प्रवर्तन निदेशालय एक महत्वपूर्ण सरकारी जांच एजेंसी है, जो उच्च स्तरीय मामलो के निरिक्षण का कार्य प्रवर्तन निदेशालय को सरकार के द्वारा सौपा जाता है | प्रवर्तन निदेशालय एक विशेष वित्तीय जाँच एजेंसी है, जो मुख्य रूप से भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन काम करती है |

इस एजेंसी का मुख्य काम धनशोधन, आय से अधिक संपत्ति तथा भारत में विदेशी संपत्ति मामलो की जाँच करती है, वर्तमान समय में अधिकतर लोगो को इस प्रकार की जांच एजेंसी के विषय में जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसलिए इस पेज पर आपको ईडी (ED) क्या है, ED ka Full Form in Hindi, प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत कैसे करे इसके विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है |
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) क्या है (ED Kya Hai)
प्रवर्तन निदेशालय केंद्र सरकार के अधीनस्थ एक सरकारी संस्था है, जो वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन कार्य करती है, यह एक विशेष वित्तीय जाँच एजेंसी है, जो एक गैर संवैधानिक निकाय है, जिसका संविधान के अंतर्गत कही वर्णन नहीं किया गया है | यह एजेंसी भारत सरकार के फेरा तथा फेमा कानून के अंतर्गत कार्य करती है| प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियो का चयन आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS) रैंक के अधिकारियों में से ही किया जाता है | यह एक गुप्त एजेंसी है, जिसका कार्य वित्तीय सम्बन्धी अपराधों पर पूर्ण रूप से नज़र रखना तथा मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering), भारत में विदेशी संपत्ति तथा अन्य प्रकार की संपत्ति से सम्बंधित मामलो की सही प्रकार से जाँच करना है, आयकर विभाग की ही तरह यह भी लोकप्रिय संस्था है, जिसका मुख्य कार्य देश से भ्रष्टाचार समाप्त करना है |
ED ka Full Form in Hindi
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)का फुल फॉर्म “Directorate of Enforcement” या “Directorate General of Economic Enforcement” होता है, तथा इसे हिन्दी भाषा में “प्रवर्तन निदेशालय” कहते है, यह एक जांच एजेंसी होती है |
प्रवर्तन निदेशालय(ED) की स्थापना
प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना 1 मई 1956 को हुई थी, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है | प्रवर्तन निदेशालय वर्तमान समय में फेरा 1973 तथा फेमा 1999 के तहत काम करता है, 1 जून 2000 को फेमा लागू किया गया था फेमा से सम्बंधित सभी मामलें कुछ समय पश्चात ईडी के अधिकार क्षेत्र में ही सम्मिलित कर दिए गए है | प्रवर्तन निदेशालय के पांच प्रमुख कार्यालय मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता और दिल्ली में स्थित है।
प्रवर्तन निदेशालय(ED) के अधिकार
- विदेशी मुद्रा प्रबन्धन अधिनियम के तहत उल्लंघन सम्बन्धी मामलो की जांच का अधिकार प्राप्त है |
- प्रवर्तन निदेशालय फेमा 1999 तथा फेरा 1973 इन दोनो अधिनियम के अंतर्गत काम करता है |
- विदेशी संपत्ति पर कार्यवाही तथा रोकने का अधिकार प्राप्त है |
- मनी लांड्रिंग (Money Laundering) सम्बन्धी अपराधों में जाँच, हिरासत में लेना तथा जानकारी करने का अधिकार प्राप्त है |
- वित्तीय सम्बन्धी अवैध कार्यो के खिलाफ कार्यवाही का अधिकार प्रवर्तन निदेशालय के पास है |
प्रवर्तन निदेशालय(ED) के कार्य
- प्रवर्तन निदेशालय फेमा के प्रावधानों के संदिग्ध उल्लंघन की जांच का कार्य करता है।
- यह लेन-देन अथवा आयत-निर्यात से संबंधित मामलों की पूर्ण रूप से जाँच करता है |
- विदेश में संपत्ति खरीदने पर प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा इसकी जांच की जाती है |
- धन शोधन अधिनियम के नियम के उल्लंघन के विरूद्ध सर्वेक्षण, जांच, जब्ती, गिरफ्तारी, अभियोजन कार्य को पूर्ण करता है |
- ईडी के द्वारा पूर्ववर्ती फेरा, 1973 के अंतर्गत न्याय अभियोजन, अपील न्याय निर्णयन के मामलों का भी प्रबंध करता है |
- पीएमएलए (PMLA) के तहत दोषी के हस्तांतरण के साथ-साथ अपराध की प्रक्रियाओं की जब्ती, कुर्की के संबंध में संविदाकारी राज्य या पारस्परिक कानूनी सहायता की मांग करना है |
प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत कैसे करे
देश में कर यानि कि टैक्स (Tax) की चोरी करने वालों तथा बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ अब कोई भी नागिरक आसानी से शिकायत करने का अधिकार है | अब आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे शिकायत दर्ज करवा सकते है | इसलिए भारत के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा एक ऑटोमेटेड ई-पोर्टल (E-Portal) को लॉन्च किया गया है | सभी के लिए यह पोर्टल आयकर विभाग (Income Tax Department) की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है |
इसके अलावा भारत में कोई भी व्यक्ति इसकी जारी वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉग इन करना होगा | जहाँ पर आपको File complaint of tax evasion/undisclosed foreign asset/ benami property के शिकायत के आप्शन पर क्लिक करके शिकायत दर्ज करा सकते है| यह सुविधा पैन (Pan) या आधार कार्ड (Aadhar Card) होल्डर्स के अलावा कोई भी शिकायत कर सकता है |
इस पृष्ठ पर आपको ED (प्रवर्तन निदेशालय)के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, अब उम्मीद करता हूँ, आपको जानकारी पसंद आयी होगी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन कोई प्रश्न आ रहा है, या फिर इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से प्रश्न कर सकते है |