PM Kusum Yojana 2024 | कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

PM Kusum Yojana केंद्र सरकार के द्वारा किसानो की सहायता के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कुसुम योजना का शुभारम्भ किया है, इस योजना के अंतर्गत किसान अपनी जमींन पर ऊर्जा उपकरण और पम्प लगवा कर खेतो की सिचाई कर सकते है, इस योजना के अंतर्गत देश भर में डीजल और बिजली पम्पो को सौर ऊर्जा के द्वारा चलाया जा सकेगा तथा बिजली संकट से ग्रसित क्षेत्रो को ध्यान में रखकर यह योजना चलायी गयी है| किसान PM Kusum Yojana की सहायता से अपनी जमींन पर सोलर पैनल लगवाकर उससे उत्पन्न होने वाली बिजली का उपयोग खेतो की सिचाई करने में कर सकेंगे| आज इस पृष्ठ पर आपको PM Kusum Yojana क्या है ?” PM Kusum Yojana इस सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराएँगे |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

कुसुम योजना 2024

इस योजना के अंतर्गत किसानो को सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पम्प प्रदान करना है, केंद्र एवं राज्य सरकार इस योजना के तहत 3 करोड़ पेट्रोल तथा डीजल पम्पो को सौर ऊर्जा पम्पो में परिवर्तित करेगी तथा देश में 1.75 लाख डीजल एवं पेट्रोल पम्प को सौर पैनल से चलाने की योजना है | सरकार के द्वारा किसानो की जमींन पर सोलर पम्प लगवाने तथा सौर ऊर्जा से चलने वाले उत्पादों को चलन में लाने के लिए 50 हजार करोड़ की धनराशि निर्धारित की गयी है राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत 47 हजार करोड़ की धनराशि का योगदान करेगी तथा इतनी ही धनराशी का योगदान केंद्र सरकार भी करेगी |  

कुसुम योजना के तहत 2023 से 2024 तक 20 लाख सोलर पम्प लगाने में सहायता की जाएगी तथा सोलर पैनल लगाने के लिए  बंजर जमींन को प्रयोग में लाया जायेगा जिस पर 28000 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने में यह जमींन सक्षम है| बिजली को उपयोग में लाने के बाद बची हुयी बिजली को बिजली घर में बेच कर किसान आमदनी कर सकते है तथा किसानो की बंजर जमींन से भी आय होने लगेगी किसानो को दोनों प्रकार से फायदा मिलेगा साथ ही बैंक द्वारा लोन की धनराशि में 30% अतिरिक्त धनराशि किसानो को प्रदान की जाएगी, किसानो को सोलर पैनल लगवाने में अग्रिम लागत ही खर्च करना होगा|

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामKusum Yojana
इनके द्वारा लॉन्च की गयीवित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी के द्वारा
कैटेगरीकेंद्र सरकार योजना
उद्देश्यरियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx

PM किसान सम्मान निधि योजना

कुसुम योजना के उद्देश्य

भारत के कई ऐसे राज्य है जहाँ पानी तथा बारिश की कमी से फसले क्षतिग्रस्त हो जाती है, सूखा पड़ने से किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, किसानो की समस्याओ के कारण केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना का शुभारम्भ किया है| इस योजना का मुख्य उद्देश्य सोलर पम्प तथा सोलर पैनल लगवाकर किसानो को सिचाई में सहायता करना तथा निशुल्क बिजली उपलब्ध कराना है ताकि बिना किसी समस्या के किसान खेतो की सिचाई कर सके और बिजली के अधिक उत्पादन से बिजली बेचकर अधिक आमदनी कर सके|  

कुसुम योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश के सभी किसानो को प्राप्त होगा|
  • सरकार के द्वारा रियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराये जायेंगे|
  • इस योजना में मेगावाट के द्वारा अतिरिक्त बिजली का उत्पादन किया जायेगा जिसे किसान उपयोग में लाने के बाद बची बिजली को बेचा जा सकता है|
  • 10 लाख ग्रिड से जुड़े सिचाई पंपों का सोलराइजेशन किया जायेगा|
  • बिजली की परेशानी नहीं रहेगी सिचाई के लिए पम्प सौर ऊर्जा से चलेंगे जिससे खेती को भी बढ़ावा मिलेगा|
  • इस योजना का लाभ उन राज्यों के किसानो को मिलेगा जो सूखाग्रस्त है जहा बिजली की कमी रहती है|
  • सोलर पैनल के द्वारा 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी जिससे किसान को सिचाई करने में आसानी होगी |
  • सोलर पैनल लगाने के लिए किसानो को 60% केंद्र सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी तथा बैंक 30% ऋण प्रदान करेगी और सिर्फ किसान को 10 फीसदी धनराशि का भुगतान करना पड़ेगा |
  • कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पैनल बंजर जमींन पर लगाए जायेंगे जिससे की बंजर जमींन भी उपयोग में आ जायेगी तथा बंजर भूमि से भी किसानो को आय प्राप्त होने लगेगी |

कुसुम योजना के लाभार्थी

  • किसान
  • किसानों का समूह
  • पंचायत
  • सहकारी समितियां
  • किसान उत्पादक संगठन
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन

Kusum Yojana आवेदन शुल्क

इस योजना के अंतर्गत आवेदक को सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन करने के लिए 5000 प्रति मेगावाट तथा जीएसटी की दर से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यह भुगतान प्रबंध निर्देशक राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में किया जाएगा। आवेदन करने के लिए 0.5 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट तक के लिए आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार है।

मेगा वाटआवेदन शुल्क
0.5 मेगावाट₹ 2500+ जीएसटी
1 मेगावाट₹5000 + जीएसटी
1.5 मेगावाट₹7500+ जीएसटी
2 मेगावाट₹10000+ जीएसटी

UP Kanya Sumangala Yojana क्या है

वित्तीय संसाधनों का अनुमान

i) किसान द्वारा प्रोजेक्ट लगाने पर

सौर ऊर्जा संयंत्र की क्षमता1 मेगावाट
अनुमानित निवेश3.5 से 4.00 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट
अनुमानित वार्षिक विद्युत उत्पादन17 लाख यूनिट
अनुमानित टैरिफ₹3.14 प्रति यूनिट
कुल अनुमानित वार्षिक आय₹5300000
अनुमानित वार्षिक खर्च₹500000
अनुमानित वार्षिक लाभ₹4800000
25 वर्ष की अवधि में कुल अनुमानित आय12 करोड़ रुपया

ii) किसान द्वारा भूमि लीज पर देने पर

1 मेगावाट हेतु भूमि की आवश्यकता2 हेक्टेयर
प्रति मेगावाट विद्युत उत्पादन17 लाख यूनिट
अनुमति लीज रेंट1.70 लाख से 3.40 लाख

ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेब साइट पर जाना होगा|
  • पेज खुल कर आएगा जिस पर   पंजीकरण “Online Registration” लिखा होगा उस पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक फॉर्म खुल कर आएगा जिस पर आपको नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी सही-सही भरनी होगी |
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा|
  • सफल पंजीकरण हो जाने के बाद आपको चयनित लाभार्थियों को सौर पंप सेट की 10% लागत विभाग द्वारा दिए गए आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने के लिए जानकारी दी जाएगी|
  • कुछ दिनों के बाद सरकार के द्वारा आपके खेत  में सोलर पम्प लगा दिया जायेगा|

Kusum Yojana में आवेदन करने हेतु District Wise Direct Link

 आंध्र प्रदेशयहां क्लिक करें
 अरुणाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
 आसामयहां क्लिक करें
 बिहारयहां क्लिक करें
 छत्तीसगढ़यहां क्लिक करें
 गोवायहां क्लिक करें
 गुजरातयहां क्लिक करें
 हरियाणायहां क्लिक करें
 हिमाचल प्रदेशयहां क्लिक करें
 झारखंडयहां क्लिक करें
 कर्नाटकायहां क्लिक करें
 केरलायहां क्लिक करें
 मध्य प्रदेशयहां क्लिक करें
 महाराष्ट्रयहां क्लिक करें
 मणिपुरयहां क्लिक करें
 मेघालययहां क्लिक करें
 मिजोरमयहां क्लिक करें
 नागालैंडयहां क्लिक करें
 ओडीशायहां क्लिक करें
 पंजाबयहां क्लिक करें
 राजस्थानयहां क्लिक करें
 सिक्किमयहां क्लिक करें
 तमिल नाडुयहां क्लिक करें
 तेलंगानायहां क्लिक करें
 त्रिपुरायहां क्लिक करें
 उत्तर प्रदेशयहां क्लिक करें
 उत्तराखंडयहां क्लिक करें
 वेस्ट बंगालयहां क्लिक करें
 अंडमान एंड निकोबार आईलैंडयहां क्लिक करें
 चंडीगढ़यहां क्लिक करें
 दादर एंड नगर हवेली एंड दमन एंड दिउयहां क्लिक करें
 दिल्लीयहां क्लिक करें
 जम्मू एंड कश्मीरयहां क्लिक करें
 लद्दाखयहां क्लिक करें
 लक्षदीपयहां क्लिक करें
 पुदुचेरीयहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना