Mukhyamantri Doodh Uphar Yojana 2023 : फ्री फोर्टीफाइड मिल्क गिफ्ट स्कीम

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य महिलाओ के लिए नई नई कल्याणकारी योजनाए लांच होती रहती है। इस बार भी हरियाणा के मुखयमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर द्वारा महिलाओ के लिए मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना 2023 का शुभारम्भ किया गया है। दरअसल गर्भवती महिलाओं, उनके बच्चों एवं स्तनपान कराने वाले महिलाओं को बेहतरीन और स्वस्थ पोषण की बहुत ज़यादा आवश्यकता होती है। और हम सभी जानते है कि दूध में विभिन्न तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसलिए महिलाओ तथा उनके बच्चो के लिए राज्य सरकार द्वारा Mukhya Mantri Dudh Uphar Yojana का संचालन किया गया।

बाल आधार कार्ड बनवानें हेतु प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला एवं बच्चे को फोर्टिफाइड दूध प्रदान किया जाएगा। तो आज हम आपको Mukhya Mantri Dudh Uphar Yojana 2023 के बारे में सभी सम्बंधित जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना 2023

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पांच अगस्त 2020 को बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार के उद्देश्य से की थी। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को वर्ष में 300 दिनों में 200 एमएल प्रतिदिन दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है।  इस योजना से हर महीने 6 साल से कम उम्र के लगभग 9 लाख बच्चे और 3 लाख गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताएं लाभान्वित होती हैं।

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना की विशेषताएं

  • योजना का उद्देश्य – हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करके महिलाओं एवं उनके बच्चों को सुपोषित करना चाहती हैं। अतः उनमें पोषण का स्तर बेहतर करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है।
  • दी जाने वाली सुविधा – इस योजना में राज्य सरकार की ओर से लाभार्थियों को कम से कम 200 मिली लीटर फोर्टीफाइड स्किम्ड दूध मुफ्त में प्रदान किया जाने वाला है.
  • योजना से लाभ – इस योजना के लांच होने का सबसे बड़ा लाभ राज्य में कुपोषण को जड़ से खत्म करके भविष्य की पीढ़ी को स्वस्थ बनाना है, एवं जिस कारण योजना से पोषण स्तर को भी बढ़ावा मिलेगा।
  • दूध मिलने का समय – इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं एवं बच्चों को दूध सप्ताह में 6 दिन प्रदान किया जायेगा। और इन 6 दिनों में प्रतिदिन अलग – अलग फ्लेवर्ड में दूध प्रदान किया जायेगा। यह एक साल में कम से कम 300 दिन के लिए वितरित किया जायेगा।
  • कुल लाभार्थी – इस योजना में मुफ्त में दूध लगभग 9.03 लाख बच्चों को एवं 2.95 गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को दिया जायेगा।

योजना के तहत दिया जाने वाला फ्लेवर्ड मिल्क

इस योजना के तहत लाभार्थियों को जिन 6 अलग – अलग फ्लेवर में दूध हफ्ते के 6 दिन प्रदान किया जायेगा, वो फलेवर निम्नलिखित है –

  • चॉकलेट
  • गुलाब
  • इलायची
  • वनीला
  • प्लेन
  • बटरस्कॉच आदि.

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना में पात्रता मापदंड

  • लाभार्थी महिलाओं को हरियाणा के निवासी होना आवश्यक है।
  • इस योजना में लाभार्थी बीपीएल श्रेणी यानि गरीबी रेखा से नीचे हो।
  • इस योजना में शामिल होने वाले बच्चों के लिए उम्र पात्रता 1 से 6 वर्ष है, इस आयु समूह के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।
  • हरियाणा राज्य की ऐसे महिलाएं जो गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली हैं, उन्हें इसका लाभ प्रदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना में आवेदन कैसे करें

  • मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उनके क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्त्ता पात्र महिलाओ के घर घर दूध का वितरण करेंगी।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को अपने रिकॉर्ड के लिए लाभार्थी से कुछ जानकारी जैसे आवेदक का नाम, पता, बच्चे की आयु, मोबाइल नंबर, आदि प्राप्त करेंगी।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाभार्थियों की जानकारी उनके घर – घर जाकर प्राप्त करने के पश्चात् पात्र महिलाओ को मुफ्त में दूध प्रदान किया जायेगा।