प्रदेश सरकारे हमेशा ही किसानो को राहत पहुँचाने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओ का आरम्भ करती रहती है | ऐसी ही एक योजना का आरम्भ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया है, जिसका नाम उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना है | इस योजना के तहत राज्य के वह किसान जिन्होंने कृषि हेतु ऋण लिया है, तो उस ऋण का भुगतान करते समय उन्हें ब्याज दर में छूट प्रदान की जाएगी, जिससे प्रदेश के किसानो को ऋण का भुगतान करने में आसानी होगी |

यदि आप भी उत्तर प्रदेश के किसान है, और इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपने ऋण के ब्याज दर में छूट प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा | इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन, EK Must Samadhan Yojana क्या है, योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज, और उत्तर प्रदेश एकमुश्त योजना में आवेदन कैसे करे, के बारे में जानकारी दी जा रही है |
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2024 (UP Ek Must Samadhan Yojana)
प्रदेश के वह किसान जो कृषि के लिए ऋण लेते है, और प्राकृतिक आपदाओं व अन्य कारणों के चलते ऋण का भुगतान करने में असमर्थ रहते है | इन्ही समस्याओ को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना का आरम्भ किया है | इस योजना के तहत यदि किसान अपने ऋण का भुगतान एकमुश्त के रूप में करता है, तो उसे प्रदेश सरकार द्वारा 35% से 100% तक ब्याज दर में छूट दी जाएगी | इस योजना के संचालन से राज्य के तक़रीबन 2.63 लाख किसानो को लाभ पहुंचाया जायेगा | इस योजना को सरकार द्वारा तीन श्रेणियों में बांटा गया है |
Key Highlights Of UP EK Must Samadhan Yojana
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना |
योजना का आरम्भ | उत्तर प्रदेश सरकारद्वारा |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के किसान |
उद्देश्य | बैंक की एनपीए दर कम कर किसानो को ऋण चुकाने में प्रोत्साहन प्रदान करना |
वर्ष | 2023 |
आवेदन का प्रकार | Offline/Online |
Official Website | https://upsgvb.in/index.php |
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के बारे में (Uttar Pradesh Sahakari Gram Vikas Bank)
उत्तर प्रदेश की सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है | यदि आवेदक इस योजना से संबंधित किसी अन्य प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना चाहता है, तो उसके लिए आवेदक को ग्राम विकास बैंक अधिकारी से संपर्क करना होता है | जानकारियों को प्राप्त करने का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक का होता है | इस एकमुश्त समाधान योजना का आरम्भ किसानो को साहूकारों से मुक्ति प्रदान करने के लिए किया गया है | यह सहकारी बैंक किसानो को कम ब्याज दर में ऋण उपलब्ध कराती है | उत्तर प्रदेश में सहकारी ग्राम विकास बैंक की 323 शाखाएँ उपलब्ध है | इन शाखाओँ के माध्यम से किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2024 की तीन श्रेणियाँ (UP One Time Solution Scheme Three Categories)
प्रथम श्रेणी
इस योजना की प्रथम श्रेणी में उन किसानो को शामिल किया गया है, जिनके ऊपर 31 मार्च 1997 से पहले का ऋण बकाया है, और वह किसान अभी भी ऋण को चुका पाने में असमर्थ है, तो इस योजना के अंतर्गत उस ऋण पर लगने वाले ब्याज को पूरी तरह से माफ़ कर दिया जायेगा |
द्वितीय श्रेणी
इस योजना के तहत द्वितीय श्रेणी में राज्य के उन किसानो को शामिल किया गया है, जिन्होंने 1 अप्रैल 1997 और 31 मार्च 2007 के मध्य में ब्याज लिया है | इस योजना के अंतर्गत जिन मामलो में ऋण राशि के बराबर या उससे अधिक का ब्याज वसूला जा चुका है, उनसे सिर्फ शेष मूलधन वसूला जायेगा | इसके अलावा जिन मामलो में ब्याज की वसूली ऋण राशि से कम की गई है, उनसे केवल वितरण ऋण राशि पर बाकि के ब्याज और शेष मूलधन वसूला जायेगा |
तृतीय श्रेणी
यह तृतीय श्रेणी प्रदेश के उन किसानो को शामिल करती है, जिन किसानो ने 1 अप्रैल वर्ष 2007 से लेकर मार्च 2012 तक ऋण लिया है, उन्हें ऋण में तीन प्रकार की छूट प्रदान की जाएगी | किसान पर देय ऋण राशि की शत-प्रतिशत वसूली की जाएगी | दूसरी छूट में योजना आरम्भ तिथि से 31 जुलाई 2018 तक 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी | तीसरी छूट में 1 अगस्त 2018 से 31 अक्टूबर 2018 के मध्य ब्याज दर पर 40% तक की छूट प्रदान की जाएगी | चौथे चरण में एक नवंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 के बीच में खाता बंद होने पर ब्याज दर में 35% तक की छूट प्रदान की जाएगी |
ऋण पर ब्याज दरें
कैटेगरी | ब्याज दर |
लघु सिंचाई, एसआरटीओ, कृषि यंत्रीकरण एवं मौन पालन योजना | 11% |
डेयरी, डनलपकार्ट, पशुपालन, हार्टीकल्चर, ग्रामीण आवास, पोल्ट्री योजना, मत्स्य पालन, अकृषि क्षेत्र की योजनाएं व अन्य | 11.50% |
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2024 का उद्देश्य (Uttar Pradesh lump Sum Solution Scheme Purpose)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को ऋण चुकाने में सहायता प्रदान करना तथा ऋण भुगतान के प्रति प्रोत्साहित करना है | इस योजना से बैंक एनपीए दर में छूट प्रदान होगी | यह योजना मुख्य रूप से किसानो को सहायता प्रदान करने के लिए आरम्भ की गई है |
