MPL से पैसे कैसे कमाए सम्बंधित जानकारी
आज के इस इन्टरनेट युग में स्मार्टफ़ोन लोगो की एक आवश्यक आवश्यकता बन चुका है, यहाँ तक कि लोग चौबीसो घंटे मोबाइल में व्यस्त रहते है| उन्हें जरा सा भी समय मिलता है, तो सबसे पहले वह अपनें मोबाइल पर एक नजर डालते है| इनमें से कुछ लोग ऐसे है, जिन्हें मोबाइल में गेम खेलनें में कुछ ज्यादा ही शौक होता है, और वह अपना अधिकांश समय गेम खेलनें में निकाल देते है|
यदि आप भी मोबाइल में गेम खेलनें में शौक़ीन है, तो आप अपनें इस शौक से पैसे भी कमा सकते है| आज हम आपको एक ऐसे ही एप्लीकेशन के बारें में जानकारी दे रहे है, जिसमें आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है| इस एप्लीकेशन का नाम एमपीएल (MPL) है| तो आईये जानते है, MPL से पैसे कैसे कमाए और MPL Account Kaise Banaye.

एमपीएल फुल फार्म (MPL Full Form)
MPL (एमपीएल) का फुल फार्म Mobile Premier League (मोबाइल प्रीमियर लीग) है| यह एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है, जहा आप अपनें मनपसंद गेम्स खेलकर प्राइज मनी जीत सकते है|
एमपीएल क्या है (What Is MPL)
एमपीएल एक ऐसा गेमिंग एप है, जहाँ गेम खेलनें पर पैसे मिलते है| दूसरे शब्दों में, यह देश का सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप अपना मनपसंद गेम खेलकर प्राइज मनी जीत सकते है| इस प्लेटफार्म पर अंतरिक्ष ब्रेकर, मॉन्स्टर ट्रक, फ्रूट चॉप, एमपीएल क्रिकेट, निन्जा जम्पर इत्यादि अनेक प्रकार के गेम उपलब्ध है|
इस एप्लीकेशन में आपको गेम्स खेलनें या भाग लेने के लिए कुछ एमपीएल टोकन या कुछ पैसे देने होते है| सबसे खास बात यह है, कि इस एप में आप कम से कम पैसे लगाकर गेम खेल सकते हैं और विथड्रॉ भी कर सकते है|
एमपीएल में गेम कैसे खेले (How To Play Games In MPL)
एमपीएल में गेम खेलनें से पहले आपको गेम के बारें में पूरी जानकारी जैसे- गेम कैसा है, कैसे खेलना है, कब क्या करना है आदि| गेम खेलनें से पहले आपको कम से कम दो दिन तक प्रैक्टिस करना चाहिए, जब तक कि आप उस गेम में परफेक्ट न हो जाएँ| गेम में ट्रेंड होनें के बाद आपको डायरेक्ट पैसे नहीं लगाना है, सबसे पहले आपको फ्री गेम खेलना चाहिए| दो से तीन दिनों तक फ्री गेम खेलनें के बाद आप गेम में पैसे लगाकर खेल सकते है|
इस बात का ध्यान रखे कि शुरुआत में आपको अधिक पैसे वाला गेम नहीं खेलना है, 3 से 4 रुपये वाला गेम खेले| इससे यह होगा कि यदि आप गेम में डीफीट हो जाते है, तो आपको ज्यादा हानि नहीं होगी| गेम जैसे-जैसे आप सीखते जाए, वैसे-वैसे पैसे बढ़ाते रहे, यही गेम खेलने का तरीका है। इस एप में काफी गेम्स है, इसलिए आप सिर्फ दो या तीन गेम्स ही खेले| यदि आप किसी गेम से बोर हो रहे हैं, तो आप दूसरा गेम भी खेल सकते हैं। इस तरह से गेम खेलकर आप एक दिन में 500 से 600 रुपये तक आसानी से जीत सकते है।
रेफेर कोड से पैसा कैसे कमाए (How To Earn Money With Referrer Code)
एमपीएल गेम में आपको रेफेरेल का आप्शन मिलता है, जिससे आप अपनी अच्छी कमाई कर सकते है| रेफरेल का मतलब आपको एप के अन्दर एक लिंक मिलता है, इस लिंक को शेयर करते है| जैसे ही आपके द्वारा शेयर किये गये लिंक से कोई भी एमपीएल गेम डाउनलोड करता है, और आपके द्वारा दिये गए रेफेरेल कोड को अपने एप के अन्दर रेफेरेल कोड वाले ऑप्शन में डालता है, तो बोनस के रूप में आपको और उन्हें दोनों को कुछ-कुछ पैसे मिलते हैं। इस तरह से आप रेफेरेल कोड से भी आप अच्छी अर्निंग कर सकते है|
एमपीएल एप से पैसे ट्रांसफर कैसे करे (How To Transfer Money From MPL App)
अधिकांश लोग यही समझते है, कि इन्टरनेट गेम खेलनें से पैसे ट्रान्सफर नहीं होते है,परन्तु इस एप से 100% पैसे ट्रांसफर होते है, सिर्फ आपके द्वारा दी गयी डिटेल और ट्रान्सफर करने का तरीका सही होना चाहिए| इसके लिए आपके पास (Amazon pay, UPI, Bank Account) में से कोई एक अकाउंट होना चाहिए| यदि इस तीनों में से आपके पास कोई एक अकाउंट है, तो आप 100% पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है
पैसे ट्रान्सफर करनें की प्रक्रिया (Process Of Transfer Money)
- सबसे पहले आपको अपना एमपीएल एप ओपन कर होम पेज वालेट आइकन पर क्लिक करना है|
- नीचे की तरफ आपको Cash Balance के ऑप्शन पे क्लिक करते ही वहाँ आपको Winning Cash, Deposit Cash और Bonus Cash तीन ऑप्शन मिलेंगे।
- आपको Winning Cash के सामने Withdrawl के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपने जितना कैश जीता होगा वह शो होगा, अब आपको विनिंग बैलेंस में आप जितना अमाउंट निकलना चाहते है, वह अमाउंट फिल करे|
- अब आप Amazon pay, UPI या Bank account जिस अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है, उस आप्शन पर क्लिक कर दे|
- इस प्रकार आपका पैसा ट्रान्सफर हो जायेगा|
एमपीएल एप में अकाउंट कैसे बनाये (How To Create Account In MPL App)
- आप सबसे पहले अपने मोबाइल में एमपीएल एप ओपन करते ही आपको मोबाइल न० इंटर कर Submit पर क्लिक करे|

- अब आपके मोबाइल न० पर एक OTP Code आएगा उसे आपको इस बॉक्स में Enter करना है और इसके बाद Submit Code पर क्लिक कर दीजिये।

- अब आप इस एप्प में सफलता पूर्वक Register हो चुके है|
- अब यहाँ पर आपको Enter Your To Get Reward के ऑप्शन में रिवॉर्ड कोड या Referral Code Enter करना है। उसके बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये|

- अब आपके Account में 25 रूपये Add हो जाएँगे।