एनसीसी (NCC) क्या है | NCC कैसे ज्वाइन करे,

एनसीसी भारत देश का सैन्य कैडेट कोर है, जो छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है | यह देश के युवाओ में जोश और देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए प्रोत्साहित करता है | स्कूलों में छात्रों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, तथा प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जाता है | एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद भारतीय सेना में भर्ती परीक्षा के समय वरीयता प्रदान की जाती है |

यह छात्रों में सामाजिक सेवा, अनुशासन, समर्पण, कर्तव्य, प्रतिबद्धता तथा नैतिक मूल्यों का विकास करती है | इस पृष्ठ पर आपको” एनसीसी (NCC) क्या है, NCC ज्वाइन कैसे करे” इससे अवगत कराएँगे | 

S-400 Missile System क्या है

एनसीसी (NCC) क्या है?

एनसीसी का फुलफॉर्म “नेशनल कैडेट कोर (National Cadet Core)”  तथा हिंदी में “राष्ट्रीय कैडेट कोर” होता है,  एनसीसी एक संस्था तथा स्वैक्षिक संगठन है जो स्कूल, कालेज  तथा विश्विद्यालयों में छात्रों को प्रशिक्षण देना तथा उनमे देश भक्ति की भावना जाग्रत करना, जीवन को अनुशासित रखना तथा जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करता  है | इसमें अनुशासन एवं नेतृत्व के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वह सेना का हिस्सा बन सके, एनसीसी के अंतर्गत छात्रों को प्रशिक्षण सुरक्षा बल के सैनिको की शैली के अनुसार दिया जाता है | यह एक सैन्य प्रशिक्षण होता है, तथा देश के बड़े युवा संगठनों में से यह एक है यह सेना, वायु सेना तथा जल सेना का एक त्रि-सेवा संगठन है | एनसीसी की शुरुआत जर्मनी में हुयी थी, भारत में एनसीसी की स्थापना भारतीय रक्षण एक्ट 1917 के अंतगर्त, 16 जुलाई 1948 में हुयी थी, तथा इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है |

एनसीसी का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” है, इसका चिन्ह स्वर्णांकित अक्षरों से युक्त क्रेस्ट है, जिसमे लाल, नीला तथा हल्का नीला तीन रंग है, जिसमे लाल रंग थल सेना, गहरा नीला एवं हल्का नीला रंग वायुसेना तथा कमल का फूल 17 राज्य निदेशालयों का प्रतीक है | एनसीसी का गान “हम सब भारतीय है” तथा सभी कैडेट को अच्छे से यह याद होता है, एनसीसी दिवस नवंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है | राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी रक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ है, तथा सभी राज्यों में एनसीसी शिक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ  होता है | एनसीसी के लिए वित्त एवं निधियों की व्यवस्था केन्द्र तथा राज्य सरकार के द्वारा किया जाता हैं |

NCC का इतिहास  

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना ने सैनिकों की बहुत कमी महसूस करी। ब्रिटिश शासक भारतीय छात्रों को सैन्य ज्ञान देना चाहते थे, जिससे कि उनकी फौज में अच्छे ऑफिसर व सैनिक शामिल हो सके और उनकी सेना मजबूत हो सके। इसी को ध्यान में रखते हुए सन् 1917 में यूनिवर्सिटी कोर (U.C.) की स्थापना की गई जिसका पहला बैच (3 नवंबर 1917)  कलकत्ता विश्वविद्यालय ने अपने यहां स्थापित किया। 1920 में भारतीय प्रादेशिक अधिनियम पारित हो जाने से U.C. की जगह यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोर (U.T.C.) ने ली। 1942 में पुनः इसका नाम बदलकर यूनिवर्सिटी ऑफिसर ट्रेनिंग कोर (U.O.T.C.) रखा गया। जिसमे बहुत कम छात्रों ने भाग लिया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूटीसी अपने उद्देश्य में असफल रही और इसी असफलता को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार में सन 1946 में पंडित हृदयनाथ कुजरू की अध्यक्षता में “राष्ट्रीय कैडेट कोर समिति” की स्थापना की।

एनएसजी (NSG) कमांडो कैसे बनें

एनसीसी प्रमाण पत्र के प्रकार

एनसीसी के अंतर्गत तीन प्रकार के प्रमाण पत्र दिए जाते है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

1. प्रमाणपत्र A उन छात्रों को प्राप्त होता है जिनकी आयु 15 वर्ष से कम होती है, तथा A प्रमाणपत्र के द्वारा छात्र बड़ा पद नहीं प्राप्त कर सकते है, अधिक से अधिक सीएसएम (कंपनी सार्जेंट मेजर) तक प्राप्त कर सकते हैं |

2. प्रमाण पत्र B प्राप्त करने के लिए अधिकतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए, B प्रमाणपत्र के द्वारा आप JUO का पद प्राप्त कर सकते हैं | 

3. प्रमाण पत्र C प्राप्त करने के लिए छात्र प्रमाण पत्र B प्राप्त करने के दो वर्ष बाद प्राप्त कर सकते है, C प्रमाणपत्र के द्वारा सीएसयूओ (कंपनी सीनियर अंडर ऑफिसर) का पद प्राप्त कर सकते हैं |

एनसीसी में क्या क्या होता है?

भारत में NCC की तैयारी स्कूल और कॉलेज के छात्रों को करायी जाती है। NCC में सिखाये जाने वाले कार्यों की सूची नीचे दी गई है:

  • NCC में छात्रों को मिलिट्री से सम्बंधित सभी तरह की ट्रेनिंग दी जाती हैं।
  • NCC ट्रेनिंग में ये बताया जाता है अगर आप सेना में भर्ती होना चाहते है, तो वहां पर आपको कैसे रहना है और दुश्मन का सामना कैसे करना है।
  • NCC में छात्रों को बुनियादी स्तर की ट्रेनिंग दी जाती है।
  • इसमें सेना, वायु सेना और नौसेना तीनों सेनाएं शामिल है।
  • NCC में छात्रों को ट्रेनिंग देते समय छोटे हथियारों, चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
  • NCC अपने अनुशासन और देशभक्ति के लिए पुरे भारत में जाना जाता है, NCC में आपको देश के प्रति प्रेम करना और अनुशासन में कैसे रहे ये सब बातें सिखाई जाती है।

अनुशासन की विशेषताएं

  1. मुस्कुराते हुए आज्ञा का पालन करना। 
  2. समय का पाबंद रहना।
  3. निसंकोच कठोर परिश्रम करना।
  4. बहाने नहीं बनाना और झूठ नहीं बोलना।

सम्मान तथा पुरस्कार 

एनसीसी में  सम्मान तथा पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1984 में की गई थी यह पुरस्कार निम्न है-

  1. रक्षा मंत्री पदक  
  2. रक्षा मंत्री प्रशंसा पत्र
  3.  रक्षा सचिव प्रशंसा पत्र
  4. महानिदेशक प्रशंसा पत्र

UPA and NDA Full Form in Hindi

एनसीसी प्रमाण पत्र के लाभ

  • यदि आपके आप एनसीसी प्रमाणपत्र है, तो आप भारत की तीनो सेनाओ में बिना किसी प्रवेश परीक्षा के शामिल हो सकते है |
  • Armed Force में एनसीसी कैडेड के लिए अलग से पद आरक्षित रहता है, आपको केवल  साक्षात्कार तथा चिकित्सीय परीक्षा पास करना होता है | 
  • स्कूल तथा कालेजों में प्रवेश के समय एनसीसी प्रमाण पत्र होने पर वरीयता प्रदान की जाती है |
  • केंद्र और राज्य सरकार के अंतर्गत सरकारी नौकरी प्राप्त करते समय अन्य अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक महत्त्व मिलता है |

