यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना | Online Registration

सरकार द्वारा लगातार नई – नई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से देश के लोगों को अनेकों प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है | इसी तरह अब देश के सभी किसानो के लिए यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का प्रारम्भ किया गया है | सरकार द्वारा प्रारम्भ की जाने वाली इस योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानो को कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जाएगी। यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के तहत प्रदेश के सभी किसान नागरिकों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 50% छूट की सुविधा मुहैया कराई जायेगी |

ऐसा करने से किसानो को कृषि यंत्र खरीदने पर अधिक राहत प्राप्त हो जायेगी और वह अच्छे से खेतों में खाद्य पदार्थों का उत्पादन कर सकेंगे | इसलिए यदि आप भी एक किसान है और आपको भी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी है, तो आपको इस पोस्ट में यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना क्या है | Krishi Yantra Subsidy Online Registration Subsidy इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है, जिसे पढ़कर आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है |  

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना क्या है (What is UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 2024 ) ?

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2024 के आरम्भ हो जाने से प्रदेश के सभी किसानो को उनके खेती करने में सहायता प्रदान की जायेगी | इस योजना के माध्यम से किसानो को उचित मूल्य दर पर कृषि उपकरण खरीदने का लाभ प्रदान किया जाएगा | सरकार द्वारा प्रारम्भ की जाने वाली इस योजना से किसान नागरिक कृषि में आधुनिकी यंत्रों का प्रयोग का इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही उन्हें समय की अधिक बचत भी होगी, क्योंकि अब वह इस योजना में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करके कृषि यंत्रों की खरीद आसानी पूर्वक कर सकते है |

इसके आलावा इस योजना से किसान नागरिकों को उनके कृषि उत्पादन में व्रद्धि होगी | इसलिए प्रदेश के सभी किसान नागरिक जल्द से जल्द इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू कर सकते है और इस योजना में शामिल हो सकते है | 

सब्सिडी यूपी कृषि उपकरण योजना 2024 (Subsidy UP Krishi Yantra Yojana 2024 ) 

आर्टिकलयूपी कृषि उपकरण योजना 2024
योजनाUP Krishi Yantra Subsidy Yojana
विभागकृषि विभाग उत्तर प्रदेश |
पोर्टलपारदर्शी किसान सेवा पोर्टल |
वर्ष2024
राज्यउत्तर प्रदेश |
लाभार्थीराज्य के किसान नागरिक |
उद्देश्यकिसानों को उपकरणों की खरीद करने पर सब्सिडी प्रदान करना |
लाभकृषि यंत्रों की खरीद में किसान नागरिकों को 50% तक सब्सिडी |
पंजीकरणऑनलाइन
यंत्र हेतु टोकन बुकिंगऑनलाइन उपलब्ध है।
आधिकारिक वेबसाइटupagriculture.com

किसान सुविधा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के अंतर्गत उपलब्ध यंत्र (Equipment available under the UP Krishi Yantra Subsidy Yojana ) 

इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसान नागरिकों को कृषि उपकरणों के लिए अनेकों कृषि यंत्रों को योजना के अंतर्गत शामिल किया है, जिनकी जानकारी आपको नीचे दी गई है | आप इस योजन के माध्यम से कृषि उत्पादन के लिए इन यंत्रों को प्रयोग में ला सकते है | 

  • हेरो
  • कल्टीवेटर
  • मिनी राइस मिल
  • पावर टिलर
  • लेजर लैंड लेवलर
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर
  • पावर चैफ कटर
  • ट्रैक्टर माउंडेड स्प्रेयर
  • डिस्क प्लाऊ
  • आयल मिल विद फ़िल्टर प्रेस
  • रोटावेपर
  • स्ट्रा रीपर
  • पैकिंग मशीन
  • आलू खुदाई मशीन
  • कस्टम हायरिंग सेंटर आदि।

कृषि यंत्र प्राप्त करने के लिए अनुदान राशि का विवरण (Details of grant amount for getting Krishi Yantra ) 

