नर्स (Nurse) से सम्बंधित जानकारी
नर्स का पद स्वास्थ्य विभाग का बहुत ही अहम् पद होता है, तथा नर्स का पद प्राप्त करने के लिए नर्सिंग का कोर्स करना होता है | इस कोर्स को महिला तथा पुरुष दोनों कर सकते है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस पद के लिए महिला को ही चुना जाता है एक डॉक्टर केवल मरीज का इलाज करता है लेकिन नर्स उस मरीज की पूरी देखभाल करती है | ओपरेशन के समय डॉक्टर की मदद करना, इसके अलावा दवा देना, नियमित स्वास्थ्य निरिक्षण, मरीज का पूरी तरह से ध्यान रखना, नर्स की ही निगरानी में होता है|
इसके अलावा सम्बन्धित अस्पताल तथा उपयोग किये जाने वाले उपकरणों की भी देख-भाल करती है वर्तमान समय में आये दिन नए अस्पताल तथा नर्सिंग होम खुल रहे है | इस कारण नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य सुनिश्चित करने पर नौकरी के लिए अधिक भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ती है तथा आसानी से अच्छे अस्पताल में नर्स के पद पर नौकरी प्राप्त हो जाती है |

नर्सिंग के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए नर्सिंग से सम्बंधित कोर्स करना होता है | इसके अलावा आप मेहनत करके आप सरकारी नर्स पद के लिए भी आवेदन कर सकती है | यहाँ पर आपको “ नर्स (Nurse) कैसे बने, योग्यता, सैलरी, एडमिशन, कोर्स की पूरी जानकारी“के विषय में बताया गया है |
नर्स कैसे बने (How to Become Nurse)
नर्स को सिस्टर भी कहते है तथा इस पद के लिए नर्सिंग का कोर्स करना आवश्यक होता है नर्स अस्पताल की एक महत्वपूर्ण कर्मचारी होती है नर्स के आभाव में अस्पताल की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है | इस पद पर बहुत जिम्मेदारियां होती है डॉक्टर के द्वारा मरीज का इलाज किया जाता है लेकिन मरीज तथा अस्पताल की पूर्णरूप से देखभाल एक नर्स ही करती है| अधिकतर महिलाये जो अपने जीवन को लोगो की सेवा के लिए समर्पित करना चाहती है उनके द्वारा भी यह क्षेत्र चुना जाता है|
नर्सिंग पैरामेडिकल का स्वास्थ्य सम्बन्धी देख-रेख उधोग से जुड़ा हुआ एक व्यवसाय है। नर्सिंग के अंतर्गत बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing), जीएनएम (GNM)तथा एएनएम (ANM) का कोर्स होता है| नर्स के कोर्स को महिला तथा पुरुष दोनों की कर सकते है लेकिन एएनएम (ANM) का कोर्स केवल महिलाये ही कर सकती है|
फार्मासिस्ट (Pharmacist) कैसे बने
नर्स बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification to Become a Nurse)
- नर्स बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है|
- नर्सिंग कोर्स करने लिए सर्वप्रथम आपको प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होना होता है तथा इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद नर्सिंग कोर्स में प्रवेश ले सकते है|
नर्सिंग के कोर्स (Course of Nursing)
नर्स बनने के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना आवश्यक होता है भारत देश में नर्सिंग के तीन प्रकार के कोर्स होते है छात्र द्वारा योग्यता तथा इच्छा के आधार पर कोर्स का चुनाव किया जाता है नर्सिंग से सम्बंधित कोर्स इस प्रकार है :-
- बीएससी नर्सिंग (B.Sc.Nursing)
- जीएनएम (General Nursing and Midwifery)
- एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife)
समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) कैसे बने
बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing)
यह एक अंडर ग्रेजुएशन का डिग्री कोर्स है, जो 4 वर्ष का होता है | इस कोर्स को करने के लिए इंटरमीडिएट में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान , भौतिक विज्ञान विषयो के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना अनिवार्य होता है इस कोर्स को सरकारी कालेज से करने पर एक वर्ष का शुल्क लगभग 30,000 रूपये तथा प्राइवेट कालेज में लगभग 1 लाख रूपये देना होता है|
इस कोर्स को करने के बाद सरकारी या निजी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्य कर सकते है इस कोर्स के बाद अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया जाता है तथा दो तीन वर्षो के अनुभव के बाद वार्ड सिस्टर का पद प्राप्त हो जाता है |
जीएनएम (General Nursing and Midwifery)
जीएनएम का फुल फॉर्म “General Nursing and Midwifery” (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी)होता है | इस कोर्स को महिला तथा पुरुष दोनों ही कर सकते है इस पाठ्यक्रम के लिए इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान विषयो के साथ अंग्रेजी विषय में 40 प्रतिशत अंक होना आवश्यक होता है| यह कोर्स तीन वर्ष का होता है, कोर्स पूरा होने के बाद छह माह का प्रशिक्षण देने के बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होता है | इस कोर्स की सरकारी कॉलेज का शुल्क लगभग 30000 रुपये तथा प्राइवेट कॉलेज का शुल्क लगभग 1 लाख रूपये होता है | इस कोर्स को करने के बाद सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में नर्स पद पर या संविदा पर कार्य कर सकते है|