यदि किसान भाई इस योजना के तहत एकमुश्त ऋण का भुगतान करते है, तो उन्हें ब्याज दर में 35% से 100% तक की छूट प्राप्त होती है, जिससे किसानो को ऋण चुकाने में कम राशि देनी होती है | इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान भाई समय से अपना ऋण चुका सकेंगे, साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी और वह आत्मनिर्भर बनेंगे |
यूपी एकमुश्त समाधान योजना के लाभ तथा विशेषताएं (UP lump sum solution Scheme Benefits and Features)
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना का आरम्भ किया है |
- इस योजना के तहत किसानो को 35% से लेकर 100% तक ब्याज दर में छूट प्राप्त होगी |
- इस योजना में तक़रीबन 2.63 लाख से अधिक किसानो को शामिल किया गया है |
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों ही तरीको से आवेदन कर सकते है |
- प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है |
- उत्तर प्रदेश एकमुश्त योजना का लाभ केवल 31 मार्च तक ही उठा सकते है |
- योजना का लाभ प्राप्त कर किसान भाई अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर स्वयं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बना सकेंगे |
- इस योजना से सहकारी बैंको की एनपीए दर में भी गिरावट होगी |
- किसान भाई इस योजना के माध्यम से ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित होंगे |
- उत्तर प्रदेश की सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है |
- योजना से संबंधित जानकारी को प्राप्त करने या शिकायत को दर्ज करने के लिए आपको सहकारी ग्राम विकास बैंक, लखनऊ से संपर्क करना होता है |
- प्रदेश के वह किसान जो ऋण चुका पाने में सक्षम नहीं थे, वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर आसानी से अपने ऋण को चुका सकेंगे |
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान को ऋण की सम्पूर्ण राशि को एकमुश्त के रूप में जमा करना होता है |
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2024 की पात्रता और महत्वपूर्ण दस्तावेज (UP One Time Solution Scheme Eligibility, Important Documents)
- आवेदक का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है |
- आवेदक का किसान होना जरूरी है |
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पहचान पत्र (Identity Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
- जमीन के कागजात (Land Papers)
- बैंक खाता पासबुक (Bank Passbook)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना 2024 में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (UP lump sum Solution Scheme Offline Registration)
- यदि आप यूपी एकमुश्त समाधान योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको सहकारी ग्राम विकास बैंक में जाकर आवेदन पत्र को प्राप्त करना होता है |
- इस आवेदन पत्र के लिए आपको 200 रूपए का शुल्क देना होता है |
- इस आवेदन पत्र में आपको योजना से संबंधित सभी जानकारियों को ठीक तरह से भरना होता है |
- सभी जानकारियों को ठीक तरह से भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को फॉर्म के साथ अटैच कर दे |
- आवेदन फॉर्म में आपको आवेदक कृषक का फोटो लगाना होता है, साथ ही ग्राम प्रधान तथा पत्रावली तैयार कर्ता के हस्ताक्षर भी करवाने होते है |
- इसके साथ ही आपको आवेदन पत्र में खसरा एवं खतौनी किसारी बही के साथ-साथ आकार पत्र, 5,11,23,45 की प्रमाणित प्रतिलिपि और शाखा प्रबंधक से बकाया न होने का शपथ पत्र भी लगाना होता है |
- इस आवेदन फॉर्म के लिए आवेदक को 100 रूपए प्रति अंश की दर दे साथ कम-से-कम 10 अंशो का अग्रिम अंशदान भी जमा करना पड़ता है | इसके अलावा यदि कोई प्रति सह- भागीदार है, तो उसे इस स्थिति में 3 रूपए का सदस्यता शुल्क भी जमा करना होता है |
- यह सभी शुल्क जमा करने के बाद आप यह फॉर्म उत्तर प्रदेश के सहकारी ग्राम विकास बैंक की ब्रांच में जमा कर दें |
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना
उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (UP lump sum solution Scheme Online Registration)
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होता है |
- आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल कर आ जाता है |

- इस होम पेज में आपको उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना के लिंक पर क्लिक करना होता है |
- आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाता है |
- यह आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म होता है |
- इस फॉर्म में आपको सभी जरूरी जानकारी नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि |जानकारियों को भरना होता है |
- फॉर्म को ठीक तरह से भरने के बाद आपको संबंधित दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होता है |
- इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होता है |
लॉगिन कैसे करे?
- आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- होम पेज पर आपको लॉगइन के टैब पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको दैनिक सूचना पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सपने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।इस पेज पर अपनी user-id तथा पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना देना है।
- इस तरहां से आप लॉगिन कर सकते हैं।
Contact Information
- EMAIL : upsgvb@yahoo.in , ldb@up.nic.in
- PHONE NO. 6390200373, 6390200436