Ayushman Bharat Scheme 2023 : जिलेवार हॉस्पिटल लिस्ट,

देश के निर्धन, गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को विभिन्न प्रकार की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना को लांच किया गया था | सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को 5 लाख रुपए तक का कैशलैस ट्रीटमेंट (Cashless Treatment) प्रदान करना है | इस स्कीम के तहत देशभर के विभिन्न गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल को सूचीबद्ध किया गया है, जिसके माध्यम से पात्र व्यक्ति अपना निशुल्क इलाज करवा सकते है |

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत हॉस्पिटल सूची देखनें की सुविधा ऑनलाइन कर दी गयी है | अब देश का कोई भी नागरिक घर बैठे आयुष्मान भारत हॉस्पिटल की लिस्ट देख सकते है | अभी तक लोगो को आयुष्मान भारत स्कीम के अंतर्गत अस्पतालों की जानकारी के लिए सरकारी कार्यालयों और अस्पतालों के चक्कर लगानें पड़ते थे | (Ayushman Bharat Scheme Hospital List 2023) कैसे देखे, इसके बारे में जानकारी से अवगत करा रहे है |

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 

आयुष्मान भारत योजना 2023 क्या है (Ayushman Scheme 2023)

Ayushman Bharat Scheme 2023 का शुभारंभ केंद्र सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर 25 सितंबर 2018 को किया गया था।हमारे देश में बहुत से ऐसे गरीब और निर्धन परिवार है, जो बीमार होने या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जानें पर वह अपना ईलाज करवाने में सक्षम नही होते है | ऐसे स्थिति में या तो उनकी मृत्यु हो जाती है या जीवित रहने तक बीमारी से होने वाले कष्टों को झेलते रहते है | इस स्कीम के माध्यम से देश के गरीब, असहाय और निर्धन नागरिकों को पांच लाख (5Lakh) रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) उपलब्ध करवाया जाता है।

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट की पूरी जानकारी

योजना का  नामप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर गरीब लोग
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://hospitals.pmjay.gov.in/

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य (Ayushman Bharat Scheme Purpose)

हमारे देश के ऐसे गरीब नागरिक जो किसी गंभीर बीमारी का शिकार होनें पर वह अपना इलाज नहीं करवा पाते थे अर्थात वह अपने इलाज में आने वाले अस्पताल के खर्चों को उठाने में असमर्थ होते है, ऐसे नागरिकों को इस स्कीम के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान करना है, ताकि वह अस्पतालों में अपना निशुल्क ईलाज करवा सके | इसके अलावा निर्धन परिवारों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को दूर करनें के साथ ही गंभीर बिमारियों से होनें वाली मृत्यु दर को कम  करना| कुल मिलाकर सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है |

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के नाम से भी जाना जाता है | इस स्कीम के अंतर्गत 10 करोड़ से भी अधिक निर्धन परिवारों को हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध कराने के लिए शामिल किया जायेगा। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयुष्मान भारत योजना में 1350 पैकेज शामिल किये गए है, जिसमें मस्तिष्क सर्जरी (Brain surgery), कीमोथेरेपी (Chemotherapy), जीवनरक्षक (Lifesaving) आदि का ईलाज शामिल है |

आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट 2023 (Ayushman Bharat Scheme Hospital List in Hindi)

योजना के शुरूआती दौर में नागरिकों को ईलाज के लिए सिर्फ सरकारी अस्पतालों की सुविधा प्रदान की गयी थी | इसके कुछ समय पश्चात सरकार द्वारा गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स के साथ-साथ आवश्यक शर्तो को पूरा करने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी शामिल किया गया है। हालाँकि इस स्कीम का लाभ सिर्फ ऐसे नागरिकों को प्रदान किया जायेगा, जो अपना गोल्डन कार्ड बनवा चुके है | द्देश के नागरिकों को इस स्कीम का लाभ पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल सूची (Ayushman Bharat Yojana Hospital List) जारी की गई है।

अभी तक नागरिकों को अपना ईलाज करवानें के लिए अलग-अलग हॉस्पिटल्स में जाकर इस बात की जानकारी करनी पड़ती थी, कि इस अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज किया जाता है या नहीं | इसके लिए नागरिकों को कई अस्पतालों के चक्कर लगानें के साथ ही विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था | नागरिकों की इस समस्या के देखते हुए आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे देश का कोई भी नागरिक अपना इलाज करवानें के लिए अस्पतालों की लिस्ट या सूची घर-बैठे देख सकते है |

आयुष्मान भारत योजना का लाभ किसे मिलेगा (Ayushman Bharat Yojana Benefits)

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी वर्ग के नागरिक इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते है, लेकिन सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के पात्रता अलग-अलग निर्धारित की गयी है | इन पात्रता मानदंड को पूरा करनें वाले नागरिकों का नाम आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी सूची में शामिल किया जायेगा |

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है

ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए पात्रता (Rural Area Citizens Eligibility)

  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहनें वाले अनुसूचित जाति (SC) और पिछड़ा वर्ग (OBC) के नागरिक इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • आर्थिक रूप से कमजोर लोग भी इस स्कीम के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • ऐसे परिवार जिनकी मासिक आय 10 हजार रुपये से कम है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत पात्र माना जायेगा |
  • बीपीएल (BPL) राशन कार्ड धारक और ऐसे व्यक्ति जिनके पास किसी भी प्रकार भूमि या अपना मकान नहीं है, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |

शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए पात्रता (Urban Area Citizens Eligibility)

  • सफाई कर्मचारी,चौकीदार, घरों का निर्माण करनें वाले मजदूर, मकैनिक, घरेलु सहायक,वेल्डर, आदि इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • इसके अलावा छोटे प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले चपरासी, डिलीवरी बॉय और दुकानदार आदि के पारिवारिक सदस्य इस स्कीम के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • ऐसे परिवार जिनकी मंथली इनकम 10 हजार रुपये से कम है, वह इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते है |

आयुष्मान भारत योजना ग्रामीण के अंतर्गत कौन आता है?

  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के परिवार।
  • वह परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष के बीच का कोई पुरुष सदस्य नहीं है।
  • बेघर व्यक्ति।
  • वह परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष के बीच कोई व्यक्ति नहीं है।
  • वह परिवार जिसमें कोई विकलांग जन है।
  • भूमिहीन परिवार।
  • आदिवासी समुदाय।
  • बंधुआ मजदूर।
  • वह परिवार जो एक कमरे के घर में रहते हैं जिसमें दीवारें और छत ठीक नहीं है।
  • मैनुअल स्कैवेंजर

आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट 2023 कैसे देखे(How to View Ayushman Bharat Yojana Hospital List 2023)

  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों की सूची देखनें के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ राईट साइड में सबसे ऊपर Find Hospital पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामनें एक न्यू पेज ओपन होगा, यहाँ आपको State, District, Hospital Type, Speciality और Empanelment Type के आप्शन को सेलेक्ट करने के पश्चात कैप्चा कोड लिखकर Search के आप्शन पर क्लिक करे |
  • सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा पूछी गई जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी | इसके अलावा अस्पताल का फोन नंबर, मेल और उस अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के जानकारी  मिल जाएगी।

यहाँ डायरेक्ट लिंक से देखें >>>यहाँ क्लिक करे

पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन कार्ड कैसे बनवाएं