PM Awas Yojana Beneficiary List 2024: पीएम आवास लाभार्थी सूची कैसे देखें

PM Awas Yojana Beneficiary List: भारत में रहने वाले जिन शहरी तथा ग्रामीण लोगों पक्के मकान बनाने ने पक्का घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया था। तो उन आवेदनकर्ताओ को बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थियों के लिए Pm Awas Yojana List 2024 को जारी कर दिया गया है। भारत के ऐसे निवासी जिन्होंने PMAY Yojana के अंतर्गत आवेदन किया है वह आसानी से पीएमएवाई सूची में अपना नाम खोज सकता है। तो आज हम आपको बताएंगे की आप पीएम आवास लाभार्थी सूची 2024 में अपना नाम कैसे चेक कर सकते है। इस लिस्ट को देखने के लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Rhreporting nic in new list

PM Awas Yojana List 2024 – Highlights

लेख का नामपीएम आवास योजना लाभार्थी सूची 2024
योजना शुरुकर्ताकेंद्र सरकार
उद्देश्यभारत के गरीब परिवारों को पक्के घर प्रदान करना
PMAY योजना शुरू होने की तिथिजून 2015
पीएम आवास स्टेटसएक्टिव
विभाग का नामभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
लेख का नामआवास योजना लिस्ट 2024
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकरिक वेबसाइट https;//pmayg.nic.in/

PM Awas Yojana List 2024 में आने वाले राज्य और शहर

  • निम्नलिखित राज्य हैं जिनमें सरकार शामिल है। शहर / शहरों की पहचान की है और योजना के तहत रखे जाने का निर्माण शुरू किया है-
  • छत्तीसगढ़ – 1000 शहर / कस्बे
  • राजस्थान
  • हरियाणा, 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
  • गुजरात, 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
  • उड़ीसा, 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
  • महाराष्ट्र, 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
  • केरल, 52 शहरों में 9,461 घर
  • कर्नाटक, 95 शहरों में 32,656 घर
  • तमिलनाडु, 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
  • जम्मू और कश्मीर – 19 शहर / कस्बे
  • झारखंड – 15 शहर / कस्बे
  • मध्य प्रदेश – 74 शहर / कस्बे
  • उत्तराखंड, 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर

Pradhanmantri Awas Yojana Gramin Notice

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ

Scheme TypeEligibility Household Income ( Rs.)Carpet Area-Max (sqm)Interest Subsidy (%)Subsidy calculated on a max loan ofMax Subsidy (Rs.)
EWS and LIGUpto  Rs.6 lakh60 sqm6.50 %Rs. 6 lakh2.67 Lacs
MIG 1Rs. 6 lakh to Rs 12 lakh160 sqm4.00 %Rs. 9 lakh2.35 Lacs
MIG 2Rs. 12 lakh  to Rs.18 lakh200 sqm3.00 %Rs.12 lakh
2.30 Lacs

आम बजट 2024 के अनुसार, पी.एम आवास योजना का लाभ किन्हें नहीं मिलेगा

  • जिन आवेदको के पास 50,000 रुपयो वाला क्रेडिट कार्ड  होगा,
  • परिवार का कोई सदस्य  सरकारी नौकरी  करता हो,
  • घर का कोई सदस्य प्रतिमाह 10,000 रुपयो  तक कमाई करता हो,
  • जिन आवेदको के पास  ढाई एकड़ भूमि या फिर कृषि योग्य  भूमि है आदि।

PM Aawas Yojana List 2024 कैसे चेक करें

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने वाले व्यक्ति को PMAY List में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले पीएम आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक पर क्लिक करे।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने होमपेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको ऊपर के भाग में एक विकल्प “Search Beneficiary” के विकल्प पर क्लिक करें, तथा एक New Tab Open करें।
  • यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, और इसके बाद आपको सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको यह ओटीपी यहां पर दर्ज करना है।
  • ओटीपी दर्ज करते ही आपके सामने लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी।
  • यदि आपके द्वारा सब कुछ सही-सही भरा गया होगा तथा आपको केंद्र सरकार द्वारा एक लाभार्थी के रूप में स्वीकृत किया गया होगा तो आपका नाम इस सूची में सम्मिलित किया गया होगा और यदि ऐसा ना हुआ हो तो आप इस सूची आपका नाम नहीं होगा।

Conclusion

इस आर्टिकल में, हमने आप सभी शहरी क्षेत्र के बेघर परिवारो को जारी किये गये PM Awas Yojana New Beneficiary List ( Urban ) 2024  के साथ ही साथ इस लिस्ट में अपना नाम चेक करने की  पूरी विस्तृत जानकारी आपको प्रदान की ताकि आप आसानी से अपने – अपने बैनिफिशरी लिस्ट  को चेक कर सके औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Pradhan Mantri Gramin Aawas Yojana – आवास योजना के शहरी से संबंधित आंकड़े

Houses Sanctioned112.52 Lakhs
Houses Grounded80.2 Lakhs
Houses Completed48.02 Lakhs
Central Assistance Committed₹ 1.81 Lakh Crore
Central Assistance Released₹ 95777 Crore
Total Investment₹ 7.35 Lakh Crore