कॉल डिटेल कैसे निकाले: किसी भी नंबर का Call Details Kaise Nikale

कभी कभी किसी कारणवश हमे अपने या किसी आने फैमिली मेंबर की कॉल डिटेल्स निकालनी पड़ जाती है। लेकिन हमे ज्यादा जानकारी न होने के कारण किसी मोबाइल की दूकान पर जाकर कॉल हिस्ट्री निकालनी पड़ती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे। जिसके द्वारा आप अपने घर बैठे किसी भी व्यक्ति के मोबाइल की कॉल डिटेल्स चेक कर सकेंगे।

कॉल डिटेल्स निकालने के बहुत से ऐसे तरीके है जिसके माध्यम से आप किसी भी नंबर का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।लेकिन वह नंबर आपके पास होना चाहिए, अन्यथा आपको उस नंबर पर प्राप्त ओटीपी की आवश्यकता होती है। इसलिए आज हम आपको पाने आर्टिकल के माध्यम से Online Call Details, किसी भी नंबर का Call Details Kaise Nikale की पूरी जानकारी बताएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Call Details Kaise Nikale

Name of the ArticleCall Details Kaise Nikale
Which OperatorAny Operator
Type of UpdateLatest
RequirementOnly App
App Downloadclick here

JIO Call Details Kaise Nikale?

अगर आप Jio यूजर है, तो आप फ्री में jio Call details आसानी से निकाल सकते है। आपको यहां कोई चार्ज देने की जरूरत नही है। आप निम्नलिखित स्टेप्स के माध्यम से JIO नंबर की कॉल डिटेल निकल सकते है –

  • सबसे पहले आपको Playstore या Google से My jio app को इंस्टॉल कर लेना है।
  • उसके बाद यहां अपने Jio नंबर से Login कर लेना है।
  • अब आपको यहां Current plan और Data Balance का ऑप्शन मिलेगा। यहां आपको Data balance के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको सबसे ऊपर Call के ऑप्शन पर क्लिक देना है।
  • अब आपके सामने Randomly 3 days का कॉल डिटेल आ जायेगा।
  • 1 महीने का कॉल डिटेल निका लने के लिए आपको Call सेक्शन में सबसे नीचे चले आना है, वहां आपको Do you want to view detailed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आप 1 month से नीचे Date सेलेक्ट करके View statement पर क्लिक कर Submit कर दे।

  इस प्रकार आप आसानी से किसी भी जिओ के नंबर की कॉल डिटेल्स चेक कर सकते है।

Airtel Number Ka Call Details Kaise Nikale?

एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले अपने फोन से Message बॉक्स में जाए|
  • राइट मैसेज बॉक्स में लिखें (In Capital)-EPREBILL<SPACE>MONTH<EMAIL> तथा इसे  121 परअपने एयरटेल नंबर से Send करे।
  • मैसेज भेजने के बाद आपके द्वारा दिया गया ईमेल आईडी पर आप की कॉल डिटेल को भेज दिया जाता है| तथा कॉल डिटेल का पीडीएफ खोलने के लिए आपके एयरटेल नंबर पर पासवर्ड भेजा जाता है|
  • जिसे आप Download Call Details कॉल कीजिए, तो आपसे पासवर्ड में आएगा जिसमें प्राप्त ऐसे में बताए गए पासवर्ड को डालें।
  • इस प्रकार से आप एयरटेल नंबर का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।

बिना ओटीपी के कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

  • ओटीपी के बिना ही कॉल डिटेल्स निकलने के लिए आपको सबसे पहले  E2PDF ऐप को डाउनलोड करें|
  • App इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर PDF BACKUP के नीचे Click to Continue पर क्लिक करें|
  • इसके बाद General Call Log पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप जितने दिन का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तिथि को चुने|
  • Note- अधिक से अधिक आप पिछले 6 महीने तक का कॉल डिटेल निकाल सकते हैं लेकिन एक बार में सिर्फ 30 दिन का ही क्वालिटी निकाल सकते हैं|
  • इसके नीचे Filename लिखें| यानी कि आप इस नाम से फाइल सेव करना चाहते हैं नाम डालें|

इसके बाद EXPORT TO PDF पर क्लिक करें,जैसे ही आप Export to Pdf पर क्लिक कीजिएगा तो आपके फोन में कॉल डिटेल्स डाउनलोड हो जाएगा|