सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2023|ब्याज दर, लाभ एवं पात्रता,

Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi- हमारे देश में लगभग सभी पिता अपनी बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते है, परन्तु पैसे की कमी के कारण वह ऐसा नहीं कर पाते है | हालाँकि बेटियों को बेहतर तथा उच्च शिक्षा देने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास जारी है | इसके लिए सरकार द्वारा समय-समय पर अनेक प्रकार की योजनायें लांच की जाती है | इन्ही योजनाओं में से एक सुकन्‍या समृद्धि योजना 2023 है, यह एक ऐसी योजना है जिसमें केंद्र सरकार स्‍वयं बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाने में लोगों की मदद करती है। इस योजना के अंतर्गत आप छोटी छोटी बचत करके अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य, अच्छी शिक्षा के साथ ही उनके सपनों को पूरा कर सकते हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi

आइये जानते हैं, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY 2023 (Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi), इसके लिए पात्रता, दस्तावेज़ और आवेदन तथा 250 जमा करने पर कितना मिलेगा प्रकिया के बारे में पूरी जानकारी |

UP Kanya Sumangala Yojana क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना 2023(Sukanya Samriddhi Yojana)

बेटियों के लिए केन्द्र सरकार की एक बचत योजना है | इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के अंतर्गत 2 दिसंबर 2014 को की गई थी। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कोई भी नागरिक बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक अपने किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में खाता (Account) खुलवा सकता है। इस योजना में आप खाता कम से कम 250 रूपये में खुलवा सकते है, तथा इसमें अधिकतम 1लाख 50 हजार रूपये जमा कराये जा सकते है |

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के बाद उनके माता-पिता को सिर्फ 14 वर्षो तक निवेश करना है, परन्तु आप इस पैसे को तब तक निकाल नहीं सकते जब तक कि बेटी 18 वर्ष की आयु पूर्ण नही कर लेती | बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी करनें के पश्चात आप 50 प्रतिशत राशि की निकासी कर सकते है | आपको बता दें, कि इस खाते की मेच्योरिटी की समय-सीमा 21 वर्ष है | यदि बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक है, और कन्या का विवाह होना है। तो इस खाते को समय से पूर्व ही बंद किया जा सकता है, और संपूर्ण धनराशि को निकाला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के बारे में जानकारी

योजना का नाम  Sukanya Samriddhi Yojana
शुरू की गई  केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी  0 से 10 वर्ष की बालिकाएं
निवेश राशि  न्यूनतम 250 रुपए  अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपए
कुल अवधि  15 वर्ष
श्रेणीकेंद्र  सरकारी योजना  
साल  2023
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi)

सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना, और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है | इस ओजना के अंतर्गत निवेश करने के बाद कोई भी पिता अपनी बेटी को उच्च और बेहतर शिक्षा देने के साथ ही अपनी बेटी का विवाह चिंतामुक्त होकर कर सकता है |

Sukanya Samriddhi Yojana में किए गए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना कई प्रकार के लाभ प्रदान करती हैं। इस योजना के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जो कि निम्न प्रकार है।

  • Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत आवेदक को न्यूनतम 250 रुपए सलाना जमा करने होते थे। लेकिन अब इस योजना में किए गए बदलाव के अनुसार यदि आप न्यूनतम 250 रुपए की राशि किसी कारणवश जमा नहीं कर पाते हैं तो आपको मिलने वाली मैच्योरिटी राशि के ब्याज दर में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा। जिसका मतलब है कि आप डिफॉल्ट घोषित नहीं किए जाएगा।
  • केवल दो बेटियों का ही योजना के अंतर्गत अकाउंट खुलवाया जा सकता है हालांकि तीसरी बेटी के खाता खोलने का भी प्रावधान इस योजना के अंतर्गत था लेकिन उसका इनकम टैक्स सेक्शन 80c में लाभ नहीं दिया जाता था। लेकिन अब नए बदलाव के अनुसार तीसरी बेटी को भी सेक्शन 80c में टैक्स बेनिफिट दिया जाएगा।
  • पहले केवल दो कारण से ही सुकन्या समृद्धि अकाउंट समय से पहले बंद किया जा सकता था। पहला अगर किसी बच्चे की अचानक मृत्यु हो जाती थी। जबकि दूसरा कारण यदि बेटी की शादी विदेश में हो जाती थी। लेकिन अब नए नियमों के अनुसार अब कुछ और कारण से भी सुकन्या समृद्धि का अकाउंट बंद किया जा सकता है जैसे बेटी को किसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित होने पर या माता पिता की मृत्यु हो जाने पर सुकन्या समृद्धि खाता बंद करवाया जा सकता है।
  • खाते को संचालन को लेकर पहले कोई भी लड़की अपने खाते का संचालन 10 वर्ष पूरे होने पर कर सकती थी। लेकिन अब नियम मे नए बदलाव के अनुसार अब कोई भी लड़की अपने सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन 18 वर्ष की होने पर कर पाएगी। यानी लड़की बालिक होने के बाद अपना खाता खुद चला सकती है। 

योजना के अंतर्गत अकाउंट कौन खोल सकता है (Who Can Open Account Under The Scheme)

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत यह अकाउंट जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक बेटी के नाम पर ही खोला जा सकता है | यदि बेटी की आयु 10 वर्ष से अधिक है, तो इस योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन नही किया जा सकता | यदि कोई बेटी सुकन्या समृद्धि खाता खोलनें के बाद एनआरआई (NRI) बन जाती है, तो उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त नही होगा |

इस योजना के अंतर्गत आप एक बेटी के नाम से सिर्फ एक ही खाता खोल सकते हैं | यदि किसी माता-पिता की पहली संतान बेटी है और दूसरी संतान के रूप में दो जुड़वा बेटियां होती है, तब आप तीसरा खाता ओपन करवा सकते हैं, परन्तु ऐसी स्थिति में माता-पिता को मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।

इस योजना के लिए सरकार द्वारा ब्याज का निर्धारण प्रतिवर्ष हर तिमाही की शुरुआत में किया जाता है | Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi हालाँकि वर्तमान समय में इस योजना पर मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसद है। यह चक्रवृद्धि सालाना ब्याज दर है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा बेटी की कम उम्र रहते इस स्कीम में निवेश शुरू कर देता है, तो वह 15 साल तक इस योजना में निवेश कर सकता है। आप यह खाता एक परिवार की अधिकतम 2 बेटियों के लिए खुलवा सकते है।

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 में  पैसा कैसे जमा करें?

सुकन्या समृद्धि योजना में 15 वर्ष के लिए पैसा निवेश किया जाता है। आप इस योजना के अंतर्गत खाते में नगद, चेक, ड्राफ्ट या ऐसे किसी इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से पैसा जमा कर सकते हैं जिसे बैंक आसानी से स्वीकार करता हो। इसके लिए आपको पैसा जमा करने वाले और खाता धारक का नाम लिखना आवश्यक है। इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर मोड के माध्यम से भी सुकन्या समृद्धि खाते में पैसे जमा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उस पोस्ट ऑफिस या बैंक में कोर बैंकिंग सिस्टम मौजूद होना चाहिए। अगर आप सुकन्या समृद्धि खाते में ड्राफ्ट या चेक से पैसे जमा करते हैं तो क्लियर होने के बाद आपको उस पर ब्याज दिया जाएगा। जबकि अगर ई ट्रांसफर से पैसे जमा किए जाते हैं तो डिपाजिट के दिन से यह कैलकुलेशन होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता कहां खुलवाए?

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • इंडियन बैंक
  • पोस्ट ऑफिस

स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (SSY Documents)

सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ (Sukanya Samriddhi Yojana Benefit)

  • एसएसवाई (SSY) योजना के अंतर्गत जमा की गई राशि पर आपको किसी प्रकार का टैक्स (Tax) नहीं देना है, तथा इस पर मिलने वाला ब्याज भी करमुक्त है।
  • इस योजना के अंतर्गत 9.2 प्रतिशत का ब्याज (Interest) प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर वह पढ़ाई के लिए पैसे निकाल सकती है। इसके साथ 21 वर्ष होने पर वह विवाह के लिए संपूर्ण धनराशि निकाल सकती है।
  • इस योजना के अंतर्गत खोले गए खाते को आप कभी भी किसी भी बैंक से अथवा पोस्ट ऑफिस से किसी दूसरी बैंक या पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में ट्रान्सफर कर सकते हैं।

