यहाँ आपको Register के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने Registration Form  खुलेगा, इस फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी UIDAI Number, Student Name, Gender, Date of Birth दर्ज करनें के पश्चात I Agree on the above consent पर टिक कर Add पर क्लिक करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको फिंगरप्रिंट या आँखों को स्कैन करना होगा यदि यह सुविधा वह नही है, तो आप मोबाइल फोन से ओटीपी द्वारा सत्यापन कर सकते है।
  • इसके लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTPआयेगा, जिसे OTP Box में भरनें के पश्चात ‘वैलिडेट ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जानें के पश्चात आपको आईडी, पासवर्ड जनरेट कर अपना नया अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरताअभियान के अंतर्गत सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे (PMGDISHA Certificate Download)

  • आपको सबसे पहले आपको पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा, यहाँ आपको Log in के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • लॉग इन विंडो में आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
  • अब आपके सामनें डैशबोर्ड ओपन होगा, यहाँ आपको Download Certificate के आप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • इस प्रकार आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा, जिसे आप प्रिंट निकाल सकते है | 

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का सर्टिफिकेट

PMGDISHA सर्टिफिकेट आपको ट्रेनिंग के बाद मिलता है। ट्रेनिंग के बाद ऑनलाइन टेस्ट होता है। इस ऑनलाइन टेस्ट में 25 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से अगर 7 का सही उत्तर दे दिया जाए, तो उम्मीदवार परीक्षा पास कर जाता है व उसको PMGDISHA सर्टिफिकेट दिया जायेगा ।

PMGDISHA

PMGDISHA ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोलें

  • देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना खुल का ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहते है तो आपको सबसे पहले CSC-SPV ट्रेनिंग पार्टनर बनना पड़ता है।
  • ट्रेनिंग पार्टनर कोई भी NGO, संस्थान या कंपनी हो सकती है। पार्टनर बनने के लिए कुछ मानदंड हैं जो पूरे होने चाहिए। जैसे एक ट्रेनिंग पार्टनर को भारत में पंजीकृत एक संगठन होना चाहिए,
  • तीन साल से अधिक समय तक शिक्षा/आईटी साक्षरता के क्षेत्र में व्यवसाय का संचालन करना और परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) और कम से कम पिछले तीन वर्षों के खातों का परीक्षित विवरण (audit) होना।