NCC सर्टिफिकेट के फायदे

अगर आपको तीनों सेनाओं में से किसी में भी अफसर या सिपाही बनना है तो NCC का सर्टिफिकेट आपके बहुत काम आने वाला है। क्योंकि आप बिना किसी परीक्षा या एंट्रेंस एग्जाम को दिए बिना भी भारत की तीनों सेनाओं में शामिल हो सकते हैं। जो कि एक काफी कठिन पड़ाव होता है किसी भी छात्र के लिए।

  • NCC कैडर के लिए सशस्त्र बल में अलग से सीट रिज़र्व होती है। आपको डायरेक्ट एंट्री मिल जाती है। आपको सिर्फ इंटरव्यू और मेडिकल निकालना होता है।
  • आपको आगे की पढाई करने के लिए बहुत सी स्कॉलरशिप भी मिलती हैं।
  • बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन के समय NCC सर्टिफिकेट कैंडिडेट को वरियत्ता और छूट मिलती है।
  • भारत व राज्य सरकार में सरकारी नौकरी खासकर के पुलिस की नौकरी पाने में आपको बहुत सहायता मिलती है।
  • अन्य अभ्यर्थियों के मुकाबले NCC कैडेट्स को ज्यादा महत्ता दी जाती है।

आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने

एनसीसी का मुख्य उद्देश्य

  • देश के युवाओ को अनुशासन में रहना तथा देश भक्ति की भावना जाग्रत कर देश भक्त नागरिक में परिवर्तित करना होता है |
  • युवाओ को उचित वातावरण प्रदान कर सशस्त्र सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना होता है |
  • परस्पर सम्बद्ध प्रशिक्षण प्रदान कर एनसीसी  के लिए उत्सुक युवाओ को मानव संसाधन तैयार कर नेतृत्व के गुण प्रदान करना जिससे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सके |
  • युवाओ में धर्म निरपेक्षता, रोमांच, चरित्र विकास तथा निःस्वार्थ सेवा की भावना उत्पन्न करना होता है |

एनसीसी शिविर  

एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रतिवर्ष निम्न शिविर आयोजित किए जाते हैं-

  1. वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
  2. सोशल सर्विस शिविर
  3. आल इंडिया समर ट्रेनिंग कैंप
  4. एडवांस लीडरशिप कोर्स
  5. कोर्स एट हिमालय माउंटेनीरिंग इंस्टिटूट दर्जीलिंग और मनाली
  6. पैरा ट्रूपर्स शिविर
  7. अटचमेंट् टू रेगुलर आर्मी
  8. नेशनल इंटीग्रेशन शिविर
  9. रिपब्लिक डे शिविर  
  10. थल सेना कैंप
  11. इंडिपेंडेंस डे कैंप

आसियान (ASEAN) क्या है

NCC ज्वाइन कैसे करे (How To Join NCC)

एनसीसी के माध्यम से स्कूल, कालेज तथा विश्विद्यालयों में छात्रों को वायुसेना, नौसेना तथा सेना में भर्ती होने के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, एनसीसी कैडेट बनने के लिए छात्रों को योग्यता तथा शारीरिक परीक्षा देना होता है | यदि आप स्कूल के छात्र है, तो स्कूल के प्रधानाचार्य से बात करके एनसीसी में शामिल हो सकते है | स्कूल में एनसीसी की शिक्षा से A प्रमाणपत्र प्राप्त होता है, जिसके माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए आसानी से प्रवेश प्राप्त हो जाता है, तथा स्नातक के प्रथम वर्ष में बी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर कैंप में भाग लेना होता है, तथा एनसीसी के द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होता है एवं प्रमाण पत्र C द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करनें के लिए नेशनल इंटिग्रेशन कैम्प में शामिल होने के बाद एनसीसी की यूनिट के द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होता है | इसके बाद आप एनसीसी में सम्मिलित हो जाते हैं, एनसीसी की परीक्षाएं एनसीसी यूनिट के द्वारा आयोजित की जाती है |

समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) कैसे बने

अब उम्मीद करता हूँ, आपको जानकारी पसंद आई होगी, अधिक जानकारी के हमारे पोर्टल पर विजिट करते रहे |

सीडीओ (CDO) कैसे बने