कॉमेडियन क्या है – Comedian Kaise Bane in Hindi | कोर्स | सैलरी

Comedian Kaise Bane देश में अभ्यर्थियों के पास अपना करियर बनाने के लिए अनेको रास्ते होते है, जिनमे वह अपने मन मुताबिक़ अपना करियर सुरक्षित कर लेते है| जैसे कई अभ्यर्थियों का सपना होता है, कि वह एक अच्छा डॉक्टर बनकर लोगों के जीवन को सुरक्षित करें, तो वहीं बहुत से अभ्यर्थी ऐसे भी होते है, जो वकील, अध्यापक या फिर एक इंजीनियर का पद प्राप्त करने में इच्छा रखते है | इसके अलावा कई लोग ऐसे भी होते है, जो पूरे देश में अपना नाम रोशन करना चाहते है और इसके लिए वह कई रास्तों को अपनाता है, जैसे – फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करना या किसी टीवी शो में किरदार निभाना या फिर एक कॉमेडियन का किरदान निभाने का सपना देखते है |

एक कॉमेडियन बनना कोई आसान काम नहीं होती है, क्योंकि हर किसी अभ्यर्थी में यह खूबी नहीं होती है, कि वह अपनी बातों या कार्यों से सामने वाले व्यक्ति के चेहरे पर हंसी लाने में सफल हो पाए, क्योंकि एक कॉमेडियन का काम सामने वाले व्यक्ति के चेहरे पर हंसी लाने का होता है | यदि आप भी एक कॉमेडियन के रूप में करियर बनाकर पूरे देश में अपना नाम रोशन करना चाहते है, तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन और अच्छा रास्ता है, जिसमें आप अपने करियर के साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते है | इसलिए इस Comedian Kaise Bane लेख में आपको नीचे कॉमेडियन कैसे बने | Comedian Kaise Bane in Hindi | कोर्स | Comedian Kaise Bane सैलरी की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

डांसर कैसे बने

कॉमेडियन कैसे बने  (How to become a Comedian in Hindi)?

कॉमेडियन बनने के लिए अभ्यर्थी के पास एक अलग से हुनर होना चाहिए, कि वह किसी भी पोजीशन में अपने सामने वाले लोगो के चेहरे पर हंसी ला सके या फिर उनके साथ कुछ समय के लिए हंसी, ठिठोली कर सके, क्योंकि कॉमेडियन बनने वाले व्यक्ति के अन्दर ये सभी चीजे पूर्ण रूप से होनी आवश्यक है | यदि आपके अन्दर किसी को भी किसी भी पोजीशन में हंसाने का हुनर है, तो आप एक सफल और मशहूर कॉमेडियन बन सकते है |

वैसे तो देश में ऐसे कई कलाकार मौजूद है, जो कॉमेडियन के रूप में देश भर में मशहूर है | जैसे- कपिल शर्मा, कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी का एक ऐसा शो है, जो देश भर के लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रह है और उसकी कॉमेडी के लोग दीवाने है, क्योंकि कपिल शर्मा ने अपने स्वयं कॉमेडी शो का प्रारम्भ किया, जिसे देखना लोग बेहद पसंद करते है |

इसी तरह राजू श्री वास्तव भी कॉमेडी के मामले में बेहद प्रसिद्ध है, क्योंकि वह भी कई शो में कॉमेडी का रोल निभा चुके है | कपिल शर्मा और राजू श्री वास्तव के शो को देखने के लिए लोगों को बेसब्री से इन्तजार रहता है | वैसे आप भी इनकी तरह एक  अच्छे कॉमेडियन बन सकते है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत और कुछ स्टेपों  के बारे में जानकारी प्राप्त करने की आवश्यकता है, जिसके बाद आप भी एक सफल और मशहूर कॉमेडियन बन सकते है | 

कॉमेडियन बनने के लिए कुछ आसान स्टेप (Comedian for naormal step ) 

घर के लोगों को हंसाने का प्रयास करें ( Try to make the people of the house laugh )

यदि आप किसी शो में जाकर कॉमेडी करके एक बड़ा कॉमेडियन बनना चाहते है, तो इसके लिए आपको अपने घर पर रहकर अपने घर वालों के सामने अक्सर प्रयास करते रहना चाहिए और साथ ही अपने घर वालों को अपनी कॉमेडी से अधिक से अधिक हंसाने का प्रयास करते रहना चाहिए | ऐसा करने से आप बहुत जल्द अपने सामने वाले व्यक्ति को हंसाने में कामयाब हो सकते है |  

आईने के सामने प्रैक्टिस करें (Try in front of the mirror ) 

एक मशहूर और सफल कॉमेडियन बनने के लिए आप अपने आईने के सामने भी प्रतिदिन खड़े होकर प्रैक्टिस कर सकते है | ऐसा करने से आपको इस बात की जानकारी हो जायेगी, कि आप कॉमेडी करना पसंद कर रहे है या फिर आप कॉमेडी करते समय एक जोकर की तरह फील कर रहे है | इसलिए यदि आप भी कपिल शर्मा, राजू श्री वास्तव की तरह देश भर में अपना नाम रोशन करना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले कॉमेडी के लिए अपने आपको तैयार करना होगा, जिसके लिए आप इसकी प्रैक्टिस अपने घर पर रहकर मिरर के सामने खड़े होकर कर सकते है | 

यूट्यूब का इस्तेमाल करें ( Use youtube ) 

यदि आप भी एक बड़े और मशहूर कॉमेडियन बनने का सपना देख रहे है, तो इसके लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल करके भी अपना सपना पूरा कर सकते है, क्योंकि आप अपने घर पर रहकर या फिर बाहर कही दोस्तों के साथ रहकर कॉमेडी करते हुए वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है, जिससे आपकी प्रतिदिन प्रैक्टिस भी हो जायेगी और साथ ही में आपको इस बात की भी जानकारी हो जायेगी, कि आपके कॉमेडी करने वाले वीडियो लोगों द्वारा कितना पसंद किये जा रहे है | इसके बाद यदि आपको अधिक लाइक और कमेंट प्राप्त होते है, तो इससे आप विचार कर सकते है, कि आप एक अच्छे और मशहूर कॉमेडियन बनकर अपना करियर बना सकते है | 

एक्टर कैसे बने

अपने आस-पास शो का आयोजन करे (Organize shows near you ) 

अच्छी कॉमेडी का प्रयास कर लेने के बाद आप अपने आस-पास के क्षेत्रो, गलियों में कॉमेडी शो का आयोजन करें | यदि आप इस तरह के रास्ते अपनाते है, तो आप बहुत ही कम समय में एक बेहतरीन कॉमेडियन बनने में सफलता प्राप्त कर सकते है, क्योंकि ऐसा करने से आपको प्रतिदिन अभ्यास के साथ – साथ अधिक पब्लिक के सामने कॉमेडी करने का भी अभ्यास हो जाएगा |  

टिक टॉक वीडियो बनाये (Make Tik Tok video )

आप देखते होंगे कि वर्तमान समय में देश में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे, जो टिक टॉक या instragraam पर अपने वीडियो अपलोड नहीं करते होंगे | इसलिए जब भी आप कॉमेडी करने का प्रयास करते है, तो आप अपने वीडियो बनाकर tik tok या instragram पर अपलोड कर सकते है, जिससे आपको अधिक से अधिक लाइक और कमेन्ट मिल सकते है और इस तरह से आप मशहूर कॉमेडियन भी बन सकते है |  

कॉमेडियन बनने के लिए कोर्स  ( Course to become a comedian ) 

एक बड़ा और मशहूर कॉमेडियन बनने के लिए आपको 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है | इसके अलावा आपके अन्दर एक कॉमेडी करने का अलग से हुनर होना चाहिए, जिससे आप पूरी पब्लिक के सामने कॉमेडी कर सके | 

एक कॉमेडियन की सैलरी कितनी होती है ( What is the salary of a comedian)? 

एक कॉमेडियन बनने वाले व्यक्ति की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती है, क्योंकि उनकी सैलरी उनके बेहतरीन शो पर निर्भर करती है | एक कॉमेडियन अपने शो में जितनी अच्छी कॉमेडी करके लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, उसकी कमाई भी उतनी ही अधिक होती है | जैसे अभी तक कपिल शर्मा शो ने 30 – 40 करोड़ के बीच कमाई की है | इसी तरह आप भी एक मशहूर कॉमेडियन बनने में सफलता प्राप्त कर सकते है |  

Hacker Kaise Bane?