क्र संख्या50% सब्सिडी हेतु यंत्र40% हेतु अनुदान यंत्र25% हेतु अनुदान यंत्र
1स्प्रिंकल सेट-तय मूल्य का 50% जिसका अधिकतम मूल्य 75 हजार रूपए से कम है।
बुंदेलखंड क्षेत्र में इस उपकरण हेतु 90% अनुदान है।
पावर टिलर (8 H .P या उससे अधिक )-निर्धारित किये मूल्य का 40% एवं जिसकी अधिकतम राशि 45 हजार रूपए से कम है।एरो ब्लास्टर स्प्रेयर– निर्धारित किये गए मूल्य का 25% जिसकी अधिकतम राशि 25 हजार रूपए से कम हो।
2लेजर लैंड लेवलर– निर्धारित किये गए मूल्य का 50% या अधिकतम राशि 50 हजार रुपये से जो भी कम हो।शुगर केन कटर प्लांटर ,रीपर जीरो टिल सीड ड्रिल ,बाइंडर -निर्धारित की गयी राशि का 40% जिसकी अधिकतम राशि 20 हजार रूपए से कम हो।ट्रैक्टर (40 H .P तक )
निर्धारित की गयी राशि का 25% से कम जिसकी अधिकतम राशि 45 हजार रूपए से कम है।
3रोटावेटर -निर्धारित किये गए मूल्य का 50% अधिकतम राशि 30 हजार रूपए से कमपावर थ्रेशर-निर्धारित की गयी राशि का 25% जिसकी अधिकतम राशि 12 हजार रूपए से कम है।
4जीरोटिल सीडड्रिल ,मल्टीक्राफ्ट थ्रेशर फेरो प्लांटर , सीडड्रिल-निर्धारित किये गए मूल्य का 50% जिसकी अधिकतम राशि 15 हजार रूपए से कम हो।ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर– निर्धारित मूल्य का 25% एवं जो अधिकतम 4 हजार रुपये से कम हो।
5पम्प सेट-निर्धारित राशि का 50% जिसकी अधिकतम राशि 10 हजार रूपए से कम हो।विनोइंग फैन चेफ कटर-तय किये मूल्य के 25% अधिकतम राशि 2 हजार रूपए से कम हो।
6फुट स्प्रेयर ,नैपसैक स्प्रेयर ,पावर स्प्रेयर -निर्धारित राशि का 50% जिसकी अधिकतम राशि 3 हजार रूपए से कम है।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का उद्देश्य

UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को कृषि उपकरण की खरीद पर सब्सिडी मुहैया करवाना है जिससे कि किसान आधुनिक तरीके से खेती कर सकें। इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती करने में भी आसानी होगी एवं उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। अब प्रदेश के किसानों को पारंपरिक तरीके से खेती करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि उनको कृषि उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह योजना खेती की गुणवत्ता को सुधारने में भी कारगर साबित होगी।

यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लाभ (Benefits of UP Krishi Yantra Subsidy Yojana 

  • कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के माध्यम से किसान नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद  कृषि उत्पादन के लिए अनेकों यंत्रो को उपलब्ध कर सकते है | 
  • कृषि उपकरण सब्सिडी योजना का लाभ प्रमुख रूप से लघु और सीमान्त एवं निम्न श्रेणी से संबंधी सभी किसानो को प्रदान किया जाएगा |  
  • योजना के तहत सभी किसान नागरिकों को यंत्रों की खरीद पर लगभग 25% से लेकर 50% तक सब्सिडी की सुविधा प्राप्त होगी | 
  • नागरिक अपने खेती उत्पादन के लिए अपने समयानुसार यंत्रों को खरीद सकते है | 
  • योजना के माध्यम से कृषि उपकरणों की खरीद के लिए किसानो को एक टोकन प्रदान किया जाएगा, जिसके बाद इस टोकन के आधार पर किसानो को यंत्रों की सुविधा प्रदान कर दी जायेगी | 
  • प्राप्त करने के लिये प्रातः 9:00 बजे से वेबसाइड ओपन कर दी जायेगी | 

कृषि उपकरण योजना की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

  Krishi Yantra Subsidy Online Registration Subsidy

  • कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको  पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा | 
  • बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान करने के लिए टोकन निकालें का विकल्प दिखेगा, जिपर आपको क्लिक करना होगा |   
  • आपके सामने एक दूसरा होम पेज खुलकर आयेगा, जिसमें आपको यंत्रो के लिए टोकन जनरेट करे का विकल्प दिखेगा, जहाँ पर आपको क्लिक करना होगा |
  • बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसपर कृषि यन्त्र के लिए टोकन फॉर्म खुलकर आ जाएगा | 
  • आपको इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियाँ जैसे – जनपद का नाम ,पंजीकरण संख्या का विकल्प एवं पंजीकरण संख्या दर्ज करना होगा |
  • बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • किसान नागरिक अपने अनुसार यंत्र खरीदने के लिए यंत्र चुने के विकल्प में कृषि उपकरण को सेलेक्ट  कर लें | 
  • बाद आपको अगले पेज पर आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | 
  • आप अगले पेज में टोकन जनरेट करने के लिए अपने मोबाइल संख्या को दर्ज कर दें | 
  • बाद यदि आपकी टोकन प्रक्रिया संपन्न हो जाती है, तो आपके द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सन्देश भेजकर जानकारी प्रदान कर दी जायेगी | 
  • सन्देश प्राप्त हो जाने के बाद आवेदक के द्वारा किये गए टोकन की बुकिंग को स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी |
  • बाद किसान नागरिक की यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना ऑनलाइन टोकन बुक करने की  संपन्न हो जायेगी | 

यंत्र हेतु टोकन जनरेट करने की प्रक्रिया

  • आपको पारदर्शी किसान सेवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “यंत्र हेतु टोकन जनरेट करें” के विकल्प पर करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • इस पेज पर आपको अपने “जनपद तथा पंजीकरण संख्या” के विकल्प का चयन करना होगा, और अपनी संख्या को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको “खोजे” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको “जनरेट” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।इस प्रकार आपका टोकन जनरेट हो जाएगा।

PM Kisan e KYC Kaise Kare 

UP Krishi Yantra Subsidy Yojana हेल्पलाइन नंबर

  • 07554935001
  • 8109929355
  • dbtsupport@crispindia.com