राजस्थान अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2024: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता व दस्तावेज

देश में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनानें के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास जारी है | अधिकांश छात्रों को शिक्षा प्राप्त करनें के लिए घर से बाहर रहना पड़ता है | ऐसे में छात्रों को रहनें में असुविधा का सामना करना पड़ता है | इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य के कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा (Residential Facility) के लिए अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना (Ambedkar DBT Voucher Scheme) का शुभ आरंभ किया है |

इस स्कीम के अंतर्गत कॉलेज में पढ़नें वाले छात्रों को राजस्थान सरकार द्वारा पांच हजार रुपये (5000 Rupees) से लेकर सात हजार रुपये 7000 (5000 Rupees) की राशि प्रदान की जाएगी। अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ सभी एससी (SC), एसटी (ST), ओबीसी (OBC), तथा ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा। अम्बेडकर DBT Voucher योजना 2024 क्या है, इसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी विधिवत रूप से दे रहे है |

ई पाठशाला एप क्या है

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2024 क्या है (Ambedkar DBT Voucher Scheme 2024)

इस योजना की शुरूआत राज्य के आरक्षित वर्ग के छात्र जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है। राजस्थान अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना (Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Scheme) के माध्यम से पढ़ाई कर रहे आरक्षित छात्रों को रहने के लिए वाउचर उपलब्ध कराए जाएंगे |

राजस्थान सरकार ने इस योजना के तहत 5000 तथा 7000 प्रति माह के वचन देने का निर्णय किया है। इस योजना में कुल 5000 छात्रों का चयन कर उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल 

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का उद्देश्य (Ambedkar DBT Voucher Scheme Purpose)

हम सभी जानते है, कि कोरोना काल में सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद कर दिए गये थे, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई अत्यधिक प्रभावित हुई | इस प्रकार की समस्याओं को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री जी ने अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का शुभारम्भ किया | इस योजना का मुख्य उदेश्य राज्य के उन सभी आरक्षित वर्गों के छात्रों को लाभ आवासीय सुविधा का लाभ प्रदान करना है, जो अपनें घर से दूर अन्य क्षेत्रों में रहकर शिक्षा ग्रहण कर कर रहे हैं |

ऐसे छात्रों को रहनें के लिए आवासीय सुविधा के लिए डीबीटी वाउचर (DBT Voucher) उपलब्ध कराये जायेंगे | इस स्कीम के माध्यम से आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले अनुसूचित जाति (एससी), एसटी, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के छात्रों को लाभान्वित किया जायेगा।

Rajasthan Girl Students Agriculture Subject Yojana

डीबीटी के माध्यम से भेजे जाएंगे पैसे (Money Will be Sent Through DBT)

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करनें के लिए छात्रों को उस जिले की नगर पालिका या नगर परिषद का निवासी होना आवश्यक है, जिसमें वह पढ़ रहा है। यदि किसी छात्र के माता-पिता या अभिभावक का अपना घर उस नगर क्षेत्र में है, तो ऐसे छात्रों को योजना का पात्र नहीं माना जायेगा |

इस स्कीम के अंतर्गत छात्रों को ई मित्र, एसएसओ आईडी पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा | इसके पश्चात वेरिफिकेशन किया जायेगा, यदि जाँच में  आवेदन सही पाया जाता है, उस छात्र को अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ डायरेक्ट उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी।

O Level Computer Course Kya Hai

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना से लाभ एवं विशेषताएं (Benefits & Features of Ambedkar DBT Voucher Scheme)

  • इस स्कीम का लाभ आरक्षित वर्ग के कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा प्रदेश के छात्रों के लिए की गई है।
  • यदि कोई छात्र जिला मुख्यालय पर रहता है, तो उसे 5000 की धनराशि प्रति माह की आर्थिक सहायता के रूप में मुहैया कराई जाएगी।
  • यदि छात्र संभागीय मुख्यालय पर आवास करता है, तो उन्हें 7000 प्रति माह की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ वहीं छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर से दूर शहरी क्षेत्र में रहकर पढाई कर रहे है।
  • वह सभी बच्चे जो नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र हैं, उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना की पात्रता (Ambedkar DBT Voucher Scheme Eligibility)

  • इस स्कीम का लाभ आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्र जैसे- एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी तथा ईडब्ल्यूएस का होना अनिवार्य है।
  • विद्यार्थी जो किसी राजकीय महाविद्यालय में रेगुलर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं।
  • वह छात्र जो किसी प्राइवेट हॉस्टल या किराए का कमरा लेकर अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
  • जो विद्यार्थी किसी राज्य सरकार द्वारा संचालित हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं वह इसके पात्र नहीं होंगे।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना हेतु दस्तावेज (Documents for Ambedkar DBT Voucher Scheme)

राजस्थान संपर्क पोर्टल 

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना ऑनलाइन आवेदन (Ambedkar DBT Voucher Scheme Online Apply)

  • सर्वप्रथम आपको एसएसओ राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करनें के पश्चात सिटीजन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको जनाधार, भामाशाह, फेसबुक या गूगल विकल्प में से किसी एक पर क्लिक करना होगा |
  •  अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करनें के बाद रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको लॉग इन करना होगा और आपको राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा, इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके द्वारा विकल्प पर क्लिक करने के बाद, आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

मनरेगा योजना क्या है