UP FPO Shakti Portal 2024: FPO शक्ति पोर्टल @ upfposhakti.com Login

हमारे देश में कभी – कभी ऐसा होता है, कि सरकार की ओर से प्रारम्भ की जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ अधिकतर बड़े किसान नागरिक ही प्राप्त करते रहते है | इसी कारण अधिकतर ऐसा होता है, कि देश के सभी छोटे किसान सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं का लाभ  प्राप्त करने से वंचित रह जाते है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानो के लिए लगातार कई योजनाओं का प्रारम्भ किया जा रहा है | इसी तरह अभी कुछ समय पश्चात् यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल योजना 2024 का प्रारम्भ किया गया है |

UP FPO Shakti Portal Kya Hai

इस योजना के तहत देश के छोटे – बड़े सभी किसान नागरिकों को शामिल किया जाएगा | सरकार द्वारा आरम्भ की जाने वाली यह एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से देश के सभी किसान नागरिक खेती से सम्बंधित हर प्रकार के बीज, सुविधा के अलावा खेती से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी भी आसानी से प्राप्त कर सकते है | इसलिए यदि आप भी इस योजना के विषय में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल योजना 2024 क्या है | UP FPO Shakti Portal Online Registration, upfposhakti.com Login करने से लेकर हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है | 

यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल योजना 2024 क्या है

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल योजना के माध्यम से प्रमुख रूप से किसान नागरिकों को कृषि उत्पादन कार्यों में सहायता प्रदान की जायेगी  | यह संगठन का एक प्रकार का समूह है, जो देश के सभी किसान नागरिकों को कृषि से सम्बंधित अनेकों प्रकार की जानकारियाँ उपलब्ध कराने का काम करेगा | इसके साथ ही इस  संगठन से किसानो को कृषि से जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियों को चलाने के लिए भी सुझाव प्राप्त हो जायेंगे | जिससे किसानो को खेती करने में सहायता प्राप्त होगी | 

वहीं इस योजना का प्रारम्भ हो जाने के बाद इस योजना को आगे बढ़ाने और किसानो की मदद करने के लिए आने वाले 5 सालों के अंतर्गत एफपीओ संगठन पर 5000 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने का फैसला किया गया है , जिससे किसानो को पूर्ण रूप से मदद प्रदान की जायेगी | अब इस योजना के तहत सरकार की ओर से किसानो की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए 10,000 नए किसान उत्पादक संगठन बनाने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है | इन संगठनों को एक कंपनी के बराबर सभी लाभों की सुविधा प्रदान की जायेगी | 

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल योजना के अंतर्गत शामिल होने वाले सभी किसानो को उनकी खेती की उपज का बाजार प्रदान किया जाएगा, जहाँ वह अपने खाद्य पदार्थों को आसानी से बेच सकेंगे | इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से किसानो को खाद, बीज, दवाइयां और कृषि उपकरण आदि की खरीद करने पर भी लाभ प्राप्त होगा, लेकिन इस योजन में शामिल होने के लिए  किसानो को यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को संपन्न करना होगा | 

Key Highlights Of UP FPO Shakti Portal 2024

पोर्टल का नामUP FPO Shakti Portal Kya Hai
किस ने लांच कियाउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के किसान
उद्देश्यएफपीओ को पंजीकृत करने
आधिकारिक वेबसाइटयह क्लिक करे
साल2024
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल का उद्देश्य ( Objective UP FPO Shakti Portal ) 

UP FPO Shakti Portal Kya Hai का प्रारम्भ करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के सभी छोटे-बड़े किसान नागरिकों को पूर्ण रूप से सहायता प्रदान करने का है और उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान करने का है | अब इस योजना की शुरुआत हो जाने से देश के किसी भी किसान नागरिक को किसी  भी कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे, क्योंकि वह इस योजना के अंतर्गत घर बैठे ही खेती से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है | 

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल स्टैटिसटिक्स ( UP FPO Shakti portal Statistics ) 

एफपीओ528
कुल किसान216876
कुल भूमि164825
फॉर्म मशीनरी बैंक4
भंडारण केंद्र7
बीज प्रसंस्करण इकाई28

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल के लाभ तथा विशेषताएं (Benefits and Features of UP FPO Shakti portal) 

  • UP FPO Shakti Portal Kya Hai किसान उत्पादक संगठन का भी नाम दिया गया है | इसलिए इस योजना को लेकर किसानो को भ्रमित होने की आवश्कता नही है | 
  • इस संगठन के माध्यम से कृषि उत्पादन कार्यों में किसान नागरिकों को हर तरह की सहायता प्राप्त होगी | 
  • इस योजन के जरिये  कृषि से जुड़ी व्यवसाइक गतिविधियों को भी जारी रखने का प्रयास किया जाएगा | 
  • यह योजना प्रमुख रूप से कंपनी एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड की जाती है |
  • अब इस योजना के अंतर्गत किसानो को 5 सालों तक लाभ प्रदान करने के लिए 10000 किसान उत्पादक संगठन का गठन करने का फैसला किया गया है | 
  • सरकार की ओर से तैयार किये जाने वाले इन संगठनों के लिए 5000 करोड रुपए की राशि खर्च किये जाने का फैसला किया गया है | 
  • इन संगठनों को एक कंपनी में प्राप्त होने वाले सभी लाभों की सुविधा प्रदान की जायेगी | 

किसान सुविधा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक लघु एवं सीमांत किसान का समूह होना चाहिए।
  • आधार कार्ड |
  • आय प्रमाण पत्र |
  • आयु का प्रमाण |
  • मोबाइल नंबर आदि |
  • निवास प्रमाण पत्र |
  • बैंक खाता विवरण |
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि |

यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया (UP FPO Shakti Portal Online Registration process) 

  • यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए किसान नागरिक सबसे पहले यूपी एफपीओ शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | 
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा | 
  • फिर आप इस पेज पर साइन अप करें के विकल्प पर क्लिक कर दें | 
  • इसके बाद आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, जिसमे आप मांगी गई पूरी जानकारी जैसे – एसपीओ का नाम, ब्लॉक, जनपद, पंजीकरण की तिथि, पंजीकरण संख्या, पिनकोड, दूरभाष संख्या, ईमेल आईडी, एफपीओ कार्यालय का पता, उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड, बैंक खाता विवरण आदि  दर्ज कर दें | 
  • फिर आप अपना पंजीकरण प्रमाण पत्र अपलोड कर लें | 
  • इसके बाद आप डिक्लेरेशन के ऑप्शन पर टिक कर दें | 
  • फिर आप साइन अप करें के विकल्प पर क्लिक कर दें | 
  • इसके बाद आप आसानी पूर्वक यूपी एफपीओ शक्ति पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न कर सकते है | 

PM Kisan e KYC Kaise Kare