हमारे देश में आज भी कई ऐसे परिवार है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होनें के कारण वह अपनें बच्चों को विद्यालय भेजनें में असमर्थ होते है | हम सभी जानते है, कि बच्चे ही हमारे देश का उज्जवल भविष्य होते है, ऐसे में यदि वह शिक्षा प्राप्त करनें से वंचित रह जाये, तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका और देश का भविष्य क्या होगा | इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा शिक्षा को सभी वर्ग के नागरिकों के बच्चों के लिए एक सामान बनाने के लिए ‘शिक्षा का अधिकार’ (Right to Education-RTE) को शुरू किया है |

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार नें अपनें राज्य के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमज़ोर निर्धन परिवारों से आने वाले बच्चों के लिए आरटीई एक्ट (RTE Act) के तहत 2022-2023 सत्र के एडमिशन शुरू कर दिया है। यदि आप भी आरटीई एक्ट के अंतर्गत अपनें बच्चों का एडमीशन करवाना चाहते है, तो आईये जानते है कि RTE एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म उत्तर प्रदेश | RTE UP Admission 2022-23 Online Registration @rte25.upsdc.gov.in के बारें में पूरी जानकारी |
आरटीई का फुल फॉर्म (RTE Full Form)
RTE (आरटीई) का फुल फॉर्म ‘Right To Education’ होता है। हिंदी भाषा में आरटीई का फुल फॉर्म ‘शिक्षा का अधिकार’ होता है | सरकार द्वारा शुरू की गयी इस पहल से अब राज्य के आर्थिक व सामाजिक रूप से कमज़ोर वर्ग के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में एडमीशन ले सकेंगे |
RTE Full Form In English | ‘Right To Education’ |
आरटीई का फुल फॉर्म इन हिंदी | ‘शिक्षा का अधिकार’ |
आरटीई क्या है (What Is RTE)
शिक्षा का अधिकार अधिनियम अर्थात आरटीआई एक्ट भारतीय संसद द्वारा पास किया गया एक ऐसा अधिनियम है, जिसके अंतर्गत देश के सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 6 से 14 वर्ष के बीच आने वाले सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का महत्वपूर्ण आधिकार प्रदान करता है | आपको बता दें, कि यह एक्ट मूल रूप से वर्ष 2005 के शिक्षा के अधिकार विधेयक का संशोधित रूप है |
वर्ष 2002 में भारतीय संविधान के 86वें संशोधन द्वारा आर्टिकल 21A के भाग 3 अंतर्गत शामिल किया गया है | इसे निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (Right Of Children To Free And Compulsory Education Act 2009) के नाम से भी जाना जाता है | इस एक्ट के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है |
मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना
आरटीई अधिनियम लागू कब हुआ (When RTE Act Came into Force)
शिक्षा का अधिकार अर्थात आरटीई बिल को कैबिनेट द्वारा 2 जुलाई 2009 को मंजूर किया गया था | 20 जुलाई 2009 को राज्य सभा और 4 अगस्त 2009 को लोक सभा में मंजूर किया गया था। 1 अप्रैल 2010 को इस अधिनियम को पूरे भारत में लागू कर दिया किया गया |
आरटीई के अंतर्गत एडमीशन की जानकारी (Admission information Under RTE)
शिक्षा का अधिकार (RTE) के अंतर्गत उत्तर राज्य के आर्थिक रूप से निर्धन परिवारों के बच्चों को सरकारी (Government) और निजी विद्यालयों (Private School) में मुफ्त एडमीशन की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है | बच्चे के एडमीशन से लेकर उनकी ड्रेस, किताबें आदि का खर्च सरकार द्वारा वहां किया जायेगा |
उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार के ऐसे नागरिक जो अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), ओबीसी (OBC) और ईडब्लुएस (EWS) के अंतर्गत आते है, वह इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। आरटीई के माध्यम से राज्य के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में बच्चों को 25% प्रतिशत सीटों पर प्रवेश निशुल्क दिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना
आरटीई का उद्देश्य (Objective of RTE)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘शिक्षा का अधिकार’ अर्थात आरटीई योजना शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बच्चों को शिक्षा का समान अधिकार प्रदान करना है | पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में कई ऐसे परिवार है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होनें के करण वह अपनें बच्चों का एडमीशन करवानें में सक्षम नहीं होते है और कई परिवार ऐसे है, जो धन के अभाव में बच्चों की पढाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है |
इस योजना के माध्यम से सरकार नें ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए यह सुनिश्चित किया है, कि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी या सामाजिक भेदभाव के चलते किसी भी प्रकार से शिक्षित होने से वंचित न रह जाए |
UP Kanya Sumangala Yojana क्या है
आरटीई यूपी एडमीशन हेतु दस्तावेज (Documents for RTE UP Admission)
यदि आप अपनें बच्चों का एडमीशन उत्तर प्रदेश आरटीई के अंतर्गत कराना चाहते है, तो इसके लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसकी सूची इस प्रकार है-
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज़ (Educational Qualification Document)
- निवास का प्रमाण (Proof of Residence)
- राशन कार्ड (Ration card)
- स्व प्रमाणित घोषणा पत्र (Self Attested Declaration Form)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
यूपी आरटीई एडमीशन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process for UP RTE Admission)
- सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/ पर जाएँ।

- होम पेज पर “Online Application/ Student Login” के लिंक पर क्लिक करना होगा |

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ‘New Student Registration’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन होगा, जिसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारी जिले का नाम, सिटी, आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर ‘Register’ पर क्लिक करें।

- अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर शो होगा, इसे नोट करनें के पश्चात पूर्ण फॉर्म लिंक पर क्लिक करे।
- अगले स्टेप में बच्चे के अभिभावक से सम्बंधित जानकरी दर्ज कर सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको दी गयी सूची में इस विद्यालय का चयन करे, जिसमे आप अपने बच्चे का एडमीशन कराना चाहते हैं, सभी जानकारी दर्ज कर ‘Save’ आप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसमें आप भरा हुआ फॉर्म को चेक कर सकते हैं। यदि फॉर्म में कोई जानकारी गलत दर्ज हो गयी है, तो आप इसमें संशोधन कर सकते है|
- अब आपको Lock and Final Print पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आप का फॉर्म Submit हो जाएगा | आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
यूपी आरटीई आवेदन स्थिति कैसे चेक करे (How to Check UP RTE Application Status)
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा ।
- होम पेज पर आपको स्टूडेंट एप्लीकेशन स्टेटस http://rte25.upsdc.gov.in/StudentStatusPublic.aspx पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपने जिले और पंजीकरण नंबर और कैप्चा कोड भरनें के बाद ‘Search’ पर क्लिक करे ।

- अब आपके एप्लीकेशन फॉर्म की आवेदन स्थिति आपके सामनें आ जाएगी।