Pradhanmantri Vaya Vandana (PMVVY) Yojana 2023 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया|

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मई 2017 को वरिष्ठ नागरिको के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत की थी| यह एक पेंशन योजना है, इस योजना के माध्यम से एक निर्धारित दर के आधार पर गारंटीड पेंशन प्राप्त होती है। इसके ग्राहक भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात एलआईसी को एकमुश्‍त धन देकर हर माह एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में प्राप्‍त कर सकते हैं।

यह योजना भारत सरकार की है, परन्तु इसका संचालन LIC द्वारा किया जा रहा है | इस योजना के तहत निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी, जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रूपये कर दिया गया है| आईये जानते है, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 (PMVVY) क्या है और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

कुसुम योजना (Kusum Yojana) क्या है

New Update-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में योजना को तीन वर्ष अर्थात 31 मार्च 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। पीएमवीवीवाई का क्रियान्वयन जीवन बीमा निगम (LIC) के माध्यम से किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 (PMVVY Scheme 2023 )

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते है| इस योजना में आप मासिक, त्रैमासिक, छमाही, सालाना अर्थात वार्षिक आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकते है| इस योजना में कोई भी वरिष्ठ नागरिक अधिकतम 15 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते है | यदि एक परिवार में पति और पत्नी दोनों वरिष्ठ नागरिक है, तो वह दोनों अलग अलग 15 – 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है| यह योजना ब्याज की दर 8% से 8.30% प्रतिवर्ष की एक आश्वासन में वापसी या भुगतान करती है|

यदि कोई वरिष्ठ नागरिक योजना को बीच में ही छोड़ देते है, तो आप 10 वर्ष से पहले अपनी रकम निकाल सकते है| यदि पैंशनर को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है, तो इलाज करवाने के लिए पेंशनर की तरफ से जमा की गयी रकम का 98 प्रतिशत धन वापस मिल जायेगा | इस पीएम वय वंदना योजना  2023 के तहत रकम जमा करने के 3 साल बाद आप लोन भी ले सकते है आप जितनी धनराशि जमा करवाएंगे उसका 75 % तक आप लोन ले सकते है, लोन की धनराशि पर ब्याज हर तिमाही तय होती है |आप जब तक लोन की रकम वापस नहीं कर देते तब तक आपको हर 6 महीने पर ब्याज देना होगा, ब्याज की रकम दी जाने वाली पेंशन से ही काटी जाएगी |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 के बारे में जानकारी

आर्टिकल किसके बारे में हैPradhanmantri Vaya Vandana Yojana 2023
किस ने लांच किया?भारतीय जीवन बीमा निगम
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यप्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.licindia.in/Home
साल2023

नवीन रोजगार छतरी योजना क्या है

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का उद्देश्य

प्रधान मंत्री वय वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है। यह पेंशन उनको उनके द्वारा किए गए निवेश पर ब्याज देकर प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हें वृद्धावस्था में दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस योजना के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों में वित्तीय स्वतंत्रता उत्पन्न होगी।

पेंशन कितनी मिलती है (Pension Kitni Milegi)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक पेंशन का लाभ आप उठा सकते हैं। यदि ग्राहक 50 हजार रुपये जमा करता है तो उन्हें 1000 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त होगी और यदि वह 15 लाख रुपये जमा करते है, तो उन्हें 10,000 रुपये प्रति माह की पेंशन प्राप्त होगी|  आपको बता दें कि यह गणना 31 मार्च 2020 को समाप्‍त हुई योजना के आधार पर की गई है। 

मोड ब्याज दर वय वंदना योजना (Mode Interest Rate LIC Vaya Vandana Scheme)-

पेंशन का तरीकान्यूनतम खरीद मूल्यअधिकतम खरीद मूल्यपेंशन ब्याज दर (प्रति वर्ष)पेंशन राशि
वार्षिकरु 1,44,578रु 14,45,7838.3%12,000
अर्धवार्षिकरु 1,47,601रु 14,76,0158.13%6,000
त्रैमासिकरु 1,47,601रु 14,90,6838.50%3,000
मासिकरु 1,50,000रु 15,00,0008.00%1,000

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ (PMVVY Scheme Benefits)

