आधार नंबर कब और कहां यूज हुआ, Aadhar Card Kaha Use Ho Raha Hai|

Aadhar Card Kaha Use Ho Raha Hai | आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हो रहा है

Aadhar Card Kaha Use Ho Raha Hai आज के दौर में आधार कार्ड लोगो की एक आवश्यक आवश्यकता बन गया है| इस समय देश में लगभग 132 करोड़ लोग ‘आधार कार्ड’ का इस्तेमाल कर रहे है| इसके अलावा अब नया सिम खरीदने, बैंक में खाता खुलवाना, आयकर रिटर्न, गैस सब्सिडी या प्रॉपर्टी खरीदनें आदि में आधार नंबर देना अनिवार्य कर दिया गया है| हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ घटनाओं से ऐसा सिद्ध हो रहा है कि लोगो की आधार की जानकारी के बिना उनके आधार का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि लोगो के ‘निजता के अधिकार’ का उल्लंघन है|

Aadhar Card Kaha Use Ho Raha Hai

इस उल्लंघन को रोकने के लिए आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई (UIDAI) ने अपनी वेबसाइट पर एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके जरिये आप घर बैठे यह जानकारी प्राप्त कर सकते है, कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां और किन-किन उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया गया है| तो आइए जानते है कि आप अपने आधार कार्ड की स्थिति की जानकारी कैसे हासिल कर सकते है|

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें

आधार कार्ड कब-कहां और कैसे इस्तेमाल हुआ (Information About Aadhar Card Uses)

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card) के मुख्य प्राधिकरण यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट के अनुसार, आप इस बात की जांच कर सकते है, कि आपके आधार (Aadhaar) का कब और कहां इस्तेमाल हुआ| यह जानकारी प्राप्त करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार है-
  • सबसे पहले आपको अपने ब्राउजर विंडो पर uidai.gov.in लिखकर ओपन करे|
  • इसके बाद आपको आधार सर्विसेज में सबसे नीचे आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री (Aadhaar Authentication History) पर क्लिक करे|
  • यहाँ आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और सिक्यूरिटी कोड डाले और OTP जेनरेट करे|
  • इसके बाद आपके पास मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा जिसे भरकर ‘SUBMIT’ पर क्लिक करे| इसके साथ ही आपको जानकारी की अवधि और ट्रांजेक्शंस की संख्या भी भरनी होगी|
  • इसे बाद आप चुनी हुई तारीख, समय और आधार के सभी प्रमाणीकरण की पूरी जानकारी हासिल कर सकते है| हालांकि, आप यह नहीं जान सकते कि किसने आपकी जानकारी की मांग की है|
  • यदि आपको किसी प्रकार का संदेह है, तो आप अपनी आधार कार्ड की जानकारी को ऑनलाइन ब्लॉक कर सकते है और इसे इस्तेमाल करने के लिए फिर से अनब्लॉक भी किया जा सकता है|

आधार कार्ड का इस्तेमाल

आधार कार्ड 12 अंकों का एक बायोमिट्रिक डॉक्यूमेंट है जो किसी नागरिक की व्यक्तिगत जानकारी को सरकारी डेटाबेस में स्टोर करता है। आधार कार्ड के निम्नलिखित इस्तेमाल हैं,

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड के सबसे महत्वपूर्ण उपयोग यूजर्स को सभी सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने के लिए
  • बैंक अकाउंट खोलते समय 
  • पेंशन भोगियों के लिए ‘जीवन प्रमाण या डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र’ के आधार कार्ड

ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनवाएं

आधार कार्ड को लॉक कैसे करे (How To Lock Aadhar Card)

  • सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|
  • ‘My Aadhar’ टैब पर क्लिक करे|
  • ‘Aadhar Services’ में ‘आधार लॉक/अनलॉक’ पर क्लिक करे|
  • ‘Lock UID’ का विकल्प चुने और  इनमें आधार नंबर, आधार रिकॉर्ड के अनुसार नाम, पिन कोड और सुरक्षा कोड भरे
  • सभी जानकारी भरने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करे, एसएमएस के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा| ध्यान रहे कि यह ओटीपी सिर्फ 10 मिनट के लिए मान्य होगा|
  • ओटीपी दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करे|
  • अब आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा|

आधार कार्ड को अनलॉक कैसे करे (How To Unlock Aadhar Card)

  • सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|
  • ‘My Aadhar’ टैब पर क्लिक करे|
  • ‘Aadhar Services’ में ‘आधार लॉक/अनलॉक’ पर क्लिक करे|
  • ‘Unloock UID’ का विकल्प चुने और  इनमें आधार नंबर, आधार रिकॉर्ड के अनुसार नाम, पिन कोड और सुरक्षा कोड भरे
  • सभी जानकारी भरने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करे, एसएमएस के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा| ध्यान रहे कि यह ओटीपी सिर्फ 10 मिनट के लिए मान्य होगा|
  • ओटीपी दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करे|
  • अब आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा|

केवाईसी (KYC) क्या होता है

आधार कार्ड से सम्बंधित शिकायत कैसे करे (Aadhar Card Related Complaint)

  • सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए  या आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते है|
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमे आपको यहां 14 अंक का एनरोलमेंट नंबर दिन, महीने और साल के साथ समय भी डालना होगा|
  • व्यक्तिगत जानकारी और संपर्क कॉलम में आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखना होगा|
  • इसके बाद लोकेशन टैब में आपको अपने इलाके का पिन नंबर और ड्रॉप डाउन लिस्ट से गांव/शहर आदि का नाम चयन करे|
  • इसके बाद आपको शिकायत का प्रकार, उसकी कैटेगरी और अपना मत बताना होगा
  • इसके बाद अंतिम चरण में आपको वेबसाइट पर मौजूद सिक्योरिटी कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करे, सबमिट कर देने के बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी|

फोन द्वारा शिकायत दर्ज करना (Aadhar Complaint By Phone)

आप अपने आधार से संबंधित कोई शिकायत फोन के माध्यम से दर्ज करना चाहते है, तो आपको इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन करना होगा|

ईमेल से शिकायत करना (Aadhar Complaint By Email)

आप अपने आधार की शिकायत ईमेल आईडी से भी कर सकते है, इसके लिए आप इस ईमेल आईडी help@uidai.gov.in का प्रयोग कर सकते है|

पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें