बीएड कोर्स क्या है | UPBED Admission 2023| B. ED syllabus in Hindi |

प्रत्येक व्यक्ति का अपना एक सपना होता है, कि वह अपनी लाइफ में एक सक्सेसफुल इन्सान बने | अपने इस सपनें को पूरा करनें के लिए वह बचपन से ही अपने इस लक्ष्य को निर्धारित कर लेते है | कुछ लोग डॉक्टर, इंजीनियर, पायलट, साइंटिस्ट आदि बनना चाहते है और कुछ लोग शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है | टीचिंग को दुनिया भर में बहुत ही सम्मानित पेशे की तरह माना जाता है | यहाँ तक कि हमारे देश में गुरु को ईश्वर की तरह मानते है | वर्तमान समय में भले ही ही पढ़ाई का तरीका बदल गया है लेकिन करियर को लेकर इस क्षेत्र में संभावनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है |

यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो बीएड (B.Ed) कोर्स अच्छा रहेगा।हालाँकि किसी भी कोर्स को करनें से पहले उस कोसर के बारें में अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी भी तरह की समस्या न आये | तो चलिए आईये जानते है, बीएड कोर्स क्या है ? यह कोर्स आप कैसे कर सकते है | इसके अलावा UPBED Admission 2023 Online Form Apply Direct Link,फीस, पाठ्यक्रम और बीएड कोर्स अवधि के बारें में |

टीचर (Teacher) कैसे बने

बीएड कोर्स क्या है (B. Ed Course Kya Hai)

यदि आपको अध्यापन कार्य में काफी इंटरेस्ट है, और आप एक शिक्षक अर्थात टीचर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बीएड कोर्स करना आवश्यक है।बीएड एक दो वर्षीय कोर्स है अर्थात इस कोर्स को पूरा करनें में 2 वर्ष का समय लगता है | इस कोर्स को पूरा करनें के पश्चात आप एक टीचर या अध्यापक बन सकते है | हालाँकि इस कोर्स को करनें के लिए आपको स्नातक होना आवश्यक है अर्थात ग्रेजुएशन करनें के बाद ही आप इस कोर्स में एडमीशन ले सकते है |

बीएड कोर्स (B.Ed Course) करने के पश्चात आपको गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज आदि में छात्रों को पढ़ाने का अवसर मिलता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि बीएड कोर्सबहुत सारे विषयों में करवाया जाता है इसलिए आप इस कोर्स को उस सब्जेक्ट से कर सकते है, जिसमें आपकी रूचि अधिक है | यदि आप एक सरकारी अध्यापक बनना चाहते है, तो आपको बीएड कोर्स करना आवश्यक है |  

बीएड का फुल फॉर्म क्या होता है (B Ed Full Form in Hindi)

बीएड का फुल फॉर्म ‘शिक्षा में स्नातक’ होता है जबकि अंग्रेजी भाषा में इसे बेचलर ऑफ़ एजुकेशन (Bachelor of Education) कहते है | यह 2 वर्षीय एक डिग्री कोर्स है और आप इस कोर्स को पूरा करनें के पश्चात सरकारी या प्राइवेट विद्यालयों में टीचिंग कर सकते है | मुख्य रूप से यह कोर्स आपको शिक्षा में क्षेत्र मजबूती प्रदान करता है।

बीएड का फुल फॉर्म इन हिंदीशिक्षा में स्नातक
B.Ed Full Form in EnglishBachelor of Education

बीएड कोर्स करने हेतु योग्यता (B Ed Eligibility)

शिक्षा में स्नातक अर्थात बीएड कोर्स करनें के लिए आपके पास स्नातक अर्थात बैचलर्स की डिग्री होना आवश्यक है | इस कोर्स को आप साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स आदि किसी भी स्ट्रीम से कर सकते है | इस कोर्स को करनें के लिए स्नातक अर्थात ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। दरअसल ऐसे कई शिक्षण संस्थान है, जो इस कोर्स में सिर्फ 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही प्रवेश देते हैं।

बीएड कोर्स कितने वर्ष का होता है (B Ed Course Time Period)

बीएड कोर्स को पूरा करनें में 2 वर्ष का समय लगता है, जिसे आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कालेज से कर सकते है | दो वर्षीय इस कोर्स में आपको टीचिंग अर्थात अध्यापन कार्य से सम्बंधित सभी जानकारियाँ जैसे- बच्चों को पढ़ाया कैसे जाता है, पढ़ाने की ट्रिक्स, बच्चों को कैसे समझाना है, क्लास में अनुशासन कैसे बनाये रखना है आदि के बारें में बताया जाता है |

बीएड कोर्स फीस (B Ed Course Fees)

यदि आप बीएड (शिक्षा में स्नातक) करना चाहते है, तो आपको बता दें कि इस कोर्स को पूरा करनें में 2 वर्ष का समय लगता है | आप यह कोर्स डिस्टेंस और रैगुलर दोनों तरह से कर सकते है | यदि आप इस इस कोर्स को डिस्टेंस से करते है, तो इसकी फीस अलग होगी और यदि आप इसे रेगुलर करते हैं, तो इसकी फीस कुछ और होगी | कहनें का आशय यह है, कि डिस्टेंस और रैगुलर दोनों की फीस अलग-अलग होती है |

नियमित कक्षाओं अर्थात रेगुलर कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम शुल्क लगभग 50 हजार से लेकर 70 हजार के आस-पास होती है। जबकि डिस्टेंस से बीएड करनें में आपको फीस काफी कम देनी पड़ती है | बीएड काउंसलिंग के दौरान यदि आपको गवर्मेंट कालेज मिलता है, तो आपको फीस कम देनी पड़ती है यदि कोई प्राइवेट कालेज मिलता है, तो आपको फीस उस के अनुसार जमा करना पड़ता है |

बीएड कोर्स के लिए आयु सीमा (B Ed Course Age Limit)

बीएड अर्थात बेचलर ऑफ़ एजुकेशन कोर्स करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए | हालाँकि अधिकांश कालेजों और यूनिवर्सिटी में आपको रिजर्वेशन के अनुसार आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है || 

बीएड कोर्स हेतु प्रवेश परीक्षा (B Ed Course Entrance Exam)

यदि आप स्नातक अर्थात ग्रेजुएशन कोर्स पूरा कर चुके है और आप बीएड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा | हालाँकि बीएड कोर्स कराने वाले शिक्षण संस्थान बीएड एंट्रेंस एग्जाम अपने-अपने हिसाब से करवाते है| हालाँकि यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है | यदि आप एंट्रेंस एग्जाम में आचे अंक प्राप्त करते है, तो आपको गवर्मेंट कालेज में एडमीशन मिलता है, जहाँ आपको फीस काफी कम देनी पड़ती है | यदि आपको इस एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त नही होते है, तो प्राइवेट कॉलेज मिलता है, लेकिन आपको यहाँ फीस सरकारी कालेज की अपेक्षा कुछ अधिक देनी पड़ती है | 

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की मुख्य तिथियाँ और फीस (UPBED Entrance Exam Important Dates & Fees)

विज्ञापन जारी होने की तिथि 15 अप्रैल2023
अधिसूचना जारी होने की तिथि18 अप्रैल2023
यूपी बीएड ऑनलाइन आवेदन शुरू18 अप्रैल2023
ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि15 मई2023
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि20 मई2023
यूपी बीएड प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि25 जून2023
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा तिथि06 जुलाई2023
यूपी बीएड परीक्षा परिणाम05 अगस्त2023
यूपी बीएड काउंसलिंग प्रक्रिया 10 अगस्त2023

यूपी बीएड जेईई आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए1000 रुपये
एससी एवं एसटी अभ्यर्थियों के लिए500 रुपये
अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क1000 रुपये

यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम 2023 

यदि आप इस वर्ष बीएड करना चाहते है, तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है | वर्ष 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | हम यहाँ आपको ऑनलाइन अप्लाई करनें से सम्बंधित कुछ लिंक दे रहे, जिसकी सहायता से आप बिना किसी समस्या के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –

यूपी बीएड 2023 ऑनलाइन अप्लाईयहाँ क्लिक करे
यूपी बीएड नोटिफिकेशन डाउनलोडयहाँ क्लिक करे
यूपी बीएड 2023 ऑफिशियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

डीएलएड (D.EL.ED) क्या होता है

बीएड एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न 2023

बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा किया जाता है | एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न थोड़ा अलग हो सकता है | हालाँकि अधिकांश परीक्षाओं के लिए यह सामान्य रहता है। इस परीक्षा में यहाँ दिए गये अनुभागों से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, यह अनुभाग इस प्रकार है-

1.बेसिक न्यूमेरिकल और रीजनिंग एबिलिटी (Basic Numerical and Reasoning Ability)
2.शिक्षण योग्यता (Teaching Qualification)
3.सामान्य अंग्रेजी (General English)
4.सामान्य जागरूकता (General Awareness)
5.स्थानीय भाषा (कुछ राज्य स्तरीय परीक्षाओं में)

बीएड प्रवेश परीक्षा सिलेबस 2023 (B Ed Entrance Exam Syllabus)

बेसिक न्यूमेरिकल और रीजनिंग एबिलिटीऔसत, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, लाभ और हानि, डेटा व्याख्या, ग्राफ़ और चार्ट। शृंखला समापन, एपलभाबेट्स के परीक्षण, वर्गीकरण का सिद्धांत, प्रतिस्थापन और अदला-बदली, पहेलियाँ, न्यायशास्त्र, बैठने की व्यवस्था |
टीचिंग क्वालिफिकेशनप्रकृति, उद्देश्य, विशेषताएं, और शिक्षण की बुनियादी आवश्यकताएं, शिक्षण सहायक सामग्री, शिक्षण को प्रभावित करने वाले कारक, शिक्षण के तरीके |
जनरल इंग्लिशव्याकरण, पढ़ने की समझ, समानार्थी और विलोम |
जनरल अवेयरनेसकरंट अफेयर्स, इतिहास, राजनीति और सामान्य विज्ञान |
स्थानीय भाषा (कुछ राज्य स्तरीय परीक्षाओं में)राज्य के अनुसार पाठ्यक्रम भिन्न होता है |

बीएड कोर्स कैसे करे (B Ed Course Kaise Kare)

सबसे पहले बारहवीं अर्थात 12th पास करे (After 12th B Ed Course)

यदि आप एक अध्यापक बनना चाहते है, तो इसके लिए आपको अनिवार्य रूप से बीएड कार्स करना होगा | बीएड कार्स करने के लिए आपको सबसे पहले 12th की परीक्षा पास करनी होगी | अब यहाँ प्रश्न यह आता है, कि बारहवीं किस सब्जेक्ट्स से करे ताकि आपको बीएड में आसानी से एडमीशन मिल जाये| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सब्जेक्ट्स का सिलेक्शन पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है| जैसे कि आप फिजिक्स टीचर बनना चाहते है, तो आपको इसके लिए साइंस स्टीम लेनी होगी| इसकी प्रकार आप सब्जेक्ट के हिसाब से स्टेम का चयन कर सकते है |

ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करे (After Graduate B Ed Course)

बीएड कार्स करनें के लिए आपको 12th पास करने के बाद आप उसी विषय से ग्रेजुएशन करे, जिसे आपने बारहवीं में लिया था | इससे आपको आगे की पढ़ाई में काफी फायदा मिलेगा | हालाँकि ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करनें में आपको 3 वर्ष का समय लगेगा, लेकिन इस कोर्स को आपको पूरा करना होगा क्योंकि ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करनें के बाद ही आप बीएड कोर्स के लिए प्रवेश ले सकते है |   

बीएड कोर्स हेतु आवेदन करे (B Ed Course Online Apply)

तीन वर्षीय स्नातक अर्थात ग्रेजुएशन कोर्स को पूरा करने के बाद आप बीएड कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है| लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि यदि आपने स्नातक में 50% अंक हासिल किये है, तभी आप बीएड कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है| बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने के पश्चात आपको सम्बंधित कालेज के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करना होगा क्योंकि इन्ही अंको के आधार पर आपको बीएड करने के लिए सरकारी या प्राइवेट कालेज मिलता है |

यदि आपको सरकारी कालेज मिलता है, तो आपको इस कोर्स के लिए फीस काफी कम देनी होगी और यदि आपको इंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक नही मिलते है, तो आपको बीएड कोर्स करने के लिए प्राइवेट कालेज मिलेगा, जिसमें आपको फीस काफी अधिक जमा करनी होगी | 

बीएड कोर्स पूरा करने के बाद क्या करे (What to do After Completing B.Ed Course)

बीएड कोर्स करनें के पश्चात आप किसी भी प्राइवेट विद्यालय में एक टीचर के रूप में नौकरी कर सकते हैं। हालाँकि आपका पद क्या होगा ? यह उस शिक्षण संस्थान पर निर्भर करता है जिसमें आप अध्यापन कार्य कर रहे है | इसके अलावा आप सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते है |

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप टीईटी (Teachers Eligibility Test-TET) की परीक्षा में शामिल हो सकते है, और इसमें सफलता प्राप्त करने के बाद आप एक अच्छे पद पर बतौर प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन कर सकते है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि बीएड कोर्स करनें के बाद आपके लिए टीचिंग लाइन में कई रास्ते खुल जाते है | यदि आप आर्थिक रूप से संपन्न है, तो आप अपना स्वयं का विद्यालय भी खोल कर अच्छी आमदनी कर सकते है |

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) क्या होता है

बीएड के बाद करियर स्कोप और फ्यूचर

बीएड कोर्स पूरा करने अर्थात डिग्री मिलने के बाद आप सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते है | हालाँकि इसके लिए आपको सबसे पहले टीचर की पोस्ट की वैकेंसी की जानकारी कर आवेदन करना होगा और इसके अंतर्गत सभी प्रक्रियाओं अथात प्रोसेस को पूरा करने के बाद सरकारी अध्यापक बन सकते है | इसके अलावा आप किसी भी प्राइवेट शिक्षण संस्थान में अध्यापक की नौकरी प्राप्त कर सकते है | यदि आप चाहे तो बीएड करनें के टीजीटी या फिर पीजीटी कर एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है |  यदि आपके स्नातक में 50 प्रतिशत अंक है, तो टीजीटी (Trained Graduate Teacher) करने के पश्चात आप क्लास 1stसे लेकर 10thतक के स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं।

इस प्रकार आप बीएड कोर्स करने के पश्चात एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है | आप चाहे तो बीएड करने के बाद मास्टर ऑफ एजुकेशन अर्थात एमएड (M.eD) भी कर सकते है| यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) कोर्स है। इस कोर्स को कम्पलीट करनें के बाद आपके लिए टीचिंग लाइन में कई सारे रास्ते खुल जाते है | सबसे खास बात यह है, कि आपको अधिक सैलरी वाली जॉब मिल सकती है | आप चाहे तो एमएड (M.eD) के बाद पीएचडी (PhD) भी कर सकते है और आप डिग्री कालेज में प्रोफ़ेसर बन सकते है | 

बीएड कोर्स करने हेतु टॉप कालेज

क्रस०  कालेज का नाम
1.बॉम्बे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मुंबई |
2.बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी वाराणसी |
3.एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी, दिल्ली |
4.चौधरी चरण सिंह यूनवर्सिटी मेरठ |
5.अल-अमीन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बैंगलोर |
6.राची यूनिवर्सिटी रांची |
7.विजया टिचर्स कॉलेज, बैंगलोर |
8.पंजाब एग्रीकल्चर लुधियाना |
9.लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, साउथ दिल्ली |
10.दयानद विमेस कॉलेज देहरादून |

शिक्षक बननें हेतु महत्वपूर्ण परीक्षाएं (Important Examinations for Teacher)

गवर्नमेंट स्कूल जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदयविद्यालय आदि में अध्यापक बननें के लिए सीबीएसई (Central Board of Secondary Education-CBSE) की तरफ से आयोजित की जानें वाली सीटेट (Central Teacher Eligibility Test-CTET) परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है | इस परीक्षा में 2 वर्षीय प्राथमिक शिक्षा मेंडिप्लोमा या बीएड डिग्रीहोल्डर,  जो 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए है वह सीटेट परीक्षा में भाग ले सकते है।

स्टेट गवर्नमेंट द्वारा आयोजित टीजीटी परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए स्नातक और बीएड होना आवश्यक है| जबकि पोस्ट ग्रेजुएट टीचर अर्थात पीजीटीके लिए पोस्ट ग्रेजुएट के साथ-साथ बीएड की डिग्री होना आवश्यक है| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि टीजीटी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थी क्लास 6th से लेकर 10th तक के टीचर बन सकते है | जबकि पीजीटी एग्जाम क्वालीफाई करनें वाले अभ्यर्थी सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के अध्यापक बन सकते है |

फर्स्ट ईयर बीएड सिलेबस और सब्जेक्ट्स

BEd syllabus in Hindi में बीएड के पहले वर्ष के कोर्स में शामिल विषय और सिलेबस नीचे दिया गया हैः

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अपएसेसमेंट फॉर लर्निंग
क्रिटिकल अंडरस्टैंडिंग ऑफ आईसीटीक्रिएटिंग एन इंक्लूसिव स्कूल
डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 1डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 3
डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 2डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 4
ड्रामा एंड आर्ट इन एजुकेशनडिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 5
जेंडर स्कूल एंड सोसाइटीडिपार्टमेंट ऑफ इलेक्टिव 6
लर्निंग एंड टीचिंगइंटर्नशिप
लर्निंग एंड टीचिंग- प्रैक्टिकललैंग्वेज अक्रॉस द करिकुलम 

सेकंड ईयर बीएड सिलेबस और सब्जेक्ट्स

BEd syllabus in Hindi में बीएड के दूसरे वर्ष में शामिल विषय और सिलेबस नीचे दिया गया हैः

सेमेस्टर IIIसेमेस्टर IV
डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 5कंटेंपरेरी इंडिया एंड एजुकेशन
डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्टिव 6करंट अफेयर
लर्निंग रिसोर्स प्रोजेक्टडिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिक 7
सर्विस लर्निंगनॉलेज एंड करिकुलम
फील्ड इंटर्नशिपरीजनिंग एबिलिटी
अंडरस्टैंडिंग डिसीप्लाइंस एंड सब्जेक्ट्स
अंडरस्टैंडिंग द सेल्फ
वर्कशॉप ऑन लाइफ स्किल्स
वर्कशॉप ऑन स्कूल मैनेजमेंट

बीएड के लिए योग्यता

B.Ed के लिए कुछ सामान्य योग्यताओं का होना आवश्यक है, जो इस प्रकार है:

  • बी.एड प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए सभी उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स) में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। ग्रेजुएशन स्तर में कोर्सेज के लिए न्यूनतम अंकों की आवश्यकता 50 से 55% है।
  • आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस से संबंधित उम्मीदवार अपने ग्रेजुएशन कोर्स के आधार पर अपनी स्पेशलाइजेशन का चयन कर सकते हैं।
  • अधिकांश कॉलेजों में बी.एड प्रवेश के लिए, कोई आयु सीमा नहीं है।
  • IELTS/TOEFL/PTE स्कोर विशेष विश्वविद्यालय या उनकी पसंद के देश की आवश्यकता के अनुसार। 
  • विश्वविद्यालय के अनुसार प्रवेश परीक्षा के अंक यदि यूनिवर्सिटी इसका आयोजन करती है तो।

बीएड के बाद करियर स्कोप और जाॅब प्रोफाइल्स

बीएड भारत में स्कूल स्तर पर पढ़ाने का प्रवेश द्वार है। बीएड डिग्री रखने वाले उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) या ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के रूप में पढ़ाने के लिए योग्य हैं। बीएड आपकी स्पेशलाइजेशन के क्षेत्र में एमएड या मास्टर्स/पीएचडी करने जैसी आगे की शिक्षा का प्रवेश द्वार भी है। जिन्होंने B.Ed कर लिया है वह प्राइवेट और गवर्मेंट जाॅब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नीचे कुछ जाॅब प्रोफाइल्स दी गई हैंः

  • ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर
  • पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
  • रिसर्चर
  • जर्नलिस्ट
  • राइटर
  • ऑथर
  • कंटेंट राइटर
  • प्राइवेट ट्यूटर
  • एजुकेशनल काउंसलर
  • स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर

बीएड के बाद सैलरी

B.Ed करने के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल पर मिलने वाली सैलरी इस प्रकार है:

जॉब प्रोफ़ाइलसालाना सैलरी (INR में) 
प्राइमरी स्कूल टीचर3 से 4 लाख तक
मिडल स्कूल टीचर3.60 से 5 लाख तक
हाई स्कूल टीचर6 से 8.40 लाख तक
सेकेंडरी स्कूल टीचर4.80 से 6 लाख तक
मैथमेटिक्स टीचर5.40 से 8 लाख तक
एकेडमिक कोऑर्डिनेटर3 से 4.80 लाख तक 
प्रीस्कूल टीचर4.80 से 6 लाख तक

खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) क्या है