PradhanMantri Awas Yojana 2023 : ऑनलाइन आवेदन |

आज भी हमारे देश में ऐसे परिवारों को संख्या काफी अधिक है, जो झुग्गी-झोपड़ी तथा सड़को के किनारे रहने को मजबूर है | दरअसल यह सभी आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर होनें के कारण अपनें घर का निर्माण करनें में असमर्थ होते है, यहाँ तक कि इन लोगो के पास अपना पेट भरनें के लिए भी पर्याप्त पैसे नही होते है | इस प्रकार के निर्धन और गरीब लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार द्वारा PradhanMantri Awas Yojana 2023 की शुरुआत की गयी थी |

इस स्कीम के माध्यम से सरकार आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के लोगो को घर बनाने हेतु तथा कच्चे घर की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | पीएम आवास योजना के तहत सरकार द्वारा वर्ष 2023 तक सभी निर्धन परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसलिए इस आर्टिकल में इस PradhanMantri Awas Yojana 2023 के दस्तावेज और पात्रता क्या है इसकी जानकारी से अवगत कराया गया है |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 क्या है (Prime Minister Awas Scheme 2023)

पीएम आवास योजना की शुरुआत भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री जी के द्वारा 25 जून वर्ष 2015 में शुरू की गयी थी | आपको बता दें, कि स्कीम के अंतर्गत सरकार गांव और शहरी क्षेत्रों में रहनें वाले ऐसे लोग जो अपना जीवन निर्वाह कच्चे मकानों में कर रहे है, ऐसे सभी नागरिको को 4 करोड़ पक्के मकान का निर्माण करके देगी। हालाँकि अभी तक देश में लगभग 1.26 करोड़ से अधिक पक्के मकान बनाये जा चुके है | यहाँ तक कि सरकार लोगो को अपना घर बनानें के लिए 6 लाख तक का ऋण प्रदान करेगी और यह ऋण 3 से 6.5 प्रतिशत तक सब्सिडी (Subsidy) में 20 वर्ष के लिए दिया जायेगा। स्कीम के अंतर्गत मिलनें वाली धनराशि डायरेक्ट आवेदक के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी |

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट की पूरी जानकारी

Scheme Name PM Awas Yojana List
Launched By  Mr. Narendra Modi  
Beneficiary  Every Citizen of India  
Objective  To Provide Pucca House to Each beneficiary  
Benefits  House For all 
Official Website   https://pmaymis.gov.in/

पीएम आवास योजना का उद्देश्य

सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के निर्धन और गरीब तबके लोग जो धन के अभाव में अपना घर बनानें में असमर्थ है, उन्हें अपना घर बनानें के लिए कम कीमत पर लोन उपलब्ध कराना है | यहाँ तक कि गृह ऋण के इंटरेस्ट  पर 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। वर्ष 2015 से यह स्कीम निरंतर जारी है और इसके माध्यम से देश के कई राज्यों में आज लोगो के पास स्वयं का पक्का घर है | हालाँकि आज भी बहुत से लोग ऐसे है, जो इस योजना का लाभ प्राप्त करनें से वंचित रह गये है |

पीएम आवास योजना लेटेस्ट अपडेट (PM Awas Yojana Latest Updates)

हम सभी जानते है, कि कोरोना के कारण देश की अर्थव्यवस्था काफी बिगड़ चुकी है | केंद्र सरकार नें अर्थव्यवस्था को सुद्रढ़ और विभिन्न प्रकार के कार्यों का सुचारू रूप से संचालन करनें के लिए बीस लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है | इस स्कीम की द्वितीय किश्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा प्रदान की जाएगी | इस किश्त में मिलनें वाली धनराशि इस स्कीम के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों और शहर में निवास करनें वाले कमजोर तबके के लोगो को दी जाएगी |  इसके साथ ही इन सभी लोगो के लिए सरकार अब किराये के घरों का निर्माण करेगी, जिससे प्रवासी मजदूर इन घरों में कम किराये पर रह सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सब्सिडी (Subsidy Under PMAY)

  • 6 लाख रुपये तक के लोन पर 6.5 फीसदी ब्याज सब्सिडी सहित दिया जायेगा |
  • 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वर्ग के लोगो को 9 लाख रुपये तक के ऋण पर 4% ब्याज सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • इसी प्रकार 18 लाख तक की वार्षिक आय वर्ग के लोगो को 12 लाख रुपये के लोन पर 3%  ब्याज सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जायेगा |

पीएम आवास योजना के अंतर्गत सब्सिडी राशि (Subsidy amount under PM Awas Yojana)

नागरिकों का प्रकार वार्षिक आय ब्याज सब्सिडीऋण के अनुसार
सब्सिडी
मैक्सिमम सब्सिडी
आर्थिक रूप से कमजोर0-3 लाख6.50 %6 लाख रुपये2.67 लाख
कम आय वर्ग के नागरिक3-6 लाख6.50 %6 लाख रुपये2.67 लाख
निम्न आय वर्ग के लोग 16-12 लाख4 %9 लाख रुपये2.35 लाख
निम्न आय वर्ग के लोग 212-18 लाख3 %12 लाख रुपये2.30 लाख

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 

प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु पात्रता (Eligibility for PradhanMantri Awas Yojana)

  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है |
  • आवेदन करनें वाले व्यक्ति की उम्र 21 से 55 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है |
  • आवेदक के पास आय का प्रमाण अर्थात इनकम सर्टिफिकेट होना आवश्यक है |
  • स्कीम के अंतर्गत आवेदन करनें वाले व्यक्ति के पास अनिवार्य रूप से आधार कार्ड होना चाहिए |
  • आवेदक के पास पहले से कोई मकान नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक को पहले से किसी सरकारी स्कीम के अंतर्गत आवास ना दिया गया हो |
  • EWS और LIG परिवार के ग्रुप के लिए महिला मुखिया होना आवश्यक है |

पीएम आवास योजना हेतु दस्तावेज (Documents for PM Awas Yojana)

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन (PradhanMantri Awas Yojana Online Form)

  • इस स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको सर्वप्रथम इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज पर आपको Citizen assessment का आप्शन दिखाई देगा, आपको इस आप्शन के अन्दर Apply Online पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामनें नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना 12 डिजिट का आधार नंबर और इसकी के अनुसार अपना नाम दर्ज करे |
  • यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है, तो आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको परिवार के मुखिया का नाम, राज्य का नाम, जिले का नाम, आयु, वर्तमान पता, मकान संख्या, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज कर Submit पर क्लिक करे |
  • एप्लीकेशन सबमिट करते ही आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर शो होगा, आपको इस नबर को  सेव करना होगा, जो एप्लीकेशन की स्थिति को चेक कर करनें में काम आयेगा।

आवेदन की स्थिति कैसे देखे (How to Check Application Status)

  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट  पर जाएँ |
  • होम पेज पर ‘Citizens assessment’ के ऑप्शन में “Track Your Assessment Status” पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको 2 आप्शन By Name, Fathers Name & Mobile No और ‘By Assessment ID’ शो होंगे, आपको किसी एक आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • यदि आपनें पहले आप्शन पर क्लिक किया है, तो आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा | जिसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज कर Submit पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामनें आपके आवेदन की स्थिति शो हो जाएगी |         

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ऑनलाइन फॉर्म