ग्रामीण डाक सेवक क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लाभ

  • अधिक ब्याज दर अन्य सरकार समर्थित कर बचत योजनाओं की तुलना में सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर योजना है। जो एक बेहतर ब्याज दर प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत पहली तिमाही के मुताबिक 7.6% दर से ब्याज का लाभ मिलेगा।
  • टैक्स से छूट इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80c के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर टैक्स पर छूट का लाभ मिलता है। यानी सलाना 1.5 लाख रुपए निवेश करने पर आप टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं।
  • अपनी सहूलियत के मुताबिक निवेश करें सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेशकर्ता 1 वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए जमा कर सकता है। और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष डिपॉजिट कर सकता है। आप इस योजना के अंतर्गत अपनी आर्थिक स्थिति के मुताबिक निवेश कर सकते हैं।
  • कंपाउंडिंग का लाभ सुकन्या समृद्धि योजना एक लंबी अवधि की निवेश योजना है। क्योंकि यह योजना लाभार्थी को वार्षिक कंपाउंडिंग व्यास का लाभ प्रदान करती है। अगर इस योजना के अंतर्गत आपका भी निवेश करते हैं तो आपको एक लंबी अवधि में भी शानदार रिटर्न का लाभ मिलेगा।
  • आसानी से ट्रांसफर सुकन्या समृद्धि अकाउंट का संचालन करने वाले माता-पिता या अभिभावक सुकन्या समृद्धि अकाउंट को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में स्वतंत्र रूप से ट्रांसफर करवा सकते हैं।
  • गारंटी रिटर्न सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा संचालित योजना है इसलिए इस योजना के अंतर्गत गारंटी रिटर्न का लाभ प्रदान किया जाता है। 

250 जमा करने पर कितना मिलेगा

इस स्कीम के अंतर्गत आप कम से कम 250 रुपये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते है | यदि आप प्रतिमाह 250 रुपये जमा करते है, तो 21 वर्ष बाद आपको 15 लाख 27 हजार 637 रुपए मिलेंगे | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वर्तमान समय में 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है |

1000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा

यदि आप अपनी बेटी के नाम से 1000 रुपये प्रतिमाह जमा करते है, तो आपको ब्याज मिलाकर कुल 21 वर्ष बाद 5 लाख 9 हजार 212 रूपये मिलेंगे | यह कैसे मिलेंगे इसका विवरण इस प्रकार है-

1000 प्रतिमाह जमा करने पर 1 वर्ष में1000X12 = 12,000 हजार रुपये
15 वर्ष तक जमा करनें पर (15X12=180 माह)1000X180= 1,80,000 हजार रुपये
7.6 प्रतिशत के हिसाब से इसमें कुल ब्याज3,29,212 रुपए
21 वर्ष बादजमा राशि + ब्याज सहित कुल पैसे वापस मिलेंगे5,09,212 रुपए

कितनी धनराशि पर कितना पैसावापस मिलेगा

जमा धनराशि (प्रतिमाह)21 वर्ष बाद मिलनें वाला धन
2000 रुपए जमा करने पर10 लाख 18 हजार 425 रुपए
3000 रुपए जमा करने पर15 लाख 27 हजार 637 रुपए मिलेंगे
4000 रुपए जमा करने पर20 लाख 36 हजार 850 रुपए
5000 रुपए जमा करने25 लाख 46 हजार 62 रुपए
10000 रुपए जमा करने पर50 लाख 92 हजार 124 रुपए मिलेंगे
12000 रुपए जमा करने पर61 लाख 10 हजार 549 रुपए

सुकन्या समृद्धि योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया (SSY Offline Apply)

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी किसी बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
  • बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस से सुकन्या समृद्धि योजना फार्म प्राप्त कर आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही अंकित करे।
  • इसके साथ ही आप को आवेदन पत्र में आवश्यक सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी संलग्न करना होगा।
  • सभी जानकारी सही-सही भरने और आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करने के पश्चात अपना आवेदन पत्र बैंक या डाकघर में जमा करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के पश्चात बैंक अथवा डाकघर द्वारा आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। और उसके पश्चात खाता खोल दिया जाएगा।
  • खाता खोलने के पश्चात बैंक और डाकघर द्वारा आपको पासबुक भी प्रदान की जाएगी। जिसमें आप के सभी लेन-देन का विवरण प्रदान किया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना हेतु प्रीमियम राशि की गणना कैसे करें

वित्तीय वर्षप्रतिवर्ष जमा राशि (₹)अर्जित ब्याज (₹)साल के अत में कुल राशि
20151000007600107600
201610000015777.6223377.6
201710000024576.70347954.30
201810000034044.53481998.82
201910000044231.91626230.73
202010000055193.54781424.27
202110000066988.24948412.52
202210000079679.351128091.87
202310000093334.981321426.85
2024100000108028.441529455.29
2025100000123838.601753293.89
2026100000140850.341994144.23
2027100000159154.962253299.19
2028100000178850.742532149.93
2029100000200043.392832193.32
20300215246.693047440.01
20310231605.443279045.45
20320249207.453528252.91
20330268147.223796400.13
20340288526.414084926.54
20350310454.42₹4395380.96

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है