प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 2023 : ऑनलाइन आवेदन| जन औषधि केंद्र कैसे खोलें,

देश की तरफ से देश के लोगों के लिए लगातार कई योजनाओं का प्रारम्भ किया जा रहा है, जिनमें शामिल लोग हर तरह की योजनाओं का लाभ उठा सके | वहीं, हमारे देश की जनता की भलाई के लिए देश की सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का आरम्भ किया गया है | सरकार की ओर से प्रारम्भ की गई यह एक ऐसी योजना है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर बीमार व्यक्तियों को कम दामों में दवाइयां उपलब्ध कराई जायेंगी, क्योंकि अभी भी देश में ऐसे बहुत से लोग है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वह अपनी बीमारी का इलाज कराने में असमर्थ होते है |

इसी तरह समय पर दवाइयों न मिलने की वजह से कई नागरिक किसी बड़ी बीमारी का भी शिकार होते चले जाते है | इसलिये सरकार की तरफ से प्रारम्भ की जाने वाली इस योजना का लाभ देश के  प्रत्येक उस नागरिक को उठाना चाहिए, जो आर्थिक रूप से कमजोर है | इसलिए यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाने में रूचि रखते है, तो आपको इस लेख में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना क्या है | जन औषधि केंद्र कैसे खोलें | Jan Aushadhi Kendra Online Registration Hindi | मेडिसिन लिस्ट आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है | 

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 2023 (pradhanmantri aushadhi yojana )  

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना एक प्रकार से ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से देश के नागरिकों को बहुत कम दामो में दवाइयां उपलब्ध कराई जायेंगी , जिसके लिए लगभग  600   औषधि  केन्द्रों का निर्माण भी किया जा चुका है |  अब इन केन्द्रों से सम्पर्क करके लोग  आसानी पूर्वक समय रहते दवाइयों का प्रबंध कर सकते है, जिसके तहत आपको प्रत्येक दवाइयों पर 16 % कमीशन की सुविधा भी प्रदान की जायेगी | वहीं पहले इस योजना के अंर्गत केवल कुछ ही जन औषधि केंद्र  में सरकार की चुनिंदा संस्थाओं की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, लेकिन अब वर्तमान मसय में डॉक्टर, व्यवसायी, फार्मास्टिक, हॉस्पिटल, NGO आदि कोई भी जन औषधि स्टोर खोल सकता है, और सरकार की ओर से उपलब्ध दवाओं को कम दामो में बेच सकते है | 

योजना का नाम प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना केंद्र (PMBJP)
शुरू की गई  श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
विभाग  भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल्स विभाग
लॉन्च किया गया  2015 में
आधिकारिक वेबसाइट http://janaushadhi.gov.in

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्देश्य

Pradhanmantri Jan Aushadhi Kendra का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को कम मूल्य पर दवाइयां उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से जेनेरिक दवाइयां कम मूल्य पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों जितनी ही प्रभावी होंगी। अब देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक दवाइयां प्राप्त कर सकेंगे। यह योजना देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को सुधारने में कारगर साबित होगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लाभ तथा विशेषताएं ( Benefits and Features pradhanamantri jan aushadhi Kendra ) 

देश के लोगों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना की शुरुआत की गई | 

  • इस योजना के तहत देश के अधिकतर नागरिकों को जेनेरिक दवाइयां कम मूल्य पर उपलब्ध कराई जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी | 
  • इस योजना के अंतर्गत लोगों को अच्छी और ब्रांडेड दवाइयां प्रदान की जायेंगी | 
  • इस योजना को प्रारम्भ करने की योजना फार्मा एडवाइजरी फोरम द्वारा 23 अप्रैल 2008 को आयोजित बैठक में बनाई गई थी | 
  • इसके बाद इसी बैठक में देश के हर एक जिले में योजना के अंतर्गत एक आउटलेट खोलने के लिए कहा गया था | 
  • देश के 734 जिलों में इस योजना तहत केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा | 
  • इस योजना के तहत 16 मार्च  से 2022 को सरकार की ओर से फरवरी 2022 तक 8689 केंद्र खोले जाने की जानकारी प्रदान की गई थी | 
  • वर्तमान मसय में इस योजना के माध्यम से 814.21 करोड़ की बिक्री की गई है, जिससे   नागरिकों के  लगभग 4800 करोड़ रुपए की बचत के फायदे की जानकारी सामने आई है | 

जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है ( Who can open jan aushadhi Kendra ) 

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत औषधि केंद्र खोलने का अधिकार  हॉस्पिटल, चेरिटेबल ट्रस्ट, मेडिकल प्रैक्टिसनर, व्यवसायी, फार्मस्टिक, NGO तथा डॉक्टर आदि लोगों है और इसके लिए पहले व्यक्तियों को आवेदन करना होगा | इसके साथ ही इस योजना के तहत यदि विकलांग, दिव्यांग तथा ST, SC के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति जन औषधि केंद्र खोलते है, तो ऐसे लोगों के लिए सरकार की ओर से 50 हज़ार रूपये की दवाइयों का प्रबन्ध मुफ्त में किया जाएगा | 

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए पात्रता ( Eligibility to open Pradhanmantri jan aushadhi Kendra )

