Bihar Ration Card Status 2023 : ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें,

यदि आप बिहार राज्य के निवासी है, और अगर आपने बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है तो बिहार के नागरिकों के लिए Bihar Ration Card Status 2023 ऑनलाइन देखने की सुविधा के लिए एक पोर्टल को लांच किया है। यदि आपने राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन किया है तो आप भी Ration Card Status ऑनलाइन देख सकते हैं। बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए और पूरी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े। हम आपको अपने आर्टिकल की मदद से Bihar Ration Card Status 2023 देखने के प्रोसेस के बारे में बताएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Bihar Ration Card List

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस

राज्य के पात्र नागरिकों को खाद्य सामग्री को खरीदने हेतु राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाते हैं। यदि आपने राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, तो आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आसानी से राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है। राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस वेबसाइट पर आप Ration Card Status ऑनलाइन देख सकेंगे जिसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

Bihar Ration Card Status 2023 (Key Highlights)

आर्टिकल का नामबिहार राशन कार्ड कैसे ऑनलाइन कैसे चेक करें?
राशन कार्ड से सम्बंधित विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार
राज्यबिहार
उद्देश्यऑनलाइन बिहार राशन कार्ड स्टेटस करने की प्रक्रिया
(Food and consumer protection department, government of bihar)
आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar .gov.in
राशन कार्ड देखने की प्रक्रियाऑनलाइन

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस का उद्देश्य

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस जारी करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से राशन स्टेटस ऑनलाइन ही चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराना है। जिससे बिहार के नागरिकों को राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े। इसके अतिरिक्त अब बिहार के नागरिक आसानी से घर बैठे ही बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकेंगे, इससे नागरिकों के कीमती समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

Bihar Ration Card Status के लाभ

  • बिहार सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए Bihar Ration Card Status देखने की सुविधा ऑनलाइन प्रदान की जा रही है।
  • राज्य के जिन नागरिकों ने अपना राशन कार्ड बनने के लिए आवेदन किया, और उनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाया है। वह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना राशन कार्ड आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आवेदक यह पता लगा सकता है कि आवेदक का आवेदन सबमिट हुआ या रिजेक्ट या एसडीओ के पास पेंडिंग पड़ा है या वेरिफिकेशन के लिए पेंडिंग है।
  • इसके अलावा पुराने कार्ड धारक एवं जिनके न्यू राशन कार्ड बनकर आया हैं वह भी अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • सरकार की इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से अब राज्य के लोगों को अपना बिहार राशन कार्ड स्टेटस देखने के लिए किसी सरकारी दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा और ना ही किसी प्रकार की कोई रिश्वत देनी पड़ेगी।
  • यह सुविधा नागरिकों को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाती है।

बिहार राशन कार्ड हेतु पात्रता

  • लाभार्थी बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • ऐसे नागरिक जिनकी कुछ समय पहले ही शादी हुई है वह राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

How to Check Bihar Ration Card Status 2023

  • आवेदक को सबसे पहले राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर होम पेज ओपन होगा।
  • अब होमपेज पर आपको “RC-Print” पर क्लिक करना है।
  • अब “RC-Print” पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको “Application Status“ पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना जिला का नाम, अनुमंडल, RTPS संख्या आदि विवरण को दर्ज करना होगा।
  • अंत में, आपके Show के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको आपके राशन कार्ड का स्टेटस दिख जायेगा।