मार्कशीट लोन (Marksheet Loan) कैसे मिलता है
एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife)
एएनएम का फुलफॉर्म “Auxiliary Nurse midvaef ” होता है जिसे हिंदी में सहायक नर्स मिडवाइफ कहते है| यह कोर्स केवल लड़किया ही कर सकती है तथा यह पाठ्यक्रम 2 वर्ष का होता है इस कोर्स के लिए हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है, तथा आयु सीमा 17 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए| कोर्स समाप्त होने के बाद छह माह के प्रशिक्षण के साथ एएनएम कोर्स का सार्टिफिकेट प्रदान किया जाता है|
इस कोर्स के अंतर्गत इलाज के दौरान उपयोग किये जाने वाले उपकरणों का रख-रखाव तथा उन्हें उपयोग करने के विषय में जानकारी प्रागण की जाती है सरकारी कालेज में इस कोर्स का शुल्क लगभग 3 से 4 हजार तथा प्राइवेट कालेज में लगभग 10 हजार रूपये होता है| इस कोर्स को करने के बाद अस्पताल या स्वास्थ्य देख रेख केंद्र में स्वास्थ्य देखभाल के सहायक के रूप में कार्य कर सकते है|
नर्स पद का वेतन (Salary For Nurse Post)
नर्सिंग के क्षेत्र में शुरूआत में आपको मासिक वेतन 7 से 17 हज़ार रूपये तक प्राप्त हो जाता है मिड-लेवल के पद पर वेतन 18 से 37 हज़ार रूपये तथा अनुभवी प्राप्त होने के बाद मासिक वेतन बढ़कर 48 से 72 हज़ार रूपये तक प्राप्त होता है |
भारत के मुख्य नर्सिंग कालेज की सूची (List of Main Nursing College in India)
क्रम संख्या | राज्य | कालेज का नाम |
1 | लखनऊ | किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ एरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ |
2 | छत्तीसगढ़ | श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई, छत्तीसगढ़ |
3 | चेन्नई | मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई |
4 | तमिलनाडु | महाराष्ट्रकेएमसीएच कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कोयंबटूर, तमिलनाडु |
5 | दिल्ली | गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली दिल्ली पैरामेडिकल ऐंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली इंदिरागांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली डॉं राम मनोहर लोहिया अस्पताल, स्कूल ऑफ नर्सिंग, नई दिल्ली रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नई दिल्ली मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली एमिटी, यूनिवर्सिटी वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली जामिया हमदर्द कॉलेज ऑफ नर्सिग, नई दिल्ली |
6 | मुंबई | लोकमान्य तिलक मेडिकल कॉलेज, मुंबई भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पुणे, महराष्ट्र आर्म्ड फोर्सेेेस मेडिकल कॉलेज |
7 | पंजाब | देश भगत यूनिवर्सिटी, पंजाब मालवा कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पंजाब क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना, पंजाब |
8 | वाराणसी | इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल साइंस, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी |
9 | रायपुर | आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी, रायपुर |
10 | कोलकाता | इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एंड रिसर्च, कोलकाता |
11 | राजस्थान | निम्स यूनिवर्सिटी, राजस्थान |
12 | बिहार | केएनएच मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भागलपुर, बिहार |
13 | मोरादाबाद | तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मोरादाबाद |
14 | बरेली | श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली |
15 | भुवनेश्वर | भाभा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, भुवनेश्वर |
16 | मेरठ | सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ |
इस पोस्ट में आपको नर्स कैसे बने तथा नर्सिंग से सम्बंधित कोर्स के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गयी है अब उम्मीद है आपको पसंद आएगी|
नर्स के प्रकार
- रजिस्टर्ड नर्स
- लाइसेंस्ड प्रैक्टिकल नर्स
- ट्रेवल नर्स
- क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट
- इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) रजिस्टर्ड नर्स
- ऑपरेटिंग रूम नर्स (OR)
- होम हेल्थ नर्स
- नर्स प्रैक्टिशनर
नर्स बनने के बाद सैलरी
पोस्ट नाम | वेतन प्रति वर्ष |
क्लिनिकल नर्स | 6-8 लाख |
इन्फार्मेटिक्स नर्स स्पेशलिस्ट | 5-7 लाख |
डायलिसिस नर्स | 5-12 लाख |
नर्स मिडवाइफ | 6-10 लाख |
नर्स एनेस्थेटिस्ट | 4-7 लाख |
फैमिली नर्स प्रैक्टिशनर | 7-9 लाख |