पोस्टमैन कैसे बनें? | पोस्टमैन की सैलरी कितनी होती है, योग्यता व कार्य

देश में अभ्यर्थियों के लिए अनेकों नौकरियां उपलब्ध है, जिसे प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक मेहनत करना होता है, जिसके बाद वह अपनी पसंदीदा नौकरी को प्राप्त करने में सफल हो पाते है, क्योंकि सभी अभ्यर्थियों का अपना एक अलग-अलग सपना होता है, जिसमें अधिकतर अभ्यर्थी ऐसे होते है, जो केवल किसी सरकारी नौकरी को प्राप्त करने के लिए परिश्रम करते रहते है, जिसमें वह सरकारी अध्यापक, सरकारी डॉक्टर, सरकारी वकील या फिर पुलिस से सम्बंधित कोई पद प्राप्त करने की इच्छा रखते है |

वहीं, बहुत से ऐसे अभ्यर्थी होते है, जो एक पोस्टमैन का पद प्राप्त करना चाहते है, जिसके लिए वह अधिक मेहनत भी करते है | पोस्टमैन का पद भी एक अच्छा और सम्मान जनक पद माना जाता है, इसमें लोगों को अच्छी सैलरी के साथ सम्मान भी प्रदान किया जाता है | इसलिए यदि आप भी एक पोस्टमैन का पद प्राप्त करने का सपना देखते है, तो इस पोस्ट में आपको पोस्टमैन की नौकरी कैसे मिलती है | Postman Kaise Bane, सैलरी, पोस्टमैन भर्ती इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

Post Office Me Account Kaise Khole

Key pointsof Post Office Job 2023-24

पोस्टडाक विभाग भर्ती
आवेदन माध्यमऑनलाइन
योग्यता10th & 12th पास
वेतन10,000 – 30,000 रुपये तक
आवेदन की तिथि3 अगस्त 2023
आवेदन की अंतिम तिथि23 अगस्त 2023
पद30041
जॉब लोकेशनभारत
Apply linkclick here
ऑफिसियल नोटिफिकेशनdownload pdf
आधिकारिक वेबसाइटIndiaPost GDS Online

पोस्टमैन कैसे बने (How to become a postman)? 

पोस्टमैन बनने के लिए अभ्यर्थियों का पूर्ण रूप से शिक्षित होना आवश्यक होता है, यानि पोस्टमैन के पद को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं और 12वीं की कक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य होता है, क्योंकि इस पद के लिए 10वीं और 12वीं, की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है | इस पद के लिए प्रतिवर्ष देशभर में हजारों की तदाद में आवेदन जारी किये जाते है | इस पद का आयोजन प्रमुख रूप से राज्य स्तर पर किया जाता है। 

 पोस्टमैन की नौकरी कैसे मिलती है ( (How to get postman job) ? 

पोस्टमैन की नौकरी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना होता है, जिसके बाद केंद्र सरकार की ओर से आवेदन जारी होने पर अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है | यह अभ्यर्थियों के लिए अच्छा पद माना जाता है | इस पद के अंतर्गत अभ्यर्थियों को अलग – अलग नौकरी प्रदान की जा सकती है, क्योंकि पोस्टमैन के अंतर्गत कई पद शामिल होते है | 

पोस्टमैन के कौन-कौन से पद होते हैं (What are the posts of postman )?

इस पद पर आवेदन करने से आपको पहले से ही तय कर लेना होता है, कि, पोस्ट ऑफिस में आपको किस पद के लिए कार्य करना पसंद है, क्योंकि पोस्टमैन के अंतर्गत ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर, डाक सेवक, स्टेनोग्राफर, इंस्पेक्टर, स्टाफ कार ड्राइवर, पोस्टल असिस्टेंट, असिस्टेंट पोस्टमैन, हिंदी टाइपिस्ट, मेल (mail) गार्ड, मल्टी टास्किंग स्टाफ, प्राइवेट सेक्रेटरी, हिंदी ट्रांसलेटर आदि पद आते है, जिसके लिए प्रतिवर्ष आवेदन जारी किये जाते है | 

पोस्टमैन बनने के लिए योग्यता (Qualification for postman )  

  • इस पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करना आवश्यक होता है | 
  • इसमें कंप्यूटर का भी अत्याधिक महत्व होता है, इसलिए इस पद को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 6 महीने का कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए और इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास Computer Course का सर्टिफिकेट भी उपलब्ध होना अनिवार्य है, क्योंकि सभी दस्तावेजो के साथ अभ्यर्थी से उसका कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट भी माँगा जाता है |

पोस्टमैन बनने के लिए आयु सीमा ( Age limit to become postman ) 

  • पोस्टमैन बनने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम आयु 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक से आयु 40 वर्ष होनी आवश्यक है | 
  • वहीं आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC) के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है | 

पोस्टमैन बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required to become a postman ) 

पोस्टमैन की सैलरी कितनी होती है? (Postman salary ) 

पोस्टमैन की सैलरी इस बात पर  निर्भर करती है कि आप किस शहर या सर्कल में नियुक्त होते हो

पोस्टमैन की जॉब फील्ड वर्क है। तो इस वजह से  इनको TRCA यानि Time Related Travel Allowance भी मिलता है। इस हिसाब से एक पोस्टमैन की सैलरी 21,000 से लेकर 70,000 रुपए महीना तक हो सकती है।

आरटीओ कैसे बने

पोस्टमैन भर्ती के लिए फॉर्म कैसे भरें (How to fill the form for postman ) ?

  1. पोस्टमैन भर्ती के लिए आवेदक को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट www.appost.in पर जाना होगा | 
  2. इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको live notifications (cycle) पर राज्य के आधार पर जॉब वैकेंसी का ऑप्शन दिखाई देगा |
  3. फिर आपको जिस भी राज्य के लिए आवेदन करना हैं, उस पद को सर्च करना होगा |
  4. इसके बाद आपको  registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  5. फिर आपके सामने एक दूसरा होम पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि, कैटेगरी आदि की पूरी जानकारी विधिपूर्वक भरना होगा | 
  6. इसके बाद आपको डिटेल्स का Preview करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | 
  7. फिर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाएगा, इस पेज पर आवेदक का  रजिस्ट्रेशन नंबर दिया रहेगा | इसके साथ ही इस पेज पर आपको कुछ महत्वपूर्ण सूचना की जानकारी भी प्रदान की जायेगी |
  8. इसके बाद आप इस पेज को डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है | 
  9. फिर आपके सामने एक एप्लीकेशन फीस पेमेंट का ऑप्शन दिया रहेगा, जिसमें आपको अपने कैटगरी के मुताबिक़ राशि का भुगतान करना होगा, क्योंकि  यदि आप आरक्षित कैटेगरी, पीडब्लूडी या महिला कैंडिडेट के अंतर्गत आते है, तो आपको आवेदन के लिए किसी भी राशि का भुगतान नहीं करना होगा और वहीं यदि आप UR, OBC, EWS पुरुष/ Trans man कैंडिडेट के अंतर्गत आते है, तो आपको इसमें माँगी जाने वाली राशि को पेय करना होगा |
  10. इसके बाद जब आप फीस पेमेंट की प्रक्रिया को संपन्न कर लेंगे, तो आपसे एक रजिस्ट्रेशन नंबर माँगा जाएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आपकी डिटेल्स ऑटोमेटिक आपके फोन स्क्रीन पर आ जायेगी | आप अपनी फीस का भुगतान अपने नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के द्वारा भी कर सकते है | 
  11. फिर आपको होम पेज पर Apply online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । 
  12. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और Circle भरकर सबमिट कर के बटन पर क्लिक करना होगा |
  13. फिर आपके द्वारा दर्ज किये फोन नम्बर पर एक ओटीपी भेजी जायेगी, जिसे वेरीफाई करने के बाद आपको ऐड्रेस डीटेल्स तथा क्वालिफिकेशन डिटेल्स भरकर Save and Continue पर क्लिक करना होगा | 
  14. इसके बाद आपको मांगे गए आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे |  
  15. फिर आपको अपने Division और Post का चयन करना होगा, जिसमें से आपको एक बार में केवल 5 डिवीजन का चुनाव करना होगा  | 
  16. इसके बाद आप Save & Print पर क्लिक करके प्रिंट आउट निकाल सकते है | 

लोको पायलट कैसे बने 

आवेदन शुल्क

  • सामान्य /OBC – 100 रुपए
  • SC/ST/PH – 0/- नि:शुल्क
  • अन्य महिलाओं के लिए – नि:शुल्क