दुनिया में बढ़ती हुई तकनीकों के कारण आज मनुष्य नें लगभग हर क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है | हमें दिन-प्रतिदिन कुछ न कुछ नया देखनें को मिलता है, परन्तु यदि हम सुरक्षा की बात करे, तो विज्ञान की प्रगति से सुरक्षा के साधनों में भी काफी वृद्धि हुई है | जिसमें से एक साधन बायोमेट्रिक मशीन है, हालाँकि बायोमेट्रिक मशीन को लेकर अधिकांश लोगो को कुछ विशेष जानकारी नही होती है |

दरअसल सुरक्षा की दृष्टिकोण से बायोमेट्रिक तकनीक बहुत ही कारगर साबित हो रही है | यही कारण है, कि सरकारी विभागों में उपस्थिति दर्ज करने से लेकर निजी संस्थाओं में बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग किया जा है | बायोमेट्रिक मशीन क्या है, इसके बारें में आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको बायोमेट्रिक मशीन का Price और इसके उपयोग के बारें में पूरी जानकारी दी जा रही है |
पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें
बायोमेट्रिक मशीन क्या है (Biometric Machine in Hindi)
बायोमेट्रिक प्रणाली विज्ञान की देन है, इसे हिंदी भाषा में जैवमिति कहते हैं | दरअसल बायोमेट्रिक शब्द का निर्माण दो यूनानी भाषा के शब्द बायोस और मेट्रोन से मिलकर हुआ है | जिसमें बायोस का मतलब लाइफ अर्थात जीवन से सम्बंधित और मैट्रोस का मतलब मेजरमेंट अर्थात मापनें से है | इस तकनीक में किसी व्यक्ति को आईडेंटिफाई अर्थात पहचान के लिए उसके बायोलॉजिकल आंकडों जैसे उनकी आवाज, अंगूठे, अंगुलियों के निशान, आँखों का रेटिना आदि का उपयोग किया जाता है |
बायोमेट्रिक प्रणाली एक ऐसी तकनीक है, जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके भौतिक संरचना के अंतर्गत फेस, रेटिना, फिंगरप्रिंट या आवाज़ आदि से की जाती है| सबसे बड़ी बात यह है, कि प्रत्येक व्यक्ति की भौतिक संरचना अर्थात बायोमेट्रिक डिटेल्स अलग-अलग होती है, जो उस व्यक्ति को यूनिक बनाता है, और इस और इस डिटेल को कोई हैक या चोरी भी नहीं कर सकता है |
बायोमेट्रिक मशीन कार्य कैसे करती है (How Does Biometric Machine Work)
बायोमेट्रिक मशीन (Biometric Machine) अपना कार्य कुल तीन स्टेप्स (3 Steps) में करती है | इसमें सबसे पहले किसी व्यक्ति का बायोमेट्रिक डिवाइस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस होता है, इसके अंतर्गत उस व्यक्ति के हथेली, अंगूठे या उँगलियों की इमेज के साथ-साथ उनका नाम और उससे सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज की जाती है | इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैनर इमेज को यूनिक कोड में परिवर्तित कर कंप्यूटर में स्टोर कर दिया जाता है |
अगले प्रोसेस में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की सहायता से उँगलियों और उनकी रेखाओं से एक पैटर्न तैयार किया जाता है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का अपना अलग-अलग न्यूमेरिक कोड बन जाता है। जैसे ही कोई व्यक्ति स्कैनर पर अपनी ऊँगली या अंगूठा लगाता है, तो बायोमेट्रिक मशीन उस ऊँगली और उनकी रेखाओं को स्कैन करती है, और फिंगरप्रिंट के न्यूमेरिक कोड को कंप्यूटर में फीड न्यूमेरिक कोड से मैच करती है, जैसे ही मैचिंग प्रक्रिया पूरी हो जाती है, वैसे ही उस व्यक्ति की उपस्थिति दर्ज अर्थात रजिस्टर हो जाती है |
आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें
बायोमेट्रिक मशीन के प्रकार (Types Of Biometric Machine)
बायोमेंट्रिक मशीन से विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में उपस्थिति दर्ज करने के अलावा अन्य कई प्रकार के कार्यों में किया जाता है, उपयोग के आधार पर बायोमेट्रिक मशीन कई प्रकार की होती है-
1. फेस स्कैनर (Face Scanner)
इस प्रकार की बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग किसी भी व्यक्ति के फेस अर्थात चेहरे को स्कैन करनें में किया जाता है | चेहरे को स्कैन करनें के पश्चात यह मशीन फेस की डिजिटल इमेज अर्थात उनके आंखों के बीच की गैपिंग, नाक और मुंह आदि क्रिएट करती है, जिससे उस व्यक्ति की पहचान की जाती है | इस मशीन में कंप्यूटर के साथ एक वेब कैमरा अटेच किया जाता है |
2. फिंगरप्रिंट स्केनर (Fingerprint Scanner)
फिंगरप्रिंट स्कैनर एक ऐसी बायोमेट्रिक मशीन है, जो उस व्यक्ति के हाथ की उँगलियों में बनी लाइनों को स्कैन करनें का कार्य करता है| यह डिवाइस स्कैन करनें के बाद उन्हें एक यूनिक कोड में परिवर्तित करनें के बाद उन्हें अपनें डेटाबेस में स्टोर कर लेती है | फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस में आपको हाई लेवल की एक्यूरेसी देखने को मिलेगी।
3. आईरिस स्कैनर (Iris Scanner)
आईरिस स्कैनर डिवाइस व्यक्ति की आंखों के रेटिना की रेखाओं और रंगों के पैटर्न को स्कैन कर अपनें डेटाबेस में स्टोर करता है | यह मशीन सिर्फ उस व्यक्ति की आखों को स्कैन कर वेरीफाई करती है, बल्कि उनके फेस को नहीं | वर्तमान में नई मशीनों में बायोमेट्रिक डिवाइस रेटिना को दूर से ही स्कैन कर लेती है |
4. वॉइस स्कैनर (Voice Scanner)
प्रत्येक व्यक्ति के बोलनें अर्थात का बोलते समय उनके मुंह चलाने का तरीका और उनकी आवाज अलग-अलग होती है | वॉइस स्कैनर डिवाइस इसी आधार पर कार्य करती है, इस डिवाइस में आपको कुछ शब्द बोलनें होते है, और बोलते समय यह डिवाइस आपकी आवाज़ को रिकॉर्ड कर अपनें डेटाबेस में कलेक्ट कर लेती है | वॉइस स्कैनर डिवाइस स्टोर डाटा को एक साउंड स्पेक्ट्रम (Spectrum) में कन्वर्ट कर वॉइस फ्रीक्वेंसी को हॉरीजॉन्टल और वर्टीकल (Horizontal & Vertical) ग्राफ में दिखाता है।
5. हैण्ड स्कैनर (Hand Scanner)
हैण्ड स्कैनर डिवाइस द्वारा किसी व्यक्ति की पहचान उसके हाथ से की जा सकती है, क्योंकि प्रत्यके व्यक्ति के हाथ की नसों अर्थात वेंस का पैटर्न यूनिक होता है | यह मशीन पहचान के लिए इन्फ्रारेड लाइट (infrared light) द्वारा वेंस के पैटर्न को स्कैन करने के लिए खून के बहाव को भी स्कैन करती है |
बायोमेट्रिक मशीन की कीमत (Biometric Machine Price)
दरअसल बायोमेट्रिक मशीन उपयोग के आधार पर अलग-अलग होती है, और प्रत्येक बायोमेट्रिक की कीमत उसकी वर्क कैपेसिटी, ब्रांड और कंपनी पर निर्भर करती है | यदि आप बायोमेट्रिक मशीन ऑनलाइन माध्यम से खरीदते है, तो ऑफर के साथ काफी कम कीमत में खरीद सकते है | यदि आप ऑनलाइन माध्यम से खरीदते है, तो उसकी कीमत अलग – अलग मशीन के अनुसार है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है:-

बायोमेट्रिक मशीन के उपयोग (Use of Biometric Machine)
सुरक्षा की दृष्टि से आज बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है | इसका सबसे अधिक उपयोग सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, बैंकों आदि में उपस्थिति दर्ज करनें में किया जा रहा है | भारत में आधार कार्ड बनाने के लिए भी इस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह तकनीक कितनी कारगर सिद्ध हुई है |
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में इंडियन रेलवे नें बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च किया है | इस मशीन की सहायता से जनरल अर्थात सामान्य कोच में यात्रियों को चढ़ते वक्त भारी भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा | इस टोकन मशीन से प्रत्येक यात्री के लिए एक टोकन जनरेट होगा और उसी टोकन के अनुसार सभी यात्री बारी-बारी से ट्रेन में चढ़ेंगे |
सबसे खास बात यह है, कि बिहार पंचायत चुनाव में भी मतदान केन्द्रों पर पहुंचनें वाले मतदाताओं का सत्यापन बायोमेट्रिक तरीके से किया जायेगा| मतदाता के मतदान करनें से पहले टेबलेट पर अंगूठें का निशान लिया जायेगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि मतदाता पहली बार मतदान करनें आया है, इससे फेक मतदान पर रोक लगेगी |