  • इस योजना के अंतर्गत वरिष्‍ठ नागरिक अधिकतम 15 लाख रूपये का निवेश कर सकते है |
  • इस योजना की पालिसी की अवधि 10 वर्ष है |
  • पीएमवीवीवाई योजना देश के वरिष्ठ नागरिको को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करती है |
  • इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली राशि पर आपको GST नहीं देनी होगी |
  • 10 वर्ष के पालिसी टर्म तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर जमा धनराशि के साथ साथ पेंशन भी दी जाएगी |
  • यदि पेंशनर की मृत्यु हो जाती है, तो पालिसी टर्म के 10 वर्षो के अधीन पेंशनर की मृत्यु होने पर जमा राशि उनसे नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी |
  • यदि पेंशनर खुदखुशी कर ले तो जमा की गयी रकम वापस कर दी जाएगी |

पीएम वय वंदना की मुख्य विशेषताएं

  • पीएमवीवीवाई के तहत अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये प्रति वरिष्ठ नागरिक है।
  • LIC इंडिया योजना का संचालन कर रही है।
  • खरीद मूल्य पर प्रति वर्ष 8% की ब्याज दर का आश्वासन दिया।
  • इस योजना की अवधि 10 वर्ष है।
  • पेंशन की पहली किस्त का भुगतान योजना के मोड पर किया जाएगा, क्रमशः, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक।
  • पेंशन भुगतान एनईएफटी या आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से होगा।
  • इस योजना से कर में भी राहत मिलती है।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023 के  मच्योरिटी बेनिफिट्स

  • 10 वर्ष के पालिसी टर्म तक पेंशनर के जिन्दा रहने पर जमा धनराशि के साथ साथ पेंशन भी दी जाएगी |
  • अगर पेंशनर की मृत्यु हो जाती है तो पालिसी टर्म के 10 वर्षो के अधीन पेंशनर की मृत्यु होने पर जमा राशि उनसे नॉमिनी को  वापस कर दी जाएगी |
  • ऋण की सुविधा 3 पॉलिसी वर्षों के पूरा होने के बाद उपलब्ध है। अधिकतम ऋण जो दिया जा सकता है वह खरीद मूल्य का 75% होगा। ऋण राशि के लिए ब्याज की दर समय-समय पर निर्धारित की जाएगी
  • पेंशनर अगर खुदखुशी कर ले तो जमा की गयी रकम वापस कर दी जाएगी  |

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना खरीद मूल्य एवं पेंशन की राशि

पेंशन का मोड़न्यूनतम खरीद मूल्यपेंशन की राशिअधिकतम खरीद मूल्यपेंशन की राशि
वार्षिक1566581200 per annum1449086111000 per annum
छमाही1595746000 half yearly147606455500 per half yearly
त्रैमासिक1610743000 per quarter148993327750 per quarter
मासिक1621621000 per month15000009250 per month

PM किसान सम्मान निधि योजना

आवश्यक दस्तावेज़ (Documents)

योजना हेतु पात्रता (PMVVY Eligibility)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में न्‍यूनतम 60 साल के वरिष्‍ठ नागरिक ही निवेश कर सकते है, अधिकतम उम्र की सीमा नहीं है| इस योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख तक निवेश कर सकता है|

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  

  • सर्वप्रथम आवेदक को LIC इंडिया  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस होम पेज पर आपको  “खरीदें नीतियां ऑनलाइन” के तहत “प्रधानमंत्री वय वंदना योजना” के बैनर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार नंबर आदि भरना होगा |
  • PMVVY आवेदन पत्र में सभी आवश्यक फॉर्म भरें और “गेट एक्सेस आईडी” पर क्लिक करें। एक्सेस आईडी एक 9 अंकों की संख्या है जो आपको ईमेल / एसएमएस द्वारा प्राप्त होगी।
  • प्राप्त Access ID को फ़ार्म के दाईं ओर स्थित Access ID Box में दर्ज करें और “Proceed” पर क्लिक करें
  • अपनी पसंद की PMVVY पेंशन योजना का चयन करें और आवेदन के अगले चरण को पूरा करें।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात् आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा और लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |
  • आवेदन पूरा होने के बाद आपको एक स्वीकृति संख्या प्रदान होगी। जिससे आप भविष्य में अपने पीएमवीवीवाई पंजीकरण की स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया (PMVVY Offline Apply)

  • आवेदक को अपने निकटतम एलआईसी शाखा से संपर्क करना होगा |इसके बाद शाखा में जाकर वह अधिकारी को अपने सभी दस्तावेज़ों को देना होगा और अपनी सभी जानकारी देनी होगी |
  • एलआईसी एजेंट आपका इस योजन के अंतर्गत आवेदन कर देगा | आवेदन का सत्यापन होने के बाद एलआईसी एजेंट इस योजना की आपकी पॉलिसी को शुरू कर देगा |

मनरेगा योजना क्या है