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदक डी फार्मा/बी फार्मा की डिग्री प्राप्त किये हो  , क्योंकि आवेदक को आवेदन करते समय इसकी डिग्री को प्रस्तुत करना आवश्यक होता है | 
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए यदि कोई एनजीओ या फिर संगठन खोलने के आवेदन करता है, तो उसके पास भी बी फार्मा या डी फार्मा डिग्री होनी चाहिए   | 
  • प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत यदि सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र  की ओपनिंग की जाती है, तो इसके लिए सरकार की तरफ से  गैर सरकारी संगठन तथा चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन को प्राथमिकता प्राप्त होगी | 

महत्वपूर्ण दस्तावेज ( Important documents)

  • इंडिविजुअल स्पेशल इंसेंटिव (Individual special incentive)
  • आधार कार्ड |
  • पैन कार्ड |
  • सर्टिफिकेट ऑफ एससी/एसटी या दिव्यांग सर्टिफिकेट |
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट |
  • इनकम टैक्स रिटर्न पिछले 2 वर्ष का |
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 माह की |
  • जीएसटी डिक्लेरेशन |
  • अंडरटेकिंग |
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन |

इंडिविजुअल  (Individual) 

  • आधार कार्ड |
  • पैन कार्ड |
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट |
  • इनकम टैक्स रिटर्न पिछले 2 वर्ष का |
  • बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 माह की |
  • जीएसटी डिक्लेरेशन |
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन |
  • इंस्टीट्यूट/एनजीओ/चैरिटेबल इंस्टिट्यूट/हॉस्पिटल आदि (Institute NGO charitable institute hospital ) 
  • नजीओ की स्थिति में दर्पण आईडी |
  • पैन कार्ड |
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट |
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट |
  • आइटीआर 2 वर्ष का |
  • 6 माह की बैंक स्टेटमेंट |
  • जीएसटी डिक्लेरेशन |
  • डिस्टेंस पॉलिसी की डिक्लेरेशन |

Pradhanmantri Jan Aushadhi Kendra के अंतर्गत एप्लीकेशन फीस

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र के साथ ₹5000 रुपए की नॉन रिफंडेबल आवेदन शुल्क जमा की जाएगी।
  • महिला उद्यमियों, दिव्यांग, एससी, एसटी और नीति आयोग द्वारा अधिसूचित महत्वकांक्षी जिलों के किसी भी उद्यमी से आवेदन शुल्क की प्राप्ति नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  • केंद्र संचालक को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने से पहले एक एग्रीमेंट साइन करना होगा।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को सरकारी दिशानिर्देशों के साथ संचालित किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के नाम से दवा लाइसेंस प्राप्त करना और दवा की दुकान चलाने के लिए अन्य अनुमति प्राप्त करने की जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
  • सभी वैधानिक आवश्यकताओं का अनुपालन करने की जिम्मेदारी भी आवेदक की होगी।
  • आवेदक परिसर का उपयोग केवल उसी उद्देश्य के लिए करेगा जिसके लिए वह आवंटित किया गया है।
  • सभी बिलिंग पीएमबीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए सॉफ्टवेयर का उपयोग करके की जाएंगी। सॉफ्टवेयर का उपयोग किए बिना किसी भी दवा को नहीं बेचा जा सकता।
  • ऑपरेटर द्वारा पीएमबीआई के उत्पादों के अलावा कोई और दवा बेचने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है

गवर्नमेंट/गवर्नमेंट नॉमिनेटेड एजेंसी( Nominated agency ) 

  • डिपार्टमेंट की डिटेल |
  • पैन कार्ड |
  • सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट |
  • फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट |
  • पिछले 2 वर्षों का आईडिया (प्राइवेट एंटिटी की स्थिति में)
  • पिछले छह माह की बैंक स्टेटमेंट प्राइवेट एनटीटी की स्थिति में |
  • जीएसटी डिक्लेरेशन |

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया (Pradhan mantra jan aushadhi Kendra online apply)

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आप  प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा | 
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा होम पेज खुलकर आ जाएगा | 
  • फिर आप रजिस्टर नाउ के विकल्प पर क्लिक कर दें | 
  • इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा | 
  • फिर आप इस फॉर्म में अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्टेट, यूजर आईडी पासवर्ड आदि जानकारी विधि पूर्वक भर दें | 
  • इसके बाद आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें | 
  • फिर इस तरह से आपका प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी | 

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया (Pradhan mantra jan aushadhi Kendra offline apply ) 

  • यदि आप इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आप सर्वप्रथम  यहां दी गई लिंक पर क्लिक कर दें | 
  • इसके बाद आप अपना फॉर्म डाउनलोड कर लें | 
  • फिर इस इस फॉर्म में पूछी गई पूरी जानकारी भर दें | 
  • इसके बाद आप अपने मांगे गये सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने फार्म से अटैच कर दें | 
  • फिर आप अपना फॉर्म अपने किसी संबंधित विभाग में जाकर जमा कर सकते है | 
  • इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जायेगी |     

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको गेट इट ऑन गूगल प्ले (एंड्रॉयड) या अवेलेबल ऑन द ऐप स्टोर (आईओएस) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड
  • अब आप को इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हेल्पलाइन नंबर(Helpline number )

  • जन औषधि योजना टोल फ्री नंबर: 1800-180-8080
  • जन औषधि मेडिसिन प्राइस लिस्ट पीडीएफ: ( Jan aushadhi medicine price list )
  • जन औषधि मेडिसिन प्राइस लिस्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक करके मेडिसिन लिस्ट की जानकारी बहुत ही आसानी पूर्वक प्राप्त कर सकते है | 
  • jan aushadhi medicine price list